Thursday, January 16

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

रायपुर रानी के गनौली गांव में आज आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग हुई जिसमें गांव के लोगों ने बताया कि हम भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से तंग आ चुके हैं और अभी अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है हमारे दोस्त रिश्तेदार वहां रहते हैं उनसे हमें खबर मिली है कि पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है और लोगों के काम बड़े आसानी से हो रहे हैं इस बदलाव को देखते हुए हम भी आम आदमी पार्टी का दामन थामते हैं गांव के लोगों ने जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र राठी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में आस्था जताई और गांव के सैकड़ों बुजुर्गों युवाओं ने आम आदमी का दामन थामा और आने वाले समय में उन्होंने वादा किया कि आने वाले समय में हमारे इलाके से आम आदमी पार्टी को जीता कर भेजेंगे यह हम आपको आश्वासन देते हैं।

इस मौके पर सुरेंद्र राठी ने मनीष कुमार को ग्राम सेवक की जिम्मेदारी दी गई है इनके साथ दीपक रामपाल अवतार सिंह साहिल रमेश धीमान अमित कुमार ईश्वर सिंह बलजीत श्याम सिंह साहिब दीन सौरव विनोद राहुल पवन कुमार दर्शन सिंह धर्मपाल प्रदीप कुमार प्रिंस कुमार मोहित रकम सिंह रिंकू नायब सिंह सोनू राम सिंह राजेश फूल सिंह पवन आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा