ताजमहल बनाने वाले वंशजों ने पटना में बनाया ISCKON का मंदिर
पटना के बुद्ध मार्ग स्थित नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों के आने की संभावना है। इस मंदिर के उद्घाटन के लिए पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 4 मंजिला यह मंदिर 2 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। पटना के बुद्ध मार्ग पर स्थित इस विशाल मंदिर को नागर शैली में बनवाया गया है। इस्कॉन मंदिर का निर्माण ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के खानदान ने किया है। मंदिर में लगाया गया संगमरमर विश्व प्रसिद्ध उसी मरकाना का है जिससे ताजमहल का निर्माण हुआ है। इस मंदिर में प्रेक्षागृह, गोविंदा रेस्टोरेंट और अतिथिशाला का निर्माण किया गया है। भगवान के सभागार के साथ तीन और सभागार हैं जहां एक साथ हजारों लोग इक्ट्ठा हो सकेंगे।
- गर्भगृह में राधा बांके बिहारी जी ललिता व विशाखा के साथ विराजमान होंगे
- दूसरा राम दरबार होगा, जिसमें सीता के साथ राम-लक्ष्मण व हनुमान जी रहेंगे
- तीसरे दरबार में चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद महाप्रभु रहेंगे। तीन बड़े हॉल बनाए गए हैं।
पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार हो गया है। पटना (Patna) के बुद्धमार्ग में 100 करोड़ के लागत से तैयार हुआ भव्य इस्कॉन मंदिर कई मायनों में अनूठा है. इस इस्कॉन मंदिर का तीन मई को विधिवत उदघाटन होगा जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे. इस्कॉन मंदिर में उद्घाटन समारोह सहित पूरा कार्यक्रम पांच दिनों का होगा जिसमें एक मई से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पटना इस्कॉन (Patna ISKCON Temple) के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपादास ने बताया कि श्री राधा बांके बिहारी जी और वैदिक संस्कार केंद्र के नाम से इस मंदिर का भव्य उदघाटन किया जाएगा.