38वां ऑल इंडिया शहीद भगत ङ्क्षसह ट्राफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामैंट 25 से

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 अप्रैल

हरियाणा स्पोट्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से 38वां ऑल इंडिया शहीद भगत ङ्क्षसह ट्राफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन 25 से 28 अप्रैल तक ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकुला में आयोजित किया जाएगा। इस संबध में जानकारी देते हुए स्पोट्स वेलफेयर की चेयरमैन व पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में नेपाल व श्रीलंका सहित देश के 8 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट के मुकाबले ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम,ढकौली TSA  क्रिकेट मैदान,कैंबवाल क्रिकेट मैदान,आई.वी.सी.ए.क्रिकेट मैदान डेराबस्सी में खेला जाएगा। इसके साथ ही स्पोट्स वेलफेयर के जनरल सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस टूर्नामैंट का आयोजन पिछले 14 सालो से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं हर ग्रुप में 5 टीमें होगी। टूर्नामैंट के सभी मुकाबले 30 ओवर के खेले जाएगें। इस चैम्पियनशिप में नेपाल,श्रीलंका,हैदराबाद,बिहार,कर्नाटक,दिल्ली,चंडीगढ़,विदर्भ,झारखंड तथा हरियाणा की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट में भाग लेने वाली टीमो के रहने,खाने तथा आने जाने की सुविधा स्पोट्स वेलफेयर की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी।