Thursday, January 16

चण्डीगढ़ :

आज जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज के दिशा निर्देश पर चण्डीगढ़ सेक्टर 46 में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की एक बैठक समिति के स्थानीय उपाध्यक्ष महेश कुमार विमल के निवास स्थान पर की गई जिसमें अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति, पंजाब की युवा इकाई के अध्यक्ष अरविंद गौतम विशेष तौर पर पहुंचे।

    बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद गौतम ने कहा पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है, वहीं पर आम आदमी पार्टी की सरकार भी सैनी को लेकर नरम दिखाई दे रही है जिसकी तरफ से एडवोकेट जर्नल अनमोल रतन सिद्धू ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि उनको किसी भी मामले में सैनी को गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है, जोकि काबिले तारीफ है। अब सैनी केस की जांच के लिए नई एसआईटी गठित कर एडीजीपी एसएस श्रीवास्तव को सौंप दी गई है जोकि बेहद ही काबिल पुलिस अफसर हैं।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को चुनाव प्रचार के दौरान खालिस्तानी समर्थकों की पार्टी कहा जा रहा था, परन्तु आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया कि वह लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत सिंह मान से अपील की है कि सुमेध सिंह सैनी की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द से जल्द पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए क्योंकि सुमेध सिंह सैनी पंजाब पुलिस के जांबाज पूर्व पुलिस ऑफिसर हैं व उन्होंने अपनी जान पर खेलते हुए आतंकवादियों से लोहा लिया और पंजाब को आतंकवाद मुक्त करने में बड़ी भूमिका निभाई।