Thursday, January 16

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  07 अप्रैल : 

गांव खटोली पंचकूला हरियाणा में 6 अप्रैल को देर शाम एक जनसभा आम आदमी पार्टी के मनबीर सिंह राणा व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित की गई।अशोक तवर जिन्होंने हाल ही में आप की सदस्यता ली है ने मुख्य अतिथि के रुप में सभा मे शिरकत की थी,बता दें कि डॉक्टर अशोक तवर तृणमूल कांग्रेस से अलविदा लेकर आम आदमी पार्टी के राजनीतिक सिद्धांतों और कार्यशैली से बहुत प्रभावित हुए हैं।तंवर ने हरियाणा प्रदेश में पार्टी नीतियों व उसके संस्थापक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली के नेतृत्व में उनकी कार्यशैली का अनुसरण करने और हरियाणा प्रदेश को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने की इच्छा जताई है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हम हरियाणा के लिए एक एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं और तत्पश्चात उस पर अमल करेंगे। अभी पांच राज्यों के असेंबली चुनाव में बीजेपी चार राज्यों में और आप एक राज्य में जीत हासिल की है यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।आज की तारीख में अगर बीजेपी को कोई टक्कर दे सकता है तो वह ‘आप” पार्टी ही है।मौजूदा केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियां से अगर कोई देश को बचा सकता है तो वह “आम आदमी पार्टी” है।

आजादी से पहले की जो समस्याएं चल रही है मसलन भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी देश में जातिवाद की राजनीति,देश में अत्याचार व अन्याय की राजनीति किसान गरीब मजदूर व छोटे कर्मचारियों के बारे में कोई नहीं सोच रहा है। देश की डेवलपमेंट के बारे में जो एक नया गवर्नेंस का मॉडल “AAP” ने दिया है।इसे हम पूरे देश में ले जाने की भरसक कोशिश करेंगे।पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि “AAP” की ज्वाइन करने के पीछे कोई राजनीति मकसद या अपेक्षाएं हैं या फिर आपको आप आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हुए हैं।डॉक्टर अशोक तंवर ने बताया कि वह कोई राजनीतिक विरासत लेकर पैदा नहीं हुए हैं,हम तो फौजी किसान के बेटे हैं। मैं 25,30 साल से कांग्रेस में रहा हूँ। लेकिन जैसे अब वहां गुटबंदी हो गई है G-23,है जिन्होंने हजारों लाखों करोड़ इकट्ठा कर चुके हैं और नए नेतृत्व को कुचलने का काम करते हैं।भाजपा से सांठगांठ करके देश को खत्म करने पर लगे हुए हैं। लेकिन हम मूकदर्शक बनकर देश को लुटते,,पिटते और खत्म होते नहीं दे सकते।हम एक नया विकल्प चाहते हैं और “आम आदमी पार्टी” ने जो नया नेतृत्व दिया है,हम उसी के साथ चलेंगे।

आगे कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मालूम हुआ कि पार्टी के लोग डॉक्टर अशोक तंवर को हरियाणा की आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के रूप में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।