हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को घने जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी मुकुंदरा के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। इसलिये वहां ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस और आरएसी के जवान भी वहां आरोपियों की तलाश में जुटे हैं। पकड़े गये आरोपियों से एसआईटी पूछताछ में जुटी है। बाबू गुर्जर समेत अन्य आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।
जयपुर/कोटा, डेमोक्रेटिक फ्रंट स्टाफ :
हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को घने जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी मुकुंदरा के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। इसलिये वहां ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस और आरएसी के जवान भी वहां आरोपियों की तलाश में जुटे हैं। पकड़े गये आरोपियों से एसआईटी पूछताछ में जुटी है। बाबू गुर्जर समेत अन्य आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।
कोटा ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिंह ने बताया कि चेचट थाना थानाधिकारी व सीओ रामगंजमंडी सौरभ तिवारी सहित पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में चितौडगढ़़ जिला पुलिस का सहयोग कर रही है। चेचट थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए चित्तौड़ पुलिस की टीम आई हुई है। चित्तौड़ पुलिस के साथ कोटा ग्रामीण, कोटा डीएसटी टीम सहित करीब 100 पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाश में लगाया है। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में दरा के पास घाटोली वन क्षेत्र में आरोपियों की तलाश की गई। अधिकांश आरोपी चेचट क्षेत्र के ही रहने वाले हैं ऐसे में आरोपियों के ठहरने के संभावित ठिकानों पर भी पुलिस दबिश दे रही है।
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि घना जंगल होने से आरोपियों को तलाश करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिन में ड्रोन उड़ाकर भी आरोपियों की तलाशी की गई। पुलिस के आला अधिकारी सर्च अभियान पर निगरानी रखे हुए हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देशन में ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के अनुसार देवा गुर्जर की हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को बुधवार देर शाम मुकुंदरा के घने जंगलों से निकलते समय गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम और बड़े खुलासे हो सकते हैं। देवा गुर्जर की हत्या करने वाले लगभग सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। ज्यादातर आरोपी कोटा ग्रामीण के चेचट इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों की तलाश के लिये मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में ड्रोन से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जंगल में पथरीले और उबड़-खाबड़ रास्तों पर पुलिसकर्मी पैदल ही आरोपियों की तलाश में लगे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवा गुर्जर की हत्या के आरोप में पकड़े गये आरोपियों में बलराम जाट भी शामिल है। बलराम उर्फ बबलू जाट को हाल ही में कांग्रेस में डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए मनोनीत किया गया था। उसके मनोनयन में चित्तौड़गढ़ जिले के एक कांग्रेस विधायक की भी सहमति थी। बलराम को उस विधायक का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस और एसआईटी उसके संपर्क सूत्रों को तलाशने में जुटी है।
इस बीच देवा गुर्जर की हत्या के आरोपियों को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल रहा है। इस वीडियो में एक युवक गाली गलौज देकर आरोपियों को मारने की धमकी दे रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब और सतर्क हो गई है। उसने आरोपियों की तलाश कार्य और तेज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था। तीन पहले उसकी रावतभाटा में दिनदहाड़े सैलून की एक दुकान में निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके बाद कोटा में बवाल मच गया था। देवा गुर्जर के सर्मथकों ने उसके गांव बोराबास में रोडवेज की एक बस में आग लगा दी थी। वहीं कोटा में उनकी पुलिस की झड़प हो गई थी। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ा था।