Wednesday, January 8
  • ट्यूबवेल के कमरे की छत पर खून से लथपथ मिले प्रवासी पती पत्नी मजदूरों के शव
  • पति पत्नी की डंडों से पीट पीट कर हत्या, मौके से मिले खून से लथपथ डंडे

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

यमुनानगर  जिले के साढ़ौरा क्षेत्र में सुलतानपुर के रास्ते पर ट्यूबवेल की छत पर पति पत्नी की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सुरेन्द्र निवासी (बिहार) के रूप में हुई है।  सुरेन्द्र साढौरा के किसान रामेशवर के खेत में ट्यूबवेल के कमरे में रहता था।

शनिवार को सुबह 10बजे के समय रामेशवर खेत में गया तो उसने ट्यूबवेल के कमरे के बाहर चप्पल व जूते बिखरे हुए मिले तभी उसे छत पर चादर लटकी देखी। जब उसने छत पर चढ़कर देखा तो दोनो पति पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज  सीआईए टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र व उसकी पत्नी रानी मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुरेंद्र पिछले काफी समय से खेतो मे दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। पिछले करीब 15 दिनों से  सुरेंद्र रामेशवर के खेत में ट्यूबवेल पर रह रहा था। शनिवार सुबह  अपने खेतों में आया था। इस दौरान उसे ट्यूबवेल की छत पर दोनो का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। रामेशवर ने तुरंत मामले की सूचना साढ़ौरा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना करके सीआईए टीम को सूचना दी। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल में भिजवा दिया ।

रात को शराब पीकर कर रहे थे मस्ती

ट्यूबवेल के मालिक रामेशवर ने बताया कि कल रात पोडोसी खेत का मालिक प्रवीन रात्री 9.30 बजे आवारा पशुओं को फसल से भागने के लिए खेतों में आया था तब उसने देखा की दोनो पति पत्नी के साथ एक और व्यक्ति शराब पीकर मस्ती कर रहा था। जब उसने उससे पूछा कि तुम कौन हो तो उसने अपना परिचय पास के ही गांव में खेतों में काम करने वाला बताया। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त व्यक्ति ने सारी बात पुलिस को बताई। पुलिस का शक उसी आदमी पर गया जो उनके साथ रात को बैठकर शराब पी रहा था। पुलिस टीम उसकी तालाश में जुटी हुई है।

पुलिस जांच पड़ताल में पुलिस को शव के पास से शराब की बोतल व कुछ अपतिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस सभी सबूतों को कब्जे में लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी आशीष चौधरी

 पुलिस को इस डबल मर्डर की सूचना मिली तो डीएसपी आशीष चौधरी के साथ सभी पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचनी शुरू हो गई। सीआईए वन ,सीआईए टू, सीन ऑफ क्राइम, साइबर क्राइम,  डॉग स्कॉड के साथ सभी टीमें ने अपने अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : सतीश कुमार     

थाना प्रभारी साढ़ौरा सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के घरवालों को सूचना दे दी है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम होगा।पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है। जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त मे होगा।