Police Files, Haryana – 28 March – 22

गुरुग्राम में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी ने किया था गैंगस्टर नीरज बवाना होने का दावा

चंडीगढ़, 28 मार्च-

हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम जिले के एक निवासी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक कार भी बरामद की है।
                 इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 निवासी को फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से फोन किया था। शुरुआत में, फोन करने वाले व्यक्ति ने कुख्यात गैंगस्टर – नीरज बवाना होने का दावा किया, लेकिन बाद में, उसने पीड़ित को अपनी असली पहचान बताने से इनकार कर दिया।
                  पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट के साथ छीना-झपटी और झूठे साक्ष्य पेश करने आदि जैसे मामले पहले से ही दर्ज हैं।
                 मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसने फोन करने वाले का पता लगाकर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद जिले के बीपीटीपी स्थित दीपक उर्फ मीठी हुई।
                 गिरफ्तार आरोपी जनवरी 2022 में जेल से बाहर आया था। जिसके बाद दीपक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी की कॉल को अंजाम देने की योजना बनाई थी। आरोपी दीपक मठ्ठी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, मारपीट, मारपीट व झूठे साक्ष्य पेश करने के आरोप में न्यायालय में महाभियोग का मामला दर्ज किया गया है।
                  मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
000

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी की वारदात को नाकाम करते हुए 8 आरोपी किए काबू़
उड़ीसा से लाया जा रहा 105 किलो से अधिक गांजा किया जब्त

चंडीगढ़, 28 मार्च:

हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए झज्जर जिला से दो महिलाओं सहित 8 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने उड़ीसा राज्य से लाया जा रहा 105 किलो 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।
                 हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पकडे गए आठ आरोपियों की पहचान बिहार निवासी मोनू, राजस्थान के सरबजीत सिंह, जिला सोनीपत के राकेश और रवि व जिला रोहतक के कुलदीप और मनजीत के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों महिलाएं इंदिरा कॉलोनी रोहतक की रहने वाली हैं, जो मां-बेटी हैं।
                 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप उड़ीसा से रोहतक जिले के क्षेत्र में सप्लाई के लिए स्कॉर्पियो और आई20 कार में केएमपी के रास्ते से लाई जा रही है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बादली के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नाका लगाकर संदेह के आधार पर दो वाहनों को रोका गया।
                  चेकिंग के दौरान पांच पुलिस टीम ने 5 कट्टों में 105 किलो 500 ग्राम गांजा छिपा हुआ मिला। पायलट कर रही आई20 से दो कट्टे बरामद किए गए, जबकि स्कॉर्पियो वाहन से तीन कट्टों में गांजा जब्त किया।
                    यह भी खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी मंजीत, कुलदीप और राकेश के खिलाफ हत्या के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इन मामलों में तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और वे जमानत पर बाहर थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मंजीत हरियाणा पुलिस का बर्खास्त कर्मचारी  जो 2002 में भर्ती हुआ था। हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उसे 2015 में बर्खास्त कर दिया गया था।
                     आरोपियों  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LALJIT SINGH BHULLAR ASKS DEFAULTER BUS OPERATORS TO FILE TAX AT EARLIEST

  • TRANSPORT MINISTER DIRECTS BIOMETRIC ATTENDANCE OF ALL STAFF TO ENHANCE EFFICIENCY
  • ASKS OFFICIALS TO ENSURE FULL TRANSPARENCY AS PER POLICY WHILE ISSUING NEW PERMITS
  • NEW BUS SERVICE TO START ON PATTI-MATA CHINTPURANI-JAWALA JI ROUTE

Chandigarh, March 28:

Punjab Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar, on Monday, directed the defaulter bus operators to submit tax at the earliest failing which could invite cancellation of permits and their buses will not be included in the new time table of buses.

While chairing a review meeting of Transport Department here at Punjab Civil Secretariat, S. Bhullar directed the officials that special emphasis should be laid to increase the income of department so that PRTC, Punjab Roadways and Punbus could be brought to the top position.

To ensure more transparency and provide timely services to the people, the Transport Minister directed the officials to ensure biometric attendance of officials and employees so that hassle-free and timely services to common people could be ensured.

