Wednesday, January 15

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 03 अप्रैल :

आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में आज की प्रतियोगिताओं में प्रारंभिक जंम्पिंग शो प्रतियोगिता में  तमिलनाडु पुलिस के मनी कन्‍नड़ ने अपने अश्‍व  प्रिंस वालिएंट  के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के डा० अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व  इम्‍पाला के साथ  रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं पंजाब पुलिस के सिपाही सुखमनप्रीत सिंह ने अपने अश्‍व आजाद ए गन  के साथ  कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया । पुलिस हार्स टेस्‍ट स्‍पर्धा में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के है0का० जसवीर सिंह ने, स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के है0का0 सर्वेश कुमार ने रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं तमिलनाडु पुलिस के जी.आर.आई.मनीकन्डन ने कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। अगली  क्‍वाड्रिल प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की टीम से सिपाही बलदेव सिंह ने अपने अश्‍व विंड , है0का0 सर्वेश सिंह ने अपने अश्‍व मस्‍तमौला , है0का0 अरूण कुमार अपने अश्‍व बजरंग एवं है0का0 संदीप कुमार फायरबाल जूनियर के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान, राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी की टीम से नि0 वी.पन्डियान ने अपने अश्‍व ब्‍लैक रोजर , उपनि0 पी0सुब्‍बाराव ने अपने अश्‍व सागर, है0का0 गजेन्‍द्र सिंहअपने अश्‍व ,जोरो एवं है0का0 छैलो सिंह ने अपने अश्‍व स्‍पाट लाइट के साथ  रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान तथा उत्‍तर प्रदेश पुलिस टीम से प्रेम बाबू ने अपने अश्‍व  ब्‍लैक ब्‍यूटी, उपनि0 बागवान सिंह ने अपने अश्‍व नगीना , उपनि0 दिलशाद अहमद,एवं  है0का0 राज नरेश ने अपने अश्‍व नरेश के साथ कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। श्री बी.के.डे.  पूर्व सचिव (सुरक्षा) भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय दिल्‍ली इन प्रतियोगिताओं के मुख्‍य अतिथि थे। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को मुख्‍य अतिथि श्री बी.के.डे.  पूर्व सचिव (सुरक्षा) भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय दिल्‍ली ने स्‍वर्ण, रजत एवं कांस्‍य पदक से सम्‍मानित किया तथा पदक प्राप्‍त करने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के डा० अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व  इम्‍पाला के साथ प्रारंभिक जंम्पिंग शो प्रतियोगिता में  बेहतरीन प्रदर्शन  से सब का मन जीत लिया।