Thursday, January 16

चंडीगढ़ :

अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईपीएनबीओए), चंडीगढ़ सर्कल ने ब्लड बैंक सोसाइटी, पीजीआई, चंडीगढ़ के सहयोग से आज यानी 12.04.2022 को पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी हाउस , सेक्टर 17बी , चण्डीगढ़, के सामने बैंकों के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  श्री संदीप कुमार पाणिग्रही, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़ जोन मुख्य अतिथि के रूप थे।  श्री अशोक गोयल, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और सर्कल सचिव, एआईपीएनबीओए, चंडीगढ़, श्री  सुधीर कुमार, डीजीएम, सर्कल हेड चंडीगढ़ और चंडीगढ़ सर्कल के एसोसिएशन के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

 शिविर में सुबह 10.30 बजे बताया गया कि उद्घाटन श्री द्वारा किया गया था।  संदीप कुमार पाणिग्रही, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक।  दिन में 75 यूनिट रक्त यूनिट एकत्र किया गया।  शिविर के बाद रक्तदाताओं को जलपान कराया गया।

 इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईपीएनबीओए) के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और सर्किल सचिव श्री अशोक गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर एसोसिएशन गतिविधियों की एक नियमित विशेषता है, एसोसिएशन हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है।  लोग इस नेक काम के लिए आगे आएं।  उन्होंने ब्लड बैंक सोसाइटी, पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों की टीम को उनके बहुमूल्य योगदान और रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।