Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 April 22

क्राईम ब्रांच -19 नें हिरोईन सहित 2 आरोपियो को लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

  • दोनो आरोपियो से 45 ग्राम हिरोईन बरामद

                   पंचकूला 08 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विजय कुमार पुत्र किशन लाल वासी राजीव कलोनी सैक्टर-17 पंचकूला तथा साहिल पुत्र मुकेश कुमार वासी सिवाय जिला जिन्द हाल मोली जागरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ मे मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उक्त आरोपी नशीला पदार्थ हिरोईन की सप्लाई कर रहे है, पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर दो व्यक्तियो को मौजूद पाया जिनमें से एक व्यकित नें अपना नामपता विजय कुमार उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 25 ग्राम हिरोईन तथा दुसरे व्यकित साहिल के पास से नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो दोनो आरोपियो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना चण्डिमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें स्कूल के बच्चो की सुरक्षा को लेकर हुई सजग

  • हंसराज पब्लिक स्कूल विजिट करके किया स्कूल बसो ड्राईवरो को बच्चो की सुरक्षा हेतु दी हिदायतें

पंचकूला  08 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में जिला पंचकूलामें स्कूल में ट्रैफिक जागरुकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल  के बच्चो को रोड सेफ्टी हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र् सिहं के द्वारा स्कूल बसो का निरिक्षण भी किया जा रहा है । जो आज दिनांक 08 अप्रैल 2022 को हसंराज पब्लिक स्कूल सेक्टर 06 पंचकूलास्कूल बसो के ड्राईवर को को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के लिए व ड्राईवर के लिए जारी किये गये निर्देशो बारे  जागरुक किया गया इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपेक्टर के द्वारा स्कूल बसो को निरिक्षण करते हुए ड्राईविंग लाईसैंस , प्राथमिकता चिकित्सा बाक्स. अग्निशमन यंज्ञ , बीमा , प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र इत्यादि चैक किया गया । इसके साथ स्कूल बस के ड्राईवरो को बच्चो सुरक्षित तरीके से ले जानें व लानें हेतु सुनिश्ति करवाया गया ।

इसके साथ इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा स्कूल प्रशासन द्वारा या स्कूल बस के द्वारा स्कूल बसो को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू : एस.आई.टी

                        पंचकूला08 अप्रेल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 07 अप्रेल 2022 को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय सिहं पुत्र ईश्वर सिंह वासी गाँव सुलखानी जिला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूलाने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 07 अप्रेल 2022 को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।