डिटैक्टिव स्टाफ नें घर से सोना चाँदी के जेवरात चोरी करनें वाले आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 01 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा घर से सोनें चाँदी के ज्वैर्लस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान
हरिन्द्रपाल उर्फ सौरव उर्फ मतरु पुत्र जोगिन्द्र पाल वासी गाँव लोहगढ पिन्जौर पचंकला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिकि शिकायतकर्ता सत्येन्द्र सिंह वासी रत्तपुर कलोनी पिंजौर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी काम से अपनें पैतृक गाँव ढाणा में गया हुआ था जिसनें वापिस अपनें घर रतपुर कालौनी लोहगढ में आकर देखा कि उसके घर का कुँडा टुटा हुआ मिला जो अन्दर जानें पर देखा कि घर का सारा समान घर पर बिखरा हुआ मिला जो घर के अन्दर से घर पर ऱखे सोने की चैन, सोने की अगुँठी, कान के झुमके तथा कान के कुण्डल व नाक की बाली तथा 3 जोडी पजेबं को नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में वारदात को अंजाम देने वालें आरोपी को कल दिनांक 31 मार्च को गिरफ्तरा किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
घर में घुसकर छेडछाड व लडाई झगडा करनें के मामलें में 2 महिला सहित 4 आरोपियो को भेजा जेल
पचंकूला 01 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षक रामभगत सिंह के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई व छेडछाड करनें के मामलें में तीन आरोपियो दो महिलाओं सहित 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुनील कुमार , देवाकर, नीतु तथा मुनिता वासियान सेक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपियान नें घर में घुसकर गाली गलौच व लडाई झगडा किया है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,354-B, 452, 506 34 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में 4 आरोपियो को कल दिनांक 31 मार्च को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डीसीपी पचंकूला नें परिक्षा केन्द्रों का लिया जायजा
पचंकूला 01 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 01 अप्रैल 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. एव नोडल अधिकारी राजकुमार कौशिक ह.पु.से. के साथ जिला पचंकूला में हरियाणा विधालय, शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सीनियर सैकेण्डरी की परिक्षा को लेकर परिक्षा केन्द्रो में पहुँचकर कानून व्यवस्था व सुरक्षा का जायजा लिया गया ।
डीसीपी पचंकूला नें परिक्षा केन्द्र गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06, सेक्टर 07 तथा सेक्टर 15 व 19 मे पहुंचकर जायजा लेते हुए परिक्षा केन्द्र इन्चार्ज पुलिस कर्मचारियो को ब्रीफ किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व असमाजिक गतिविधि बर्दाश्त नही की जायेगा और अगर किसी भी प्रकार असमाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ।
इसके साथ डीसीपी पचंकूला के निर्देशानुसार सभी परिक्षा केन्द्रो में स्ट्रांग रुम व अन्य स्थितियो का जायजा लेते हुए सभी तैना पुलिस कर्मियो को चैक किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
इस जायजे के दौरान डीसीपी नें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06, में पहुँचकर मौजूद इन्चार्ज श्री अरविंद तोमर से बातचीत भी की औऱ इस दौरान आब्जर्वर के साथ बातचीत की गई कि बिना प्रवेश पत्र के औऱ बिना आधार कार्ड की फोटो के मिलान के परिक्षार्थी को अन्दर प्रवेश नही दिया जाता ।
इसके अलावा डीसीपी पचंकूला नें आदेश गये कि पुलिस नें कडी सुरक्षा को लेकर सभी परिक्षा केन्द्रो पर पुलिस कर्मी व परिक्षा केन्द्रो के आसपास पुलिस गस्त पडताल तथा पुलिस राईडर तथा पी.सी.आर तैनात किया हुआ है और किसी भी सदिंग्ध व्यकित को परिक्षा केन्द्र के आस पास आनें पर पाबन्दी लगाई हुई है
इसके साथ पुलिस द्वारा यातायात को लेकर भी सुचारु रुप से चलानें हेतु व्यवस्था की हुई है ताकि किसी भी प्रकार से परिक्षा केन्द्र के पास ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा ना हो । इसके साथ डीसीपी नें काह कि अगर कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास करें तो उसे तुरंत राउंड अप करें औऱ सख्त कानूनी कार्यवाही करें ।
पुलिस नें मन्दिर का गुल्लक तोडकर चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पचंकूला 01 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा गाँव कोट से गुगा माडी से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिन्कू पुत्र महिपाल वासी गाँव जसवन्त गढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जरनैल सिंह गाँव कोट बिल्ला पचंकूला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31 मार्च 2022 को चैक किया तो गुगा माडी से गुल्लक का ताला टुटा हुआ मिला जो कोई अन्जान व्यकित गुल्लक का ताला तोडकर पैसे चुरा ले गया । जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर धारा 454/380/34 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए गुल्लक का ताला तोडकर चोरी करनें वालें उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।