मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को ताऊ देवी लाल स्टेडियम मे विशाल जन विकास रैली को करेंगे संबोधित
- मुख्यमंत्री पिछले 7 वर्षों में विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,खिलाड़ियों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लोगों के हित में किए गए कार्यों को रखेंगे जनता के समक्ष- ज्ञान चंद गुप्ता*
- अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उनके (श्री गुप्ता) हाथों को करें और मजबूत – गुप्ता*
- ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव भरेली में जनसभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की की घोषणा
पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 03 अप्रैल :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष के उपरांत पंचकूला में एक विशाल विकास रैली आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पिछले 7 वर्षों में विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,खिलाड़ियों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लोगों के हित में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे ।
ज्ञान चंद गुप्ता ने आज बरवाला खंड के गांव खटोली, रीहोर, भगवानपुर, नया गांव, भरेली और बरवाला में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से 10 अप्रैल को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की जन विकास रैली में भारी संख्या में पहुचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उनके (श्री गुप्ता) के हाथों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने रैली में मातृशक्ति को भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया।
गुप्ता ने कहा की कोरोना के समय मे लगभग 2 वर्ष तक मिलने-जुलने के कार्यक्रम नहीं हो सके। परंतु अब जब कोविड-19 खत्म होने की कगार पर है तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रत्येक जिला में रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि लोगों से रूबरू हो सकें और हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 7 वर्षों में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों को लोगों के साथ साझा कर सकें।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत पंचकूला विधानसभा से करने जा रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में उन्होंने लोगों के आशीर्वाद से पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों के विकास के लिए केवल 5 लाख रुपये तक की ग्रांट दी जाती थी परंतु पिछले 7 वर्षों में गांव के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए तक की ग्रांट उपलब्ध करवाई गई है ताकि गांव में भी शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा सकें।
गांव भरेली में जनसभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर श्री गुप्ता ने गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए यहां एक ट्यूबवेल का निर्माण भी किया जाएगा ।
गुप्ता ने नया गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कम जनसंख्या वाला गांव होते हुए भी यहां पिछले 7 वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए जिसमें समुदायिक केंद्र का निर्माण, कच्ची गलियों को पक्का करना, बाल्मीकि धर्मशाला, जाट धर्मशाला और बाजीगर धर्मशाला का निर्माण,आंगनवाड़ी का निर्माण , 55 लाख रुपए फिरनी की ग्रांट , पानी के नए ट्यूबवेल का निर्माण आदि कार्य शामिल है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य देश राज पोसवाल, एस.सी मोर्चा के अध्यक्ष अमरिक सिंह व भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।