एनसीपी ने उठाई शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की मांग
एनसीपी युवा मोर्चा ने शरद पवार को यूपीए की कमान देने के लिए जो प्रस्ताव पास किया था, उस पर पूछे गए सवाल के जवाब में शरद पवार ने ये बातें कोल्हापूर में कही हैं। बता दें कि एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा था कि हमने जो प्रस्ताव पास किया है, उसमें कहा गया था कि शरद पवार को क्षेत्रीय दलों का नेतृत्व करना चाहिए। हम सोनिया गांधी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालातों में शरद पवार की स्वीकार्यता ज्यादा है, इसलिए उन्हें यूपीए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करना सही होगा।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को UPA अध्यक्ष बनाने के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास किया गया। दिल्ली में शरद पवार की मौजूदगी में ही यह प्रस्ताव पास किया गया. कार्यकारिणी में यह भी कहा गया कि शरद पवार के नेतृत्व में ही BJP को रोका जा सकता है। सभी क्षेत्रीय दलों को पवार जी का नेतृत्व स्वीकार करना चाहिए’।
पवार की मौजूदगी में एनसीपी की युवा ईकाई की इस मांग के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या शरद पवार इस मांग को आगे बढ़ाएंगे। क्योंकि, अभी तक पवार यूपीए के अध्यक्ष बनने की मांग से इनकार करते रहे हैं।
पार्टी की युवा इकाई की मांग का समर्थन करते हुए एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा है कि हार और अंदरूनी विवादों के कारण कांग्रेस यूपीए का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए कांग्रेस को जल्द यूपीए की कमान शरद पवार के हाथों में सौंप देनी चाहिए।
एनसीपी की इस मांग के बारे में सवाल किए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि शरद पवार खुद यूपीए अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में दूसरे नेताओं की मांग पर टिप्पणी की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और टीआरएस के चंद्रशेखर राव पहले ही कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकजुटता की वकालत कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।