S. Bhullar directed the officials to issue bus permits to unemployed youth of the state on priority and the all process should be completed as per the policy in a transparent manner. Meanwhile, the Minister also instructed to investigate thoroughly the matter of illegal extension in route permits.

Asking the officials to ensure the state and private buses stoppage inside the bus stands, he said that strict departmental action will be initiated against erring employees. 

S. Laljit Singh Bhullar asked the Principal Secretary Mr. K Siva Prasad to start bus service especially from Patti-Mata Chintpurni-Jawala Ji for pilgrimages.

State Transport Commissioner Mr. Vimal Kumar Setia, Director Transport-cum-MD PunBus Ms. Amandeep Kaur, MD PRTC Ms. Parneet Shergill, Additional State Transport Commissioner Mr. Amarbir Singh Sidhu and other senior officials of the department were also present in the meeting.

Reviews functioning of Bus Tracking System Monitoring and Control Room, Asks to ensure plying of idle buses

Later, the Punjab Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar reviewed the functioning of the Bus Tracking System Monitoring and Control Room. During this, Principal Secretary Mr. K. Siva Prasad apprised the Minister that this system has been installed in 1354 government buses so far, which has been ensuring security of the common people, especially women. For transparent and time bound transportation of buses, centralised vigil and control room has been set up at Chandigarh, where checking over-speeding of buses, harsh braking and acceleration, overnight stay of buses, stoppage at any other place rather than designated stops, stay of buses on Dhabas for more than 25 minutes, route diversion, bypassing cities, missing stops, real time monitoring of arrival and departure of buses from counters, actual travel distance of buses etc were being monitored. The monitoring of buses in the system is also being done by the General Manager of concerned depots and also at the Central Control Room. Management Information System has also been generating reports regarding behavior of drivers & conductors, usage of buses, utilization of available staff, delays and advancement in the time of buses, kilometers covered by buses etc.

Meanwhile, Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar instructed to ensure plying of buses stood idle in the depots so as to increase the revenue of the department. The Minister also asked to rationalize the staff of drivers and conductors in the depots.

372 उडऩदस्तों की पैनी निगाहें और हाईटेक टैक्रोलोजी के इस्तेमाल से बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाया जाएगा

भिवानी संवाददाता डेमोक्रेटिक फ्रंट, 28 मार्च, 2022 :   

372 उडऩदस्तों की पैनी निगाहें और हाईटेक टैक्रोलोजी के इस्तेमाल से बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाया जाएगा। उडऩदस्तें अपनी ड्यूटी पूर्ण कत्र्वयनिष्ठा व ईमानदारी से दें और परीक्षाओं की शुचिता व विश्वसनीयता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। परीक्षा केन्द्रों पर अभूतपूर्व सख्ती की जाए।

यह आह्वान बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने आज बोर्ड मुख्यालय पर उडऩदस्तों को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि 30 मार्च से आरम्भ होने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2022 को हस्तक्षेप रहित-पारदर्शी बनाने के लिए प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड लगाया गया है। उडऩदस्तें क्यू-आर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी की फोटो व विवरणों की जाँच कर सकते है। जिससे फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसा जा सके। इस अवसर पर बोर्ड उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव, सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से., संयुक्त सचिव श्री पवन कुमार एवं अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 372 फलाईंग स्कवैड 1547 परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष-01, बोर्ड उपाध्यक्ष-01, बोर्ड सचिव-01, संयुक्त सचिव-01, बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते (जिला/उप-मण्डल स्तर पर)-69, बोर्ड उपाध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते-22, बोर्ड सचिव के विशेष उडऩदस्ते-22, जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ते-22, उप-मण्डल प्रश्र पन्न उडऩदस्ते-47, रैपिड एक्शन फोर्स के उडऩदस्ते-21, एस.टी.एफ. के उडऩदस्ते-21, नियंत्रण कक्ष उडऩदस्ते-07 गठित किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला उपायुक्तों के उडऩदस्ते-22, उप-मण्डल अधिकारी (ना०) के उडऩदस्ते-69, जिला शिक्षा अधिकारी के उडऩदस्ते-22, उप-सचिव (संचालन)का उडऩदस्ता-01, सहायक सचिव (संचालन) का 01 व संग्रहण केन्द्र के 22 उडऩदस्ते भी गठित किये गये हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे।

