श्रीरामजन्म महोत्सव में घर घर से निकले ‘राम’, किया रामलीला का मंचन

जयपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 10 अप्रैल 2022 :

वंचितों के अधिकारों के लिये कार्यकरने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर एवं इसके द्वारा संचालित निःशुल्क स्कूलों से जुडे विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतापनगर में श्रीरामनवमी के अवसर पर रामजन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 250 बच्चों ने भाग लिया।

ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि देश के हर बच्चे में राम जैसे पुत्र होने का भाव जागें। इसलिए इस रामनवमी महोत्सव का आयोजन “घर घर से निकले राम“ थीम पर आधारित था जिसमें अनके बच्चे भगवान राम का रूप धारण कर कार्यक्रम में पहुंचे। राम के अलावा भरत, लक्ष्मण, लव, कुश, माता कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी व शबरी स्वरूप में भी कई बच्चे महोत्सव में पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम के जन्म एवं उनके जीवन से जुडी कई प्रमुख लीलाओं पर लघुनाटिकाऐं प्रस्तुत कीं। उन्होंने नाटिका, नृत्य, गीत एवं कविताओं के माध्यम से श्रोताओं एवं सभी अनुयायियों को राम जैसा गुणवान, आसुरी शक्तियों को परास्त करने वाला महापुरूष और माता सीता जैसी पविव्रता बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को देखकर श्रोता अभिभूत और भावविहलित हो गये। नन्हें बालरूप राम को जब माता यसोदा, सुमित्रा और कैकेई पालने में झुलाया और बधाई का मंचन किया तो श्रोता और अतिथियों को ऐसा लगा मानो वे सभी आज रामनगरी अयोध्या में ही विराजमान हैं। शबरी की राम चरणों में अटूट श्रृद्धा भक्ति, भगवान द्वारा शबरी के झूठे बेरों को खाना और उन्हें नवधा भक्ति का ज्ञान देने की लघुनाटिका प्रस्तुत भी की। जिसमें बताया कि रामभक्ति कलियुग में समस्त कलमष क्लेश का नाश कर मानव मात्र का कल्याण करने वाली है। भगवान की लीलाओं के माध्यम से मानव मात्र को त्याग, प्रेम, मर्यादा, सदाचार, कर्तव्यनिष्ठा, सेवा, भक्ति, आज्ञापालन और गुरूमहिमा का पाठ अद्भुद पाठ पढाया। बच्चों ने रामजन्म बधाई, भरत मिलाप की नाट्य प्रस्तुति माध्यम से भ्रातप्रेम, त्यागपूर्वक राज संचालन और प्रजा की सेवा का पाठ पढाया। जो कि कलियुग में आज भी प्रासांगिक हैं। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरनाथ जी महाराज, जयनारायण भाँवरिया, नवीनगुप्ता जी, क्षितिज सिंह, चंद्रप्रकाष खुंटेटा, मुरली माहेश्वरी ने बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करवाया । मुख्य अतिथि महाराज अमरनाथ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि रामभक्ति सबका कल्याण करने वाली है। आज घर में राम जैसे एक नहीं अनेक पुत्रों की जरूरत बताया। विशिष्ट अतिथि श्री जयनारायण भाँवरिया ने लघुनाटिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को अगली पीढी तक पहुंचाने के लिए हर स्कूल में राम नवमी पा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायें। कार्यक्रम के अंत में रामजी की प्रसाद के रूप में बच्चों को खीर, पुडी, सब्जी एवं फलों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर ‘ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेषन’ के पंकज गंगवानी, प्रो. श्याममोहन अग्रवाल, के. के ओझा, रेखा चतुर्वेदी, चन्द्रकांत चतुर्वेदी उपिस्थत रहे।