Wednesday, January 15

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच तेज करने के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पवार लगभग 20 मिनट तक संसद में प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी के साथ रहे। यह बैठक ऐसे दिन हुई है, जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में लिया था।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री कार्यालय में बातचीत हुई। एक तरफ महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत समेत कई अन्य नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय का डंडा चल रहा है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख स्तंभ शरद पवार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी नेता ने प्रवर्तन निदेशालय वाले मुद्दे पर भी पीएम मोदी से चर्चा की है।

मीटिंग के बाद शरद पवार  ने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई के बारे मैंने प्रधानमंत्री से बात की। अगर केंद्रीय एजेंसी इस तरह के कदम उठाती है तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे सरकार के खिलाफ बोलते हैं इसीलिए उनपर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि कुछ ही दिनों में ईडी ने शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं पर कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और एक  दोस्त की लगभग 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी। वहीं पत्रकारों ने जब शरद पवार के भतीजे अजीत पवार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मीटिंग में हुई बातचीत के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। 

अजीत पवार ने कहा, देश के  प्रधानमंत्री और किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर आपस में बात करते हैं तो यह विकास के मुद्दों पर हो सकती है। कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जिनके बारे में संसद के सत्र के दौरान ही बात होती है। बता दें कि शिवसेना और एनसीपी नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर रही है। 

आज सुबह ही सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में ले लिया। वह शरद पवार की पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। 

मंगलवार को ईडी ने शिवसेना नेता के परिवार और दोस्त की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी। वहीं दूसरे एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हो सकता है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से विधान परिषद के लिए 12 नामों की पेंडिंग मंजूरी के मामले में उन्होंने चर्चा की हो। अब तक इन लोगों के नॉमिनेशन को राज्यपाल और केंद्र के प्रतिनिधियों ने मंजूरी नहीं दी है। 

एक दिन पहले ही शरद पवार ने अपने आवास पर विधायकों और नेताओं की बैठक रखी थी। इसमें विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के विकास को लेकर यह मीटिंग रखी गई थी। हाल ही में शरद पवार को यूपीए का चेयरमैन बनाए जाने को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था लेकिन पवार ने साफ इनकार करते हुए कहा था कि यूपीए अध्यक्ष बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है।