Thursday, January 16

रुमाल में बधें 2 लाख रुपये का झांसा देकर 25 हजार रुपये ठगनें वालें आरोपी को भेजा जेल

विजेश कुमार, पचंकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 12 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच -19 इन्सपेक्टर निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा बैंक में पैसें जमा करवानें गये व्यकित से 25 हजार रुपयों की धोखाधडी के मामलें में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुड्डु कुमार पोदर पुत्र जिवेन्द्र पोडर वासी मिल्कगंज लुधियाना हाल गाँव कोडियावाँला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में शिकायतकर्ता मिथुन कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिह वासी गाव खापुर रतवारा मधेपुरा बिहार हाल किरायेदार सेक्टर 21 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.07.2021 को वह अपनें दोस्त के खातें 25 हजार रुपये जमा करवानें के लिए एस बी आई बैंक सेक्टर 10 में गया और वहां पर पैसें जमा करवानें फार्म कर खडा हो गया तभी वहां पर एक व्यकित नें कहा कि आपनें फार्म गलत भरा हुआ है फिर शिकायतकर्ता नें अपना दुसरा फार्म भरनें के लिए उसी व्यकित को कहा तभी वहा पर एक अन्य व्यकित आया औऱ कहा कि जिसनें कागज को रुमाल में बधें हुए कागज को पैसे बता कहा कि यह 2 लाख रुपये है और मैं चोरी करके लाया हुआ और आप ये 2 लाख रुपये अपनें पास रख लो । और मुझे 25 हजार रुपये दे दो । फिर वह व्यकित शिकायतकर्ता को बात बहला कर धोखे से बैंक के बाहर लाया और और कहा कि आप 25 हजार रुये दे दो और ये 2 लाख रुपये लेकर सैक्टर 20 पंचकूला की लाइटों पर ऑटो में बैठ कर चले जाओ और मैं आपके पीछे आता हूं और वहां पर यह 2 लाख रुपये को आधे-आधे बांट लेंगे फिर शिकायतकर्ता से पैसें लेकर उसके हाथ में रुमाल के साथ बँधी गड्डी को देकर ऑटो में बिठा दिया, तभी कुछ दुरी पर जाकर शिकायतकर्ता नें जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकडे मिले जब वह व्यकित वापिस  बैकं के पास आया तो वहा से वह व्यकित गायब मिलें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें दुसरे आरोपी को कल दिनांक 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को  पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लूट की वारदात में दोषियो को हुई 5-5 साल कैद

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07.09.2020 को पीडित राम पाल पुत्र कांता प्रसाद वासी,शिव नगर कालोनी ,पीर मुछल्ला नजदीक शिव मंदिर ढकौली जिला मोहाली पंजाब नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई दिनांक 06.09.2020 को अपनें दोस्त राजेश राम पुत्र महेश्वर राम के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर सेक्टर 26 पंचकूला में किसी काम से जा रहे थें और रास्त में आते वक्त बारिश होनें की वजह से घग्गर नदी के पास मटका चौंक के पास बनी झोपडी में खडे हो गये तभी वहा पर दो-तीन लडके आए चाकू की नोक पर झोपडी के अन्दर ले गये और पीडीता / शिकायतकर्ता व उसके दोस्त के पास सें कुछ पैसें मोबाईल, चांदी की चैन इत्यादि लूट करके भाग गये ।

जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर अभियोग न. 305 दिनांक 07.09.2020, धारा 392, 120 बी भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में तफतीश करते हुए दिनांक 09.09.2020 को आरोपी *शनि देव पुत्र गंगा सागर तथा शिव कुमार उर्फ किशन उर्फ पण्डित पुत्र सबनारायण वासीयान आशियाना काम्पलैक्श सेक्टर 26 पंचकूला* को गिरफ्तार करके रिमांड के दौरान वारदात में लूटे गये समान को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके उपरान्त उपरोक्त मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा मामलें में गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में माननीय अदालत श्री दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायालय, पंचकुला के द्वारा दिनांक 23.02.2022 को दोनों आरोपियो को धारा 392 भा.द.स. में 5-5 साल कैद पाँच -पाँच हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 120 बी भा.द.स. में 3-3 साल की कैद व 5000 रुपये की सजा सुनाई गई ।

