- नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ।
- नशा तस्करों के खिलाफ सख्त हुई सिरसा पुलिस,नशे के सौदागरों का पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल :
जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नशे पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर सिरसा जिला में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की हुई है।
सिरसा जिला में ऑपरेशन क्लीन के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पीत जैन के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ऑपरेशन क्लीन देश और प्रदेश में काफी चर्चा में रही है । उनके द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना कर नशे जैसी सामाजिक बुराई पर काबू पाने में काफी हद तक कामयामब रही है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई । जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जंहा सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक आपराधिक वारदात के साथ नशे का कंनेक्सन जुड़ा होता है । इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते 9 माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 356 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 611 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान 4 किलो 763 ग्राम हेरोइन, 38 किलो 169 ग्राम अफीम, 3279 किलो 788 ग्राम चूरापोस्त, 63 किलो 99 ग्राम गांजा तथा करीब 57 हजार 363 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है ।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने 9 माह पूर्व 13 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा का कार्यभार संभाला था । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ “आपरेशन क्लीन” अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर पूरी तरह शिंकजा कसा जा रहा है,वहीं नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मुहिम “आपरेशन क्लीन” को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं । उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सकें । उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें।
उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें। अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नशे के खतरे से लड़ने के लिए प्रवर्तन और जागरूकता के बहु-आयामी दृष्टिकोण के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं। हमने नशे के खिलाफ एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया जिसके परिणामस्वरूप इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि जिला एंटी नारकोटिक्स सेल,सीआईए और स्पेशल टास्क फोर्स समेत हमारी फील्ड इकाइयों ने जिला भर में तस्करी कर आने वाले लगभग सभी प्रकार के मादक पदार्थों की संभावित आपूर्ति को नष्ट कर दिया।
सिरसा जिला को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सबसे अधिक 356 मामले सिरसा में दर्ज किए गए है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि नशा तस्करों की संपत्ति भी अटैच की जा रही है । मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के अतिरिक्त,ड्रग तस्करी के जाल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा । नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर उनके समग्र प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं ।