महिला पुलिस टीम नें स्कूल बच्चो के साथ रु-ब-रु बातचीत करके किया जागरुक
- महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 पर कॉल करें
- साईबर अपराध हेतु 1930 पर कॉल करें
- आपातकालीन किसी भी सहायता हेतु डॉयल 112 पर कॉल करें
पंचकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में महिला पुलिस थाना से पी.एस.आई. प्रिया व श्रीमति रेणु माथुर (ग्रीफ काऊंसलर) व महिला की टीम के द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2022 को गर्वमैन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 26 पंचकूला में बाल विरुद्व अपराधो बारे जागरुक को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गर्वमैन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की प्राधानाचार्ज नें स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस की टीम नें बच्चो की क्लास में पहुँचकर रु-ब-रु बातचीत करते हुए बाल विरुद्व तथा महिला विरुद्व अपराधो तथा अधिकारी बारें जागरुक किया गया, औऱ इस दौरान श्री मति रेणु माथुर नें बच्चों को बेड टच गुड टच के बारे में बताया । इसके साथ बच्चो के खिलाफ अपराध होनें पर पुलिस को सूचना देनें और किसी प्रकार का भी डर अपनें मन में न रखनें हेतु कहा गया । इसके साथ ही कहा कि अपनें आसपास के लोगो पर नजर रखें क्योंकि ज्यादातर अपराध आसपास के लोगों द्वारा ही किया जाता है । अगर कोई किसी प्रकार शरारत पाई जाती है तो सीधा 112, 1098 अगर कोई भी पीड़ित महिला या लड़की अगर 1091 पर डायल कर किसी भी प्रकार की आपत्ति या अपनी परेशानी दर्ज करवाती है या सूचित करती है तो तुरन्त पुलिस पहुंच सहायता करेगी और किसी भी प्रकार से डरनें की जरुरत नही है ।
इसके साथ महिला पुलिस की टीम नें साईबर अपराधो के प्रति भी जागरुक किया कि और कहा कि साईबर क्राईम आज की दुनिया में बढ रहा है और आज का हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव है इसलिए सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित व सावधान रखें । इसके साथ ही साईबर अपराधो बारें जागरुक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया अकाऊंट पर अपनी प्राफाईल पिक्चर को लॉक रखें और अकाउंट का पासवर्ड मजबूत बनाकर रखें और समय -2 बदलते रहें इसके अलावा फोन में किसी भी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही कोई ओटीपी इत्यादि शेयर करें इसके साथ कहा कि महिला से सम्बन्धित अपराधो को लिए महिला हेल्पलाईन न. 1091 तथा अन्यथा किसी भी प्रकार के सहायता या अपराध हेतु 112 डॉयल करें इसके अलावा साईबर अपऱाध होनें पर 1930 नम्बर पर कॉल करके सहायता लें ।
तेज रफ्तार वाहन चालकों पर शिंकजा ,237 वाहन चालको के काटे चालान
- वाहन चालको से गति सीमा में वाहन चलानें हेतु की अपील
पंचकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूलामें ट्रैफिक नियमों की पालना को लेकर कडी सख्ताई की जा रही है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर स्कूल ड्राईवर तथा स्कूल बसो को भी चैक किया जा रहा है स्कूल बसो को उच्च न्यायालय के द्वारा दिशा –निर्देश जारी किये हुऐ है जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी तथा ट्रैफिक पुलिस नाकों द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे लापरवाही करनें वालें वाहन चालको के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2022 में जनवरी से अब तक तेज रफ्तार से वाहन चलानें वालें वाहन 237 वाहन चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया ।
एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील है कि वे वाहन को स्पीड लिमिट में ही वाहन का प्रयोग करें और तेज रफ्तारी से वाहन ना चलायें । क्योकि तेज रफ्तारी से वाहन चलाना व लापरवाही से वाहन चलाना ही दुर्घटना होनें का मुख्य कारण है इसलिए अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में वाहन का प्रयोग करें । ट्रैफिक पुलिस इन्टरसैप्टर पंचकूलाक्षेत्र से लगते राजमार्गो पर तैनात होकर ओवर स्पीड वाहनों पर निगरानी करती है जो ओवर स्पीड वाहन चालको पर जुर्माना भी किया जाता है ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर निरिक्षक अजीत सिंह नें बताया कि हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस की क्यु आर टी राईडर तैनात रहती है और मुख्य हाईवे जाम की स्थिति पर नियंत्रण पानें के लिए तुरन्त क्युआरटी राईडर पहुँचकर जाम कि स्थिति पर नियत्रंण करती है इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें बताया कि वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि हाईवे पर किसी अवैध जगह पर किसी भी प्रकार का वाहन खडा ना करें और ना ही अपनें वाहन किसी अवैध स्थान पर पार्क करें । क्योकि एक वाहन के रास्ते में खडा होनें से जाम की स्थिति बन जाती है और यात्रीयो को समस्या से जुझना पडता है ।
पैसा दोगुना का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर
पंचकूला 09 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें कम्पनी ने ब्याज का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलजात सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी ग्रीन लाईन बरवाला रोड अमृतसर पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हरिचन्द पुत्र सुखपाल सिह आई.टी.बी.पी. में कार्यक्रत नें दिनांक 13.08.2019 को पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि ईवे वन कम्पनी गुँडगाव नें लालच दिया कि अगर आप 7000 हजार रुपये कम्पनी में लगातें हो तो आपके प्रतिदिन का 300 रुपये के हिसाब से आमदनी होगी इस लालच में आकर कम्पनी में 3.50 लाख रुपये जमा करवाये गये जिस कम्पनी नें लालच दिया कि आपके 3.50 लाख रुपये का 7 लाख रुपये मिलेगा परन्तु कम्पनी तीन महिनें कुछ नही दिया उसके बाद कम्पनी से के दिये गये नम्बरो पर कोई बातचीत नही हो पाई । जिस धोखाधडी बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
क्राईम ब्रांच नें वीआईपी मोबाईल नम्बर बेचनें का झांसा देकर ठगी करनी वाली गैंग के तीसरे आरोपी रिमांड पर
पंचकूला09 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूलामें साईबर धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम देनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष गठित टीम के तहत कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत डीएसपी अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूलाके नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर तेजिन्द्रपाल सिह व उसकी टीम द्वारा वीआईपी नंबरो देने का झांसा देकर ठगी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया गया है और मामलें में तफतीश करते हुए तीसरे आरोपी को कल दिनांक 08 अप्रैल को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दलीप अरोडा पुत्र सुरेन्द्र अरोडा वासी बलराज इन्कलेव गाँव चुहडपुर जिला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त मामलें में शिकायतकर्ता विक्रमादित्य पुत्र विनोद बेनीवाल वासी सैक्टर 07 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें इंस्टाग्रांम सोशल मीडिया पर एक वीआईपी मोबाईल नम्बरो लेनें बारें एक इंसटाग्राम पेज देखा जिसमें काफी वीआईपी नम्बर लेनें के लिए विज्ञापना आया हुआ था जो शिकायतकर्ता नें पेज पर मोबाईल का मूल्य पुछा तो उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईळ नम्बर व्टसअप ग्रुप में जोड लिया फिर शिकायतकर्ता नें मोबाईल न. 9971000001 को लेनें के लिए पुछताछ कि औऱ 28 हजार मुल्या बतलया । जिसका सौदा 25 हजार रुपये में किया औऱ शिकायतकर्ता वीआईपी नम्बर देनें के लिए 25000 हजार रुपये ट्रांसफर करवाकर शिकायतकर्ता को एक पोर्टिग कोड भेजा जिस वीआईपी नंम्बर एक्टिव नही हुआ फिर शिकायतकर्ता नें आरोपियो से फोन करके पुछा जिन्होनें 11 हजार रुपये सिक्युरिटी के तौर पर डिमांड की शिकायतकर्ता नें 11 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिये फिर आरोपियो नें शिकायत कर्ता को पोर्टिग कोड भेजा गया जिससे सिम फिर भी एक्टिव नही हुई । उसके उपरांत शिकायतकर्ता नें जीयो कस्टमर केयर से बातचीत करके पता चला कि वह पोर्टिग कोड गल्त है जब शिकायतकर्ता नें आरोपी को फोन करके पैसे वापिस करनें बारें कहा तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दी औऱ फोन उठाना बंद कर दिया उसके उपरांत थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूलाके द्वारा अमल में लाते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया गया और मामलें में तीसरे आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 08 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
2 मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल
पंचकूला 09 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक बलवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 21 की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल कुमार पुत्र गुरनाम सिंह वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा धीरज पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिंजोर के रुप में हुई ।
उपरोक्त मामलें में शिकायतकर्ता मोहित पुत्र प्रेम चन्द वासी वासी महेशपुर सेक्टर 21 नें पुलिस चौकी सेक्टर 21 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19 दिसम्बर 2021 की रात को वह अपनी मोटरसाईकिल घर के सामनें घडी करके घर के अन्दर गया जो सुबह उठकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली । जिस बारें चौकी में शिकायत दर्ज करवानें पर थाना सेक्टर 05 में धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 मामला दर्ज किया गया ष मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें 2 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार