Thursday, January 16
  • कहा: सरकार इस जनविरोधी फैसले को वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी इस की लड़ाई सड़कों पर भी लड़ेगी
  • गाव रामगढ़ में सैकड़ों लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

पंचकूला संवाददाता, 7 अप्रैल

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार इन दिनों एक के बाद एक जनविरोधी फैसले ले रही है। पार्टी का कहना है कि पहले तो सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही स्कूल फीस एवं अन्य फंडों पर कोई रोक नहीं लगाई। ना ही निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से जबरदस्ती निजी प्रशासकों की कॉपी किताबों की जबरन करवाई जा रही खरीद बंद करवाई है। पार्टी का कहना है कि अब सरकार ने गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा पाने के प्रावधान नियम 134a को वापस लेने का फैसला किया जोकि सरासर जनविरोधी है और काबिल गरीब बच्चों के साथ घोर अन्याय है।

यह बात आज यहां आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कही। वह आज यहां गांव रामगढ़ में सतीश कुमार और गुरदीप के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों को पार्टी में शामिल करवाने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैसे ही शिक्षा का स्तर काफी निमन है। अधिकांश स्कूलों में अध्यापक भी पूरे नहीं है,तो करीब 700 स्कूल सरकार ने बंद कर दिए हैं। ऊपर से सरकार ने निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई का अधिकार नियम बंद कर उन पर और कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गरीब आदमी से उनके बच्चों का शिक्षा का अधिकार भी छीन लेना चाहती है। जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर बच्चे को शिक्षा का अवसर मिले,इसके प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परिणाम भी प्राइवेट स्कूलों से कहीं ज्यादा बेहतर आ रहे हैं। इसीलिए वहां अनेकों लोगों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार भी शिक्षा की दिशा में उचित कदम उठाने जा रही है।ऐसे में आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार के इस फैसले का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गरीब बच्चों के विरोधी इस फैसले को वापस लेकर हर पढ़ने वाले बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले यह सुनिश्चित करने की मांग करती है। अन्यथा पार्टी सड़कों पर भी इसका विरोध करेगी।

इससे पहले रामगढ़ में गुरदीप की अध्यक्षता में संदीप नोजल, शिवम, दीपू, दिनेश, सुखपाल सिंह, करनैल सिंह, राजू प्रधान, सोहन सिंह, लकी, विजय, एवं अन्य कई गांव वासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। योगेश्वर शर्मा नहीं इन सब को पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।