ए.टी.एम फ्रॉडस्टर से रहे सावधान :- एसीपी पचंकूला
- ए.टी.एम के पास किसी भी अन्जान व्यकित से पैसे निकलवाते समय मदद ना ले
- ए.टी.एम फ्रॉडस्टर बुर्जग व्यक्तियो को करते है टारगेट
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साईबर अपराधो से बचनें हेतु समय -2 पर जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत एसीपी राजकुमार कौशिक नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में तरह -2 के फ्राड सामनें आ रहें है इस प्रकार से अपराधो से बचनें के लिए हमें खुद को सावधान सचेत रहनें की आवश्यकता है अगर हम सम्भल गये तो अपराध चगुंल से बचे जायेगें नही अगर जागरुक रहे तो फँस जायेगें ।
ऐसे ही कुछ साईबर अपराधी जो ए.टी.एम के आसपास नजर आते है जो सिर्फ बुर्जग व्यक्तियो को ही टारगेट करके उनके साथ ठगी करते है जब को बुर्जुग व्यकित महिला या पुरुष जब ए.टी.एम में पैसे निकालनें के लिए जाते है तभी वह भी ए.टी.एम के अन्दर चले जाते है तो वह ए.टी.एम से पैसे निकलवानें में मदद करते है परन्तु वह आपके ए.टी.एम कार्ड को बदल करे सेम बैंक का फर्जी ए.टी.एम कार्ड दे देते है और वह पैसै निकालते समय आपका पिन जान लेते है फिर वह किसी दुसरे अलग-2 ए.टी.एम बुथो पर जाकर आपके खातें से पैसें निकलवा लेते है और आप ठगी का शिकार बन जाते है ।
इसके अलाव जब ए.टी.एम काम भी नही करता तो वह आपके ए.टी.एम से निकलानें की कोशिश करते है फिर वह आपके पिन जान लेते है औऱ आपका कार्ड बदल लेते है फिर वह आपके कार्ड के साथ कही दुसरे ए.टी.एम से जाकर पैसें निकालकर आपके साथ ठगी कर लेते है ऐसी वारदात होने पर अपनें कार्ड को तुरंत बंद करवा दे और बैकं में जाकर शिकायत दर्ज करवायें इसके अलावा पुलिस में जाकर भी शिकायत दर्ज करवायें ।
इस प्रकार से वारदाते से बचनें के लिए ए.टी.एम से पैसे निकालवातें समय सिर्फ ए.टी.एम गार्ड की मदद ले इसके अलावा किसी भी अन्जान व्यकित की मदद ना लें औऱ किसी भी व्यकित पर विश्वास ना करें । इसके अलावा अपनें परिवार के सदस्य के साथ जाकर ही ए.टी.एंम से पैसे निकलवायें । इसके साथ अगर आपके साथ किसी भी प्रकार कोई धोखाधडी हो जाती है तो इसके सूचना तुरन्त पुलिस को दें और थाना में बनें साईबर हैल्प डैस्क की मदद लें इसके अलावा साईबर पोर्टल नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये ।
नशे व प्लास्टिक के खिलाफ एकजूट होकर चलाया अभियान
- नशे की खरीद फरोक्त हेतु ड्रग इंफो लाईन 708-708-110 पर दें सूचना
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में प्लास्टिक की रोकथाम व नशे के रोकथाम हेतु कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को इसके दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 03 अप्रैल 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त मति ममता सौदा ह.पु.से के नेत़ृत्व में प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति हेतु रोटरी क्लब पचंकूला तथा अल्ट्रस्ट कम्पनी के सहयोग के साथ आशियान सेक्टर 20 पचंकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
एसीपी पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें कार्यक्रम में पहुँचकर कहा कि इस कार्यक्रम का यही सन्देश है कि प्लास्टिक व नशे के दुष्परिणामों के प्रति खुद को जागरुक करके इस पर रोकथाम लगायें । क्योकि प्लास्टिक वा नशा मानवता व पर्यावरण के सबसे बडे दुश्मन है । इसके साथ ही कहा पचंकूला पुलिस नें नशे की खरीद फरोकत हेतु ड्रंग इन्फो लाईन न. 7087081100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर पर आप व्टसअप (फोटो,विडियो, मैसेज तथा लोकेशन) के माध्यम से सूचना दे सकते है ।
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें कहा कि पुलिस को किसी भी कार्य को करनें के लिए समाज के सहयोग की जरुरत है इसी सम्बन्ध में आपकी तरफ से यही आश्ववाशन है कि नशे खरीद फरोक्त बारें कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को उपरोक्त ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । इसी के साथ सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला नें रोटरी क्लब पचंकूला का धन्यावाद किया कि वह पुलिस के साथ अपना योगदान देकर पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनानें का प्रयास कर रही है ।
इस कार्यक्रम के दौरान आल्ट्रूयस्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज अग्रवाल तथा रोटरी क्लब पचंकूला के ज़िडेंट जमाल राशीद एवं पंकज कपूर , सुनील दीवान ,शगुफ्ता , चीना कपूर और सुनंदा बंसल तथआ महिला थाना पचंकूला से रेणु माथूर व प्रबंधक थाना सेक्टर 20 मौजूद रहें ।
जान से मारनें की नीयत हमलावर को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित किया काबू
