Thursday, January 16

डोटासरा एक करौली हिंसा को लेकर राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं, रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे त्योहारों से पहले कुछ जिलों में धार्मिक झंडे लगाने पर रोक की भी सरकार की आलोचना हो रही है। ऐसे में सरकार और पार्टी ने अपनी छवि सुधारने के लिए प्रदेश सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से सभी मंदिरों में रामनवमी में रामायण और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने का निर्णय लिया गया है। डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। राहुल गांधी ने पिछले साल एक रैली में कहा था कि मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं। महात्मा गांधी हिंदू और गोडसे हिंदुत्ववादी थे। हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू मर जाए, कट जाए फिर भी सच को तलाश करता है। डोटासरा इसी बयान पर का जिक्र कर रहे थे। 

जयपुर/चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की शुक्रवार को जुबान ऐसी फिसली कि उनका बयान चर्चा का विषय बन गया। डोटासरा पीसीसी में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान देवस्थान विभाग के मंदिरों में रामनवमी पर रामायण और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘जैसा राहुल गांधी कहते हैं हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादी के खिलाफ है’, यह सुनकर सभी चौंक गए, हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को सही किया। 

राहुल गाँधी के बयान को उल्टा पेश करते हुए डोटासरा ने कहा कि कॉन्ग्रेस सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है और यह हमेशा 36 कौमों को साथ लेकर चलती है। हर व्यक्ति की जो भी आस्था है, उस पर काम करे। राहुल गाँधी बयान को उल्टा पेश करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल जी कह रहे हैं कि हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादियों से है।”

भाजपा को घसीटते हुए उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस सब धर्मों को मानने वाली पार्टी है। पार्टी झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झूठ और नफरत फैलाकर एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा कर रही और अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रही है। कॉन्ग्रेस ऐसा कभी नहीं करती।

दरअसल, डोटासरा एक करौली हिंसा को लेकर राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं, रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे त्योहारों से पहले कुछ जिलों में धार्मिक झंडे लगाने पर रोक की भी सरकार की आलोचना हो रही है। ऐसे में सरकार और पार्टी ने अपनी छवि सुधारने के लिए प्रदेश सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से सभी मंदिरों में रामनवमी में रामायण और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने का निर्णय लिया गया है। डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।

राहुल गाँधी ने जयपुर की रैली में कहा था कि हिंदू और हिंदुत्व में अंतर में है। उनकी लड़ाई हिंदुत्ववादियों से है। उन्होंने कहा था कि हिंदू और हिंदुत्व एक नहीं हो सकते। जैसे दो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती, उसकी तरह दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता। एक हिंदू सत्य की खोज में कभी झुकता नहीं है, लेकिन एक हिंदुत्ववादी नफरत से भरा होता है, क्योंकि उसके मन में खौफ होता है।

उन्होंने कहा था, “किसानों की जो आत्मा है… उनका जो दिल है… छाती में चाकू मारा…। और भाईयों और बहनों… आगे से नहीं… यूँ नहीं (चाकू मारने का प्रक्रिया बताते हुए)… यूँ (एक सुरक्षाकर्मी के पीछे जाकर चाकू मारने का संकेत हुए)। आगे से नहीं, पीछे से। क्यों? क्योंकि वो हिंदुत्ववादी है। हिंदू अगर मारता तो आगे से मारता। हिंदुत्ववादी है तो पीछे से मारेगा।”