चाकू से जानलेवा हमला करनें वालें 2 आरोपी काबू

                        पंचकूला 12 मार्च :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 स.उप.नि. गुरमेज सिंह के द्वारा चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोशन पुत्र जगदीश वासी गाँव हरिपुर पंचकूला तथा गोलू खरवाड पुत्र उमेश खरवाड वासी गाँव हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रितुल सिंह रावत पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी सेक्टर 06 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट जॉब करता है और दिनांक 03.02.2022 को डिस्पेंसरी सेक्टर 04 में वैक्सीन लगवानें के लिए जा रहा था तभी रास्ते में  3-4 लडके आये जिनमें एक लडके नें पंच मारा औऱ दुसरे लडके नें पीठ पर चाकू मारा जिससे शिकायतकर्ता घायल हो गया औऱ जिसको इलाज नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में धारा 323/324/ 506/307 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

तीन महीनें में जुआरीयों पर शिकंजा कसते हुए 176 जुआरी काबू

  • जुआरियो के पास से 2 लाख 66 हजार रुपये जुआ राशि बरामद

                        पंचकूला 12 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त के द्वारा अलग -2 टीम तैनात करके अलग-2 स्थानों पर छापामारी करके जुआरियो के अड्डो को भडांफोड किया है जिस अभियान में माह जनवरी 2022 से अब तक 176 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियो के पास से 2 लाख 66 हजार 160 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम नें कल दिनांक 11 अप्रैल को 2 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें 2 आरोपियो को 72200/- रुपयें की जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र सिंह पुत्र बाबू लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा राजेश पुत्र गडक यादव वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को मिली बडी कामयाबी, 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया काबू

  • इनामी बदमाश को लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
  • इनामी बदमाश के खिलाफ 8 मामलें दर्ज

                        पंचकूला 12 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें मारपिटाई व जान से मारनें की धमकी, हवाई फायर करनें के मामलें में मोस्टवंटेड रहे 5000 रुपये के एक इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

आरोपी की पहचान गोल्डी पुत्र चुहड सिंह वासी गाँव खेडी रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई है

सहायक पुलिस आयुक्त अमन कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि गोल्डी पुत्र चुहड सिंह वासी गाँव खेडी रायपुररानी जिला पंचकूला के खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती तथा जान से मारनें की धमकी के सम्बन्ध में वर्ष 2014 से 2021 तक 7 मामलें थाना रायपुररानी जिला पंचकूला में दर्ज किये गये औऱ इसके अलावा लडाई-झगडा अवैध हथियार रखनें पर थाना नारायणड में 1 मामला दर्ज किया हुआ है ।

जिस आरोपी नें अपनें साथियो के साथ मिलकर दिनांक 05.2.2022 को गाँव नारायणपुर रायपुररानी में सिन्दर पाल पुत्र रामकुमार वासी गाँव नारायण पुर के साथ लडाई-झगडा मारपिटाई व जान से मारनें की धमकी व अवैध हवाई फायर करनें पर थाना रायपुरानी में अभियान सख्या 30 दिनांक 06.02.2022, धारा 285,323,506,34 एंव 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज रजिस्टर है जिस मामलें में आरोपी को पकडनें हेतु पंचकूला पुलिस द्वारा आरोपी को पकडनें पर 5000/- रुपये का इनाम रखा गया था ।

मामलें में सलिप्त दो आरोपी अकिंत पुत्र महिपाल वासी नारायणपुर, रायपुररानी तथा विकास उर्फ जोनी पुत्र चिन्ता राम वासी गाँव कढी कोटाहा रायपुररानी पचंकूला को 30 मार्च को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया।

जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें गहनता से छानबीन व तकनीकी मदद से आरोपी को कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।