चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने अपने प्रकल्प में 300 कन्याओं का पूजन किया। सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने बताया इस मौके पर सती माता मंदिर कझेड़ी में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री जय देव, विनय जोशी व आचार्य मुनीश्वर दत्त तिवारी, संजय कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में संस्था के प्रधान गिरधारी लाल जिंदल व वेद मरवाहा, शीतला माता मंदिर बुडैल में रमेश बंसल, श्रीमती सुनीता भट्ट व डॉक्टर अरुण वर्मा, शिव मंदिर बुडैल में सुनील दत्त भारद्वाज व अमरचंद भारद्वाज , फैदा गांव में राकेश सेठी, सेक्टर 24 बाल्मीकि मंदिर में प्रदीप गोयल ने कन्या पूजन किया। नरेन्द्र पांडे ने बताया कि छह स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 308 कन्याओं का पूजन तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मधु बत्रा, रेशमा भंडारी, चंपा देवी, भारती व गुरमीत कौर ने भी पूरा सहयोग दिया।