डॉ. सिंह ने बोर्ड के विभिन्न उडऩदस्तों में नियुक्त बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी का निर्वहन दिए गए निर्देशानुसार पूर्णत: करें। परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना तुरंत बोर्ड मुख्यालय पर दें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्य तथा ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ द्वारा अपने कमीज की जेब पर या गले में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान-पत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों तथा सहायता प्रदान करने वालों के खिलाफ ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अमल में लाई जाएगी। परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की तलाशी के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने आगे बताया कि बाह्य हस्तक्षेप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की जाएगी तथा परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अन्दर यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता मिलता है या नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में 12:15 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी, इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।

उन्होंने बताया कि सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय यूनिफार्म में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, बिना यूनिफार्म के केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षा केन्द्र में इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा। प्रवेश-पत्र पर प्रतिदिन परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर किये जाने अनिवार्य हैं तथा इसकी जाँच भी उडऩदस्ते करें।

उन्होंने उडऩदस्तों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर आपत्तिजनक सामग्री प्रयोग की स्थिति में पाई जाती है तो उस अवस्था में अधिक से अधिक अनुचित साधन के केस बनाए जाए। निरीक्षण के दौरान यदि किसी केन्द्र पर एक ही समय में एक कक्ष में दो या दो से अधिक यू.एम.सी. केस दर्ज किए जाते है तो उस अवस्था में सम्बन्धित पर्यवेक्षक को कार्यभार मुक्त किया जाना है।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर किसी विषय की परीक्षा नकल के चलते रद्द की जाती है तो रद्द हुए विषय की परीक्षा जिला मुख्यालय पर पुरानी पद्धति अपनाते हुए आयोजित करवाई जाएगी अर्थात परीक्षा पूर्णतया: विषयपरक (सब्जेक्टिव) होगी।

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रतिरूपण केस पकड़ा जाता है तो केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षार्थी के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक द्वारा नकल करवाने में संलिप्तता/सहयोग पाया जाता है तो उस अवस्था में बोर्ड से सम्पर्क करते हुए वैकल्पिक प्रबन्ध उपरान्त उसे कार्यभार मुक्त किया जाए। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षाओं के दौरान केन्द्र अधीक्षक व ऑब्जर्वर को छोडक़र किसी भी परीक्षार्थी एवं केन्द्र पर नियुक्त स्टाफ के पास मोबाइल फोन वर्जित रहेगा। केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र पर डिप्यूट पुलिसकर्मी का नाम, बैल्ट नं० व पूरा पता हस्ताक्षर सहित निरीक्षण डायरी में तिथिवार अंकित किया जाना है।
बोर्ड सचिव ने कहा कि सभी उडऩदस्तों द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनके संयोजक एवं सदस्यों का कोई भी सगा सम्बन्धी, पुत्र-पुत्री, पति-पत्नी या अन्य कोई ब्लड रिलेशन वाला परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है तो उनसे लिखित में लेते हुए इस बारे तुरन्त बोर्ड कार्यालय को सूचित किया जाए तथा उस अवस्था में उन द्वारा उस परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण नहीं किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के सफल बनाने हेतु सभी परीक्षार्थियों तथा परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अम पर पैनी निगाहें रखी जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल व हस्तक्षेप या किसी केंद्र अधीक्षक/सुपरवाईजर की ड्यूटी में कोताही/अनुशासनहीनता पाई जाती है तो भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम का वाटसएप नं. -8816840349 एवं दूरभाष नं. -01664- 254603, 254604, 254305 व 244175, अम्बाला स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं.  0171-2441317, फतेहाबाद स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 01667-226230, गुरूग्राम स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0124-2339230, करनाल स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0184-2251001, पलवल स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 01275-251874 तथा रोहतक स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं.  01262-271425 पर तुरन्त सूचित करें।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी। प्रथम भाग में विष्यपरक (सब्जेक्टिव) प्रश्र की परीक्षा 01 घण्टे के  बाद वस्तुनिष्ठ ( ऑब्जेक्टिव)  प्रश्र-पत्र मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के Music, Dance, Drawing, Fine art, Animal Husbandry, Agriculture एवं  NSQF विषयों की परीक्षा एक ही पार्ट में आयोजित होगी।उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई गरीब कल्याण अन्न योजना को जनता तक पहुँचाने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है, इसमें कोई नई बात नहीं : जीवन गुप्ता

