Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 April

एसीपी ट्रैफिक नें लेन-ड्राईविंग हेतु जारी की एडवाईजरी

पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा व इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर अजीत सिंह के द्वारा भारी वाहन चालको को लेन-ड्राईविंग हेतु जागरुक करते हुए कहा कि हाईवे पर भारी वाहन चालक लेन में चलते वक्त लेन बदल देते है जिससे सडक दुर्घटना को शिकार होनें की सम्भावन बढ जाती है यह नियम भारी वाहन जैसं (बसों और ट्रक) इत्यादि भारी वाहनों पर लागू किया गया है । और इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर के द्वारा दिनांक 15 मार्च से 30 मार्च 2022 तक लेन-ड्राईविगं नियम उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 158 भारी वाहन चालकों के चालान किये थें । इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें भारी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ही लेन में गाड़ी चलाएं और किसी वाहनो के साथ ओवरटेक करनें से बचें । क्योकि 70 प्रतिशत से ज्यादा सडक दुर्घटनाओं के पीछे से लेन बदलनें या ओवरटेक की वजह पाया गया है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद और दुसरो सुरक्षित करें ।  

पुलिस नें मोटरसाईकिल चोर को किया काबू

 पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अकुंश पुत्र पप्पु वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विक्रम ठाकूर नें थाना पिंजोर में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का भाई सुनिल कुमार जबरोड पर स्पलैण्डर ख़डा करके डयूटी के लिए गया था जब वापिस आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें 4 जुआरियो अलग-2 स्थान से किया काबू

 पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में जुआरियो को खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जुआरियो के खिलाफ लगातार अभियान के तहत कडी कार्यवाही की जा रही है इसी अभियान के तहत पुलिस नें कल दिनांक 03 अप्रैल 2022 को 4 आरोपियो को अलग-2 स्थान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र धम्मी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, जोनी पुत्र नरेश कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, जाकिर खान पुत्र जाहिद खान वासी वर्मा कालौनी पिन्जौर तथा चेत राम पुत्र गुलाब सिंह वासी गाँव रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास कुल 6170 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ अलग थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

पैसा जमा करवाते समय रुमाल में बधें 2 लाख रुपये का झांसा देकर 25 हजार रुपये का ठग लिया पुलिस रिमांड पर

 पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच -19 इन्सपेक्टर निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा बैंक में पैसें जमा करवानें गये व्यकित से 25 हजार रुपयों की धोखाधडी के मामलें में मुख्य आरोपी को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान भुपेन्द्र सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी गाँव चककलां जिला लुधियाना पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में शिकायतकर्ता मिथुन कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिह वासी गाव खापुर रतवारा मधेपुरा बिहार हाल किरायेदार सेक्टर 21 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.07.2021 को वह अपनें दोस्त के खातें 25 हजार रुपये जमा करवानें के लिए एस बी आई बैंक सेक्टर 10 में गया और वहां पर पैसें जमा करवानें फार्म कर खडा हो गया तभी वहां पर एक व्यकित नें कहा कि आपनें फार्म गलत भरा हुआ है फिर शिकायतकर्ता नें अपना दुसरा फार्म भरनें के लिए उसी व्यकित को कहा तभी वहा पर एक अन्य व्यकित आया औऱ कहा कि जिसनें कागज को रुमाल में बधें हुए कागज को पैसे बता कहा कि यह 2 लाख रुपये है और मैं चोरी करके लाया हुआ और आप ये 2 लाख रुपये अपनें पास रख लो । और मुझे 25 हजार रुपये दे दो । फिर वह व्यकित शिकायतकर्ता को बात बहला कर धोखे से बैंक के बाहर लाया और और कहा कि आप 25 हजार रुये दे दो और ये 2 लाख रुपये लेकर सैक्टर 20 पंचकूला की लाइटों पर ऑटो में बैठ कर चले जाओ और मैं आपके पीछे आता हूं और वहां पर यह 2 लाख रुपये को आधे-आधे बांट लेंगे फिर शिकायतकर्ता से पैसें लेकर उसके हाथ में रुमाल के साथ बँधी गड्डी को देकर ऑटो में बिठा दिया, तभी कुछ दुरी पर जाकर शिकायतकर्ता नें जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकडे मिले जब वह व्यकित वापिस  बैकं के पास आया तो वहा से वह व्यकित गायब मिलें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 03 अप्रैल 2022 को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।