कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
भाजपा के युवा नेता व शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ने छछरौली बालकुंज में गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच केक काटकर व पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने काफी समय बच्चों के बीच गुजारा और अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने इस मौके पर बालकुंज में पेड लगाकर बालकुंज में मौजूद बच्चों को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस दौरान बालकुंज के बच्चों व स्टाफ के बीच केक काटकर सभी बच्चों को अपने हाथों से केक वितरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी खुशियां जैसे कि हर साल हम जन्मदिन मनाते हैं तो इस तरह के कार्यक्रम बालकुंज वृद्धाश्रम आदि मे मनाना चाहिए। ऐसी जगह पर आप अपनी खुशीयां सांझी करते हैं तो मन को एक अलग ही तरह का सुकून मिलता है। उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन पर पूरा परिवार पौधारोपण करता है। हमें भी अपने जीवन में यह प्रण करना है कि अपने जन्मदिन पर पौधारोपण जरूर करें। इस मौके पर बालकुंज अधीक्षक मोना चौहान, अनुज वन रक्षक, योगेश वनरक्षक आदि मौजूद रहे।
Trending
- स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में करियर की अपार संभावनाएं : डॉ. जयपाल
- जम्मू कश्मीर की सरहद पर खड़े भारतीय सैना के जवानों के लिए हुआ 140 यूनिट्स रक्त एकत्र
- अर्जुन कुमार को वेव्स 2025 में ‘बेस्ट एनिमेटर’ अवॉर्ड मिला
- काव्य गोष्ठी में चला कविताओं का दौर
- भारत को विकसित बनाने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में खाद्य सुरक्षा व मिलावट पर किया जागरूक
- भारत की नंबर 1 निजी यूनिवर्सिटी-चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपनाया कड़ा रुख
- राशिफल, 17 मई 2025