अजय कुमार,पंचकूला, देवमोक्रेटिक फ्रंट 3 अप्रैल :
एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर हरियाणा का राज्यस्तरीय सम्मेलन कैथल में आज कोयल टूरिस्ट काम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए राज्य प्रेस सचिव पुनीत गौतम ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा पेश किया गया। बैठक में पूर्व राज्य कार्यकारिणी को भंग करके नए सिरे से महताब सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में पदाधिकारी चुने गए जिसमें सर्वसम्मति से विनोद दलाल को लगातार तीसरी बार अगले तीन वर्ष के लिए राज्य प्रधान चुना गया। और लगातार दो बार रहे कोषाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा को राज्य महासचिव चुना गया और कुलविंद्र कौर अम्बाला को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। सर्वसम्मति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित बैठक में सभी जिलों ने अपने विचार रखे एवं एसोसिएशन द्वारा किए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कैथल जिला प्रधान राजेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी जिला पदाधिकारियों के साथ साथ फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा, बलजीत सिंह, कुलदीप चीमा, ईश्वर सिंह, सुनीता शर्मा, रोमी सिंगला, आर एस हुड्डा, राजबीर दुहन, अनिल परमार, नरेश कुमार, कृष्ण जांगड़ा, सुरेश शर्मा, अनिल झांवरी, बलबीर श्योराण, रोहित कौशिक, महेश कुमार, पुनीत गौत्तम,शशिकांत, परविंदर सिंह, साजिद खान आदि प्रदेश भर से आए सेंकड़ो फार्मेसी ऑफिसर उपस्थित थे।