पचंकूला 08 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विजय कुमार पुत्र किशन लाल वासी राजीव कलोनी सैक्टर-17 पंचकूला तथा साहिल पुत्र मुकेश कुमार वासी सिवाय जिला जिन्द हाल मोली जागरा चंन्डिगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ मे मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उक्त आरोपी नशीला पदार्थ हिरोईन की सप्लाई कर रहे है, पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर दो व्यक्तियो को मौजूद पाया जिनमें से एक व्यकित नें अपना नामपता विजय कुमार उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 25 ग्राम हिरोईन तथा दुसरे व्यकित साहिल के पास से नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो दोनो आरोपियो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना चण्डिमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।