Thursday, January 16

पंअजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 08 अप्रैल

पंचकूला की ओर से आज वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में माथा टिकवाया गया ! रेड क्रॉस सोसाइटी की  सचिव सविता अग्रवाल की अगुवाई में बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में ले जाया गया तथा माता मनसा देवी में माथा टिकवाया गया। इस दौरान बुजुर्ग भी मां के दरबार में जाकर काफी खुश नजर आए और जय माता दी के जयकारे लगाते हुए मंदिर में नजर आए मंदिर में माथा टेकने के बाद सभी बुजुर्गों ने लंगर व प्रसाद भी ग्रहण किया और रेड क्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल का आभार भी जताया! मान्यता है कि माता मनसा देवी के दरबार में जो भी श्रद्धा से शीश नवाता है और मां के दरबार से जो भी मुराद मांगता है मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है यही कारण है कि माता मनसा देवी प्रसिद्ध शक्तिपीठ के दरबार में लाखों की तादाद में श्रद्धालु खींचे चले आते हैं।