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षकत रामभगत के नेत़ृत्व में उप.नि. नसीब सिंह के द्वारा जान से मारनें की नीयत से हमला करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गाँव ढकौली चण्डीगंढ के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता डॉ. अभिमन्यु रामपाल सेक्टर 12ए, पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 7 वर्षो से नशा मुक्ति एंव पुनवार्स केन्द्र चला रहा है जो पिछले कुछ दिनें से दो सग्दिंध व्यकित जो कैंप के बाहर आ रहें थें और मरीजो से सम्पर्क बनानें की कोशिश कर रहे थे जब उनसे पुछताछ करनें की कोशिश की जिन्होने शिकायतकर्ता व हिमांशु छिकारा पुत्र राजेश कुमार पर हमला किया, हमलें में हिमाशुं की शर्ट पकड कर उसे कार के साथ घसीटा हुआ ले गया और वोक्सवैगन वेंटो से मारने की कोशिश की कार की कोशिश की जिस बारें पुलिस को सूचना दी गई जो तुरन्त पुलिस नें मौका पहुँचकर एक व्यकित को काबू किया जिस व्यकित का नामपता गुरविन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गाँव ढकौली चण्डीगंढ हुआ जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नशीला पदार्थ हिरोईन 3 ग्राम बरामद की गई । जिनके खिलाफ थाना सेक्टर 14 में धारा 323,307,34 भा.द.स. एव एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में 4 आरोपी काबू
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.निरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवील पुत्र मौहम्मद शाकिल, तालीब उर्फ लशन पुत्र मौहम्द नाजिर ,आजाद पुत्र बन्दे हसन वासीयान इन्द्रा कालौनी सेक्टर 16 पचंकूला तथा अमानत शाह पुत्र बन्दे हसन वासीयान बुढनपुर सेक्टर 16 पचंकूला के रुप में हूई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शीशपाल पुत्र किशन वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 16 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02 दिसम्बर 2021 की रात को जब वह अपनें घर पर जा रहा था । तभी रास्ते में एक व्यकित गफरुद्दीन वासी सेक्टर 16 रोता हुआ मिला जिसनें कहा कि आरीफ खान व अब्दुल सतार नें मेरे साथ लडाई झगडा किया है जब शिकायतकर्ता नें पुछा कि क्यो मारपिटाई की है जो वहा पर आरीफ यासीन खान, फिरोज खान, सारीख, नवील, व अन्य व्यकित हाथो में डण्ड़े लोहे की रॉड इत्यादि लेकर आये औऱ शिकायतकर्ता के साथ लडाई झगडा मार पिटाई की जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 मे मामला दर्ज किया गया जिस मामले में आगामी अनुसधांन कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में आज 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें मेले से बिछडे हुए मासूम बच्चे सकुशल पहुँचाया उसके परिजन के पास
- मेले के दौरान सावधानी रखनें अपील :- प्रंबधक थाना मन्सा देवी
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार माता मन्सा देवी मेले पर कडे सुरक्षा प्रबन्ध किये हुए है । मेले में कडी सुरक्षा को लेकर राजपत्रित अधिकारी सुरेन्द्र् कुमार ह.पु.से. को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया हुआ है जिसके नेतृत्व में मेले के दौरान गतिविधियो पर निगरानी की जा रही है जिस दौरान कल दिनांक 02 अप्रैल को सांय को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा बेहोशी की हालत में लाल पत्थर के पास मन्दिर में है जिस बारें सूचना प्राप्त करके प्रंबधक थाना मन्सा देवी महिला निरिक्षक वाहिद, पी.एस.आई. अनिल कुमार एंव मुख्य सिपाही कुलदीप मौका पर पहुंचकर बच्चे प्राथमिक उपचार करनें उपरान्त इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया । जहा से बच्चे का इलाज करनें के बाद सुबह बच्चो को अस्पताल से छुट्टी की गई फिर बच्चो को थाना में बनें बाल मित्र कक्ष में रखकर प्यार से बच्चे से घर का पता पूछने का प्रयास किया गया । जो बच्चे नें अपनें रहनें का स्थान माजरी चौंक बताया । तभी उसी दौरान प्रंबधक थाना नें बच्चे को लेकर माजरी चौंक पहुंची जंहा बच्चे के बारें में आसपास लोगो से पुछताछ की गई जो बच्चे के बारें जानकारी मिलनें उपरान्त उसके माता-पिता को सही सलामत हवालें किया गया
उसके बाद बच्चे से उसका नाम पता पुछा जिस बच्चें नें कुछ रहनें वालें स्थान माजरी चौंक बताया उसके उपरान्त बच्चे को प्रंबधक थाना मन्सा देवी अपनी टीम के साथ लेकर माजरी चौंक पहुंचे । वहां पर कुछ आसपास के लोगो से बच्चे बारें उसके परिजन बारें पुछताछ की गई तभी उसके परिजन मिलनें पर बच्चे को सकुशल उसके परिजन के हवालें किया गया परिजन नें अपनें बच्चे को सकुशल देखकर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
*इसके साथ प्रंबधक थाना मन्सा देवी महिला निरिक्षक वाहिदा आमिद नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेले में आप सपरिवार मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते है परन्तु मेले में भीड काफी रहती है ऐसें मे आप मेले के दौरान सावधानी भी बर्ते जैसे कि बच्चो को पकडकर अपनें साथ सम्भाल कर रखें और बच्चे की पॉकेट में मोबाईल नम्बर व अपना पता लिखकर पर्ची बनाकर रखें । इसके अलावा असामाजिक गतिविधियो पर नजर ऱखें अगर किसी प्रकारी की कोई गतिविधि नजर आये तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ।*