अभाविप पंचकूला ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला एवं उपायुक्त पंचकूला को दिया ज्ञापन

वीर विधित वशिष्ठ – 07 अप्रैल 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला ने महाविद्यालयों में आ रही माईग्रेशन की समस्याओं के देखते हुए खिलाफ राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला की प्राचार्या बबिता वर्मा एवं उपायुक्त महावीर कौशिक को ज्ञापन सौंपा।

CBSE बोर्ड द्वारा स्कूल को समय से माईग्रेशन सर्टिफिकेट न मिलने पर एवं स्कूल द्वारा बच्चों को देरी से दिए जाने पर बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ा एवं उसके बाद भी महाविद्यालय द्वारा बच्चों से लेट फीस भी ली जा रही है!जो छात्रों को दे पाना मुश्किल कार्य है क्योंकि अधिकांश छात्र निम्न परिवार से हैं।

इसलिए छात्रों से लेट फीस न ली जाए एवं अभी भी अधिकांश छात्रों को माईग्रेशन सर्टिफिकेट अभी भी नहीं मिलें। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला माग करतीं हैं कि छात्रों से लेट फीस न ली जाएं एवं जिन छात्रों ने लेट फीस उसे वापिस किया जाए।

प्रदर्शन में अभाविप पवन दुबे विभाग समिति सदस्य, जिला संयोजक बलराम भारद्वाज, कु॰पुरनूर, अध्यक्ष अभिषेक धिमान