Thursday, January 16

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
भाजपा के युवा नेता व शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ने छछरौली बालकुंज में गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच केक काटकर व पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने काफी समय बच्चों के बीच गुजारा और अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने इस मौके पर बालकुंज में पेड लगाकर बालकुंज में मौजूद बच्चों को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस दौरान बालकुंज के बच्चों व स्टाफ के बीच केक काटकर सभी बच्चों को अपने हाथों से केक वितरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी खुशियां जैसे कि हर साल हम जन्मदिन मनाते हैं तो इस तरह के कार्यक्रम बालकुंज वृद्धाश्रम आदि मे मनाना चाहिए। ऐसी जगह पर आप अपनी खुशीयां सांझी करते हैं तो मन को एक अलग ही तरह का सुकून मिलता है। उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन पर पूरा परिवार पौधारोपण करता है। हमें भी अपने जीवन में यह प्रण करना है कि अपने जन्मदिन पर पौधारोपण जरूर करें। इस मौके पर बालकुंज अधीक्षक मोना चौहान, अनुज वन रक्षक, योगेश वनरक्षक आदि मौजूद रहे।