राज्य के मुख्यमंत्री का कार्य केंद्र की योजनाओं को लाभार्थियों तक निष्पक्ष पहुँचाना व निगरानी करना होता है, ना कि अपना राजनितिक लाभ उठाना : गुप्ता

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट: 28 मार्च , 

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश की 80 करोड़ लोगों को सितंबर तक मुफ्त राशन दिए जाने की अवधि को बढ़ाने की घोषणा के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा उस राशन को प्रदेश की 1 करोड़ 42 लाख लोगों को घर-घर तक पहुँचाने की बात कहने पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा महसचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इसमें नया क्या करना चाहते हैं? केंद्र सरकार द्वारा पहले ही इसके लिए डिप्टी कमिश्नर तथा जिला एफ़सीआई अधिकारी की जिम्मेवारी लगाई गई है। इसमें पंजाब सरकार का क्या रोल है? भगवंत मान राशन बांटने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने की बात कह कर इसे अपने राजनितिक फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का कार्य केद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचना व सही आबंटन प्रणाली की निगरानी करना है ताकि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई कोई भी मदद लाभार्थियों तक निष्पक्ष पहुँच सके। ऐसा ना हो कि पिछली कांग्रेस सरकार की भांति केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन जो कि लोगों तक नहीं पहुंचा था और वो राशन कांग्रेसी नेताओं के घरों से मीडिया द्वारा बरामद किया गया था। ऐसा ना हो कि यह कार्य पिछली सरकार की भांति आपकी सरकार में भी दोहराया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से विश्व की सबसे बड़ी ‘कोरोना टीकाकरण मुहीम’ चला कर देश में 150 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने विश्व-व्यापी कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक-डाउन के कारण देश की जनता को भुखमरी से बचाने के लिए पिछले दो वर्षों से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत देश की 80 करोड़ जनता को फ्री राशन देकर उनकी मदद की है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के इन कार्यों की पूरा विश्व सराहना करा रहा है। और राज्यों सरकारों का दायित्व है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता को दी जाने वाली राहत व अन्य सराहनीय कार्यों में सहयोग करे, ना कि खुद लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करें।

                जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी देश की जनता के लिए चिंतित रहते हैं और भारत का नाम विश्व-पटल पर ऊँचा के लिए एक कर्मयोगी की तरह निरंतर प्रयासरत्त हैं और  देश की जनता के लिए अनेकों लाभकारी योजनाओं को क्रियान्वत करके देश के कोने-कोने में बसे भारतियों तक इसका लाभ पहुँचाने को ही अपना कर्म समझते हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 March – 22

ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप बारें थाना में वर्कशाप आयोजित

पचंकूला 28 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप का लाभ उठानें के लिए प्रयोग हेतु थाना में श्री विरेन्द्र सिंह के द्वारा जागरुक किया जा रहा है जिस के तहत कल दिंनांक 27 मार्च को पुलिस थाना कालका-पिन्जौर में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो को ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप के बारे में जानकारी हेतु वर्कशाप का आयोजन किया गया ।

ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप के बारें श्री विरेन्द्र् कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि कहा ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप को भारत सरकार स्वास्थय और परिवार कल्याण मन्त्रांलय, द्वारा निर्माण किया गया है जिस एंड्राइड ऐप के माध्यम से आप घर हो, या किसी कार्यालय में या कही भी अपनें फोन में एंड्राइड ऐप को इन्सटाल करके अपनें स्वास्थय से सम्बन्धित या किसी बिमारी से सम्बन्धित डॉक्टर से फ्री परामर्श ले सकते है इसके साथ प्राप्त ई-कार्ड के माध्यम से नजदीक स्वास्थय केन्द्र में जाकर दवाईया भी मुफ्त में प्राप्त कर सकते है ।

इस वर्कशाप के दौरान श्री विरेन्द्र कुमार विशेषज्ञ नें बताया कि इस एप के माध्मय से आप 24 घण्टे निशुल्क डाक्टर से परामर्श ले सकते है औऱ अपनें परिवार के किसी सदस्य चाहे बुर्जग हो या बच्चा बारे भी पर बैठे डाक्टर का परामर्श व दवाईया बारें जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

