अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 06 अप्रैल :
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हम सब समाज के देनदार हैं और हर पल समाज से कुछ न कुछ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हमारी उतनी ही जिम्मेदारी भी है इसलिए हमें लोगों की सहायता करनी चाहिए और विशेषकर दिव्यांगजनों को अपनी ओर से पूरा सहयोग करना चाहिए’’।विज आज यहां पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ भी किया।स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि हमें हमेशा पुण्य कार्य व जरूरतमंदों का सहयोग करते रहना चाहिए। इससे न केवल जीवन सार्थक होता बल्कि जीवन में खुशियां व आनंद की भी अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति शांति, आनंद की चाहत रखता है परंतु सब कुछ होने के बावजूद भी लोगों को शांति व आनंद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद कर हम शांति और आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। विज ने कहा कि हरियाणा में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो को प्यार व प्रेम की आवश्यकता होती है इसलिए समाज में हमें रहते हुए अपने दायित्व के मद्देनजर इन लोगों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि दिव्यांगजनों की मदद के लिए कुछ संस्थाएं व लोग अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी कडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा द्वारा दिव्यांगजनों की मदद के लिए विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए वे उन्हें सैल्यूट करते है। उन्हांेने कहा कि आज हमें दिव्यांगजनों को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास करते हुए उनकी पूरी मदद करनी चाहिए।
*दिव्यांगजनों को समर्पित यह कार्यक्रम विशेष, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने का मौका मिलता है- ज्ञान चंद गुप्ता *
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। परंतु आज का कार्यक्रम विशेष है क्योंकि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट कार्यक्रम में डाॅक्टरों द्वारा न केवल उनकी स्वास्थ्य जांच की गई बल्कि उनके लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया ताकि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा पिछले 20 वर्षों से दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य करती आ रही हैं ताकि उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिले और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका आत्मबल बढ सके। गुप्ता ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस कार्यक्रम को पंचकूला में आयोजित करने के लिए श्रीमती मल्लिका नड्डा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने फलोइंग कर्मा बैंड के बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया।सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट में चार जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र के लगभग 350 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रत्येक बच्चे के साथ उनके अभिभावक व अध्यापक भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग एथलीटों के डैंटल व सामान्य जांच के साथ-साथ उन्हें फिजियोथैरपी का प्रशिक्षण और डाईट के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के ‘‘फलोइंग कर्मा बैंड’’ द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा दिव्यांगजनों ने डांस व अन्य गतिविधियों में भी बढ-चढ कर भाग लिया।