रॉन्ग साईड, शार्टकट वाहन चालको पर कसा शिंकजा 3213 वाहन चालकों के काटे चालान
- शार्टकट, रॉन्ग साईड, रास्तो का उपयोग करनें वाहन चालको से सही रास्तो का उपयोग करनें हेतु की अपील
पंचकूला 11 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालन हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा सभी स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु ट्रैफिक जागरुकता पाठशाला भी आयोजित की जाती है जिसके तहत स्कूल में जाकर बच्चो तथा स्कूल बसो के ड्राईवर कण्डक्टरो को ट्रैफिक नियमों की प्रति जागरुक किया जा रहा है ।
इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि शहर क्षेत्र में ज्यादातर सडक दुर्घटनांएं गल्त रास्तो पर आने जाने हेतु गाडी चलाना ,अवैध पार्किंग , अवैध रास्तो पर जाना तथा सडक बीच में पार करना के कारण होती है । इसके साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस नें गल्त रास्तो पर ना जानें हेतु या ट्रैफिक सकेंत लगायें हुए है इसके बावजूद भी कोई जानबुझकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जाता है जो ट्रैफिक पुलिस नें शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र (कालका, पिन्जोर तथा रायपुररानी ) में ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी निगरानी करते हुए गल्त रास्तो का प्रयोग करनें पर माह जनवरी 2022 से अब तक 3213 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है इसके अलावा पुलिस द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी निगरानी की जा रही है अगर कोई किसी वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाती है ।
इस सम्बन्द में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि शार्टकट रास्तो, रॉन्ग साईड रास्तो का उपयोग ना करें । औऱ अपनी नही अपनों की तो फिक्र करें । गाडी लापरवाही से नही सावधानी से सही रास्तो पर चलाएं और पुलिस का सहयोग करें ।
पंचकूला में करीब 18 लाख कीमत के 106 मोबाइल फोन बरामद
- शहर में 2022 साल में गुम हुए 106 महंगे मोबाइल फोन तलाश कर लौटाए, ज्यादातर नामी ब्रांड के है मोबाइल फोन, एक-एक फोन की कीमत 10 हजार से 1 लाख रुपए तक
पंचकूला 11 अप्रैल :-
पंचकूला कमिश्नरेट पुलिस की साईबर सेल टीम ने शहर में गुम हुए 106 महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए है । इन फोन की बाजार कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई है । इनमें ज्यादातर फोन नामी कंपनियों के है । जिनमें एक मोबाइल फोन की कीमत करीब 7 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की है ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाईल को ढुँढकर उनके मालिकों को लौटानें हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की टीम ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 में अब तक 106 स्मार्ट मोबाईल फोन को ढुंढकर उनके मालिकों के हवाले किये गये और इससे पहलें भी वर्ष 2021 में 349 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गये । जब गुम हुये मोबाईल उनके मालिको के हवाले किये गये तो मालिक अपने फोन को पाकर चेहरो पर खुशी की लहर आई और पंचकूला पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपनी वस्तु से हर व्यकित को प्यार होता है और आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मोबाईल फोन है जिसको वह 5 मिन्ट के लिए अपनी आँखो से औझल नही करता औऱ आज गुम हुये मोबाईल फिर पाकर बडी खुशी मिली है ।
इस सम्बन्ध में साईबर सैल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाईल फोन को सम्भाल कर रखें और अगर मोबाईल गुम हो जाता है तो तुरन्त मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बन्द करवाए फिर उसके बाद मोबाइल फोन को ट्रैंसिग करवानें हेतु कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में सूचित करें । इसके साथ ही बताया कि गुम हुये मोबाइलो को ढुँढकर मालिको के हवाले करनें मे साईबर सैल की टीम की अहम भूमिका निभाई है ।
क्राईम ब्रांच नें नशीले पदार्थ चरस व हिरोईन के मामलें में 2 आरोपी काबू
- 920 ग्राम चरस तथा 5.51 मिली ग्रांम हिरोईन की बरामद
- दोनो आरोपियो को लिया 2-2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंचकूला 11 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला अवैध नशीले पदार्थो की रोकथाम अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत नशीले पदार्थो की तस्करी की धरपकड हेतु जिला पुलिस नें ड्रगं इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर के तहत नशीले पदार्थो की बारे सूचना प्राप्त करके कडी कार्यवाही की जाती है इसके अलावा कल दिनांक 10 अप्रैल को पुलिस नें 2 आरोपियो को अलग-2 नशीले पदार्थ सहित अलग-2 स्थानों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान जीत कुमार गार्टी पुत्र जंग बहादूर वासी गाँव भुमे गोपालिका जिला रुकुम पुर्वी नेपाल हाल किरायेदार परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश तथा तरसेम कुमार पुत्र सोमनाथ मुकंदरपुर शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक *क्राईम ब्रांच सेक्टर 19* की टीम कल दिनांक 10 अप्रैल 2022 की शाम को समय करीब 6.40 पी.एम पर नजदीक शिव मन्दिर ,शिमला हाईवे टिपरा कालका पहुंचा जहा से एक व्यकित जीत कुमार घर्ति पुत्र जान बहादुर वासी गांव भुमे गाउपालिका थाना लुकुम जिला रुकुम पुर्वी नेपाल हाल गांव टिपरा थाना परमाणु जिला सोलन को अवैध नशीला पदार्थ 920 ग्राम चरस सहित काबू किया और आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इसके अलावा *क्राईम ब्रांच सेक्टर 26* की टीम नें मुखबर खास की सूचना पर तरसेम कुमार पुत्र सोम नाथ वासी गांव मुकंदपुर रायपुररानी को नशीला पदार्थ हिरोईन 5 ग्राम 51 मिलीग्राम सहित गिरफ्तार किया और गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।