 इस वर्कशाप के दौरान इन्चार्ज कम्पयुटर ब्रांच उप.नि. सदींप मेहता, प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक  हरविन्द्र सिंह , प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार , पुलिस चौकी इन्चार्ज मढावाला उप.नि. जिले सिंह , इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती स.उप.नि.  नरेन्द्र कुमार तथा पुलिस थाना कालका व पिन्जौर के सभी समस्त पुलिस कर्मचारियो नें इस वर्कशाप के माध्यम से इस एप के माध्यम से लाभ बारें जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि काफी फायदेंमद साबित है क्योकि इस कही भी डय़ूटी के दौरान या घर पर डॉक्टर से मुफ्त में परामर्श ले सकते है ।

साईबर अपराधी आपके फायदे के लिए बात करता है सावधान रहें

  • ऑनलाइन पैसो का लेनदेन करते समय सावधान रहें
  • ऑनलाइन कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करते हुए रहें सावधान

पचंकूला 28 मार्च :-

मोहित हांडा

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में कम्पयुटर व मोबाईल के प्रयोग से कार्य करनें में तीव्रता हुई है जिस तकनीकी से घर बैठे कार्य करने में सुविधा व अन्य सुविधाएं मिली है परन्तु इसके साथ -2 कुछ साईबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर साईबर क्राईम को अंजाम देकर पैसो की धोखाधडी करते है इस प्रकार के साईबर क्रिमनलों से खुद को बचानें के लिए जागरुकता ही आपको आपके साथ होनें धोखाधडी से बचा सकती है इसलिए साईबर धोखाधडी से बचानें के लिए खुद को जागरुक रखें और क्योकि साईबर क्रिमनल आपके फायदे के लिए बात करते जिससे आप उनकी बातो में आकर उनके साथ अपनी निजी जानकारी व ओटीपी शेयर करते है जिससे आपके साथ धोखाधडी हो जाती है इसलिए किसी भी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी ओटीपी शेयर ना करें ना ही किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें ।

इसके अलावा अगर कोई भी व्यकित आपको फोन के द्वारा आपके फायदे के लिए बात करता है तो इस प्रकार से व्यकित से सावधान होकर बात करें औऱ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी या दस्तावेज इत्यादि साझां ना करें ।

*ऑनलाइन पैसो के लेन-देन करते समय रहे सावधान   :-* इस सम्बन्ध में साईबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज खासकर ऑनलाइन एप (गुगल पे, फोन पे, पेटीएम) आदि के माध्यम से पैसे का लेन देन करते समय धोखाधडी होती है और सावधानी बर्तकर इन एप का इस्तेमाल करें । क्योकि आज कल साईबर क्रिमनल आपको फोन करके कहते है कि मैनें आपको आपके गुगल पें, फोन पें, पर पैसा ट्रांसफर कर दिया है जब आप (गुगल पे एप) को ओपन करके देखते है उसमें पैसे एक्सपेट से सम्बन्धित लिंक होता है जिस पर आप क्लिक करते है और आप अपना पिन डालते है जिससे पैसें आपके खाते से कट जाते है इस प्रकार के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें ना ही किसी व्यक्ति के द्वारा कहनें पर किसी भी प्रकार की रिमोटली एप (एन डैस्क, टीम व्युवर) इन्सटाल ना करें ।

*ऑनलाइन कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करते समय रहे सावधान   :- इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साईबर क्रिमनल अलग तरीके अपाना लोगो के साथ धोखाधडी करते है ऐसें ही आप जब किसी भी संस्था या कम्पनी का नम्बर सीधा गुगल पर जाकर सर्च करते है सामनें मोबाईल नम्बर मौजूद पर आप कॉल करते है जो किसी साईबर क्रिमनल के हो सकते है और वह आपके साथ आपके फायदे के लिए बात करेंगें और आपकी सहायता के आपको भरोसा भी दिलवायेंगें । इसलिए सीधा गुगल पर सर्च करके बल्कि कम्पनी या सस्था की वेबसाईट पर जाकर ही फोन नम्बर प्राप्त करके ही बातचीत करें । जब भी आप कