साईं मंदिर में श्री रामनवमी पर भक्तजनों को मिलेगा बाबा के मंगल स्नान का मौका

चण्डीगढ़ : से. 29 स्थित श्री साईं धाम में 10 अप्रैल को श्री रामनवमी उत्सव की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी के रोज सर्वप्रथम रोजाना की भांति सुबह पांच बजे कांकड़ आरती होगी। तत्पश्चात पौने छह बजे से साईं जी का मंगल स्नान होगा जिसमें पुरुष भक्तजन अपने हाथों से बाबा को स्नान करवा सकेंगे। प्रात: 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व  7.15 बजे बाबा को नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात सुबह 8 बजे से बाबा का 8 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र का पाठ होगा। सांय 7.30 बजे प्रसिद्ध गायक साईं विशाल दास बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे जो साईं इच्छा तक चलेगा। 8.30 बजे बाबा को भोग के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया है ।