Police Files, Panchkula – 07 April
अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 07 अप्रैल :
4 लाख 12 हजार रुपये के चैको को चोरी करके हेराफेरी करनें वालें दुसरे आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी स.उप.नि. नरेन्द्र सिहं के द्वारा 4 लाख 12 हजार रुपयो चेक चोरी करके हेराफेरा के मामलें में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित अरोडा पुत्र विकास अरोडा वासी विरु बाली दुब बस्ती अमृतसर पजांब के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक जनरल ब्रांच मैनेजर श्री अनिल भारद्वाज बैंक बरोडा सेक्टर 11 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी ब्रांच में औम प्रकाश व्यकित के पक्ष हेतु बॉक्स में 2 लाख रुपये का चैक प्राप्त हुआ था जो किसी दुसरे औम प्रकाश के खातें में ट्रांसफर हुआ है इसके अलावा दुसरा चैक 2 लाख 12 हजार रुपये का चैक किसी दुसरी कम्पनी के नाम पर लगा हुआ है जो करीब 4 लाख 12 हजार रुपयो का चैक टैम्परिंग करके धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379,420,467,468,471 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें मे कुल 4 लाख 12 हजार रुपये के चैक में हेराफेरा करनें के मामलें में दुसरे आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 06 अप्रैल को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत मुक्तसर पजांब में भेज दिया गया ।
एसआईटी नें भर्ती फर्जीवाडा मामले में आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस विभाग व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में गहनता से जांच हेतु एसआईटी का गठन किया हुआ है जो एसआईटी की टीम नें उपरोक्त फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 06 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र इन्द्र सिंह वासी गाँव उचाना जिला जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि मानिक नाम का व्यकित जो कि पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती होनें के लिए अपनें जाल में फसांकर धोखाधडी करता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर आरोपी को मौका से काबू करके आरोपी के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120-बी, भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश हेतु एसआईटी का गठन किया गया । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इस सम्बन्ध में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में भर्तियो में धोखाधडी करनें के 8 मामलें दर्ज किये गये है और इन मामलों में अब तक 79 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
पुलिस प्रशासन ने मनाया ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’, किया ‘आरोग्यम उत्सव’ का आयोजन
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार पुलिस लाईन पचंकूला में विश्व स्वास्थय दिवस मनाया गया । इस दिवस पर ‘आरोग्यम फेस्ट’ के अंतर्गत आयोजित योग सत्र, मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यशाला, अधिकारियों द्वारा फिटनेस पर भाषण, तथा योगा वर्कशाप कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियो नें भाग लिया । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने शारीरिक फिटनेस के साथ-2 मानसिक स्वास्थय का ध्यान रखने का भी महत्व समझाया । साथ ही स्वस्थ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे एक योगा प्रशिक्षित श्री प्रेम कुमार आहुजा ने पुलिसकर्मियों को स्वस्थ भोजन खाने का महत्व बताते हुए कहा कि “गुड फ़ूड मतलब गुड मूड” इसलिए अच्छा भोजन लें और रोज़ाना समय पर कसरत करें ।
इस दिवस पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें भी सन्देश देते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियो का मनोबल बढाते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दिन-रात सक्रिय रूप से काम करती है । व्यस्त कार्यशैली के कारण कई बार पुलिसकर्मियों को स्वस्थ्य सम्बंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है । लेकिन वे उतने ही साहस के साथ फील्ड में फिर से उतरकर लोगों की सेवा में अपना अहम योगदान सुनिश्चित करते हैं ।
इस अवसर पर पीएसआई सुनिता चौकन (पर्वतरोही) नें अपनें अधीन पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थय ही सबसे बडा धन है क्योकि एक समय ऐसा आता है कि हमारे दोस्त परिवार के सदस्यो धीरे- हमें छोड कर चले जाते है परन्तु हमारें साथ हमारा शरीर ही देता है जिसके प्रति हमें स्वास्थ्य के प्रति काफी सतर्कता से योगा, भाग दौड तथा इत्यादि शारिरिक अभियास करते रहना चाहिए ।
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल करवाया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मचारी को अपनी मेडिकल समस्या का पता लग सके औऱ उसका इलाज करवाकर समय पर स्वस्थ हो सकें । इस मेडिकल प्रक्रिया में अब तक करीब 150 पुलिस कर्मचारिया का मैडिकल करवाया जा चुका है जो मेडिकल प्रक्रिया लगाताक चल रही है
इस सम्बन्ध में पुलिस वेलफेयर इन्सपेक्टर नें इस ‘आरोग्यम उत्सव’ के तहत सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आज हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । पुलिस बल की व्यस्त दैनिक कार्यशैली स्वस्थ्य के प्रति ध्यान को एक संवेदनशील मुद्दा बनाती है और हमारा यह भी मानना है कि अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके ही पुलिस जनता की अधिक सक्रिय रूप से सेवा की जा सकती है ।
रेड लाइट’ होने पर वाहन को बंद करनें पर पेट्रोल-डीजल के साथ -2 वातावरण को शुद्व रखनें में अहम योगदान होता है : एसीपी ट्रैफिक
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में स्वास्थ्य का महत्व सर्वोपरि है । हमें स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए । इसलिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है इस जागरुक कार्यक्रम के तहत एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-2 वाहनों की सख्या बढती जा रही है वैसे-2 प्रदुषण भी बढ रहा है जिससे हमारें पर्यावरण को नुक्सान पहुंच रही है जिस पर्यावरण से हमें आक्सीजन लेते है इसके प्रति हमें जागरुक होकर स्वास्थ के प्रति नई पहल करनी चाहिए इसी सम्बन्ध में एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला पुलिस की ट्रैफिक टीम ने रेड लाईट पर वाहन चालको से अनुरोध व अपील करते हुए कहा कि ‘रेड लाइट’ होने पर वाहन तुरन्त बंद दें क्योकि इसके बंद करनें से पेट्रोल व डीजल के साथ -2 वातावरण को शुद्व रखनें में अहम योगदान होता है और प्रदुषण पर काफी हद तक नियत्रंण किया जा सकता है । क्योकि एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थय को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है । इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए । ‘रेड लाइट’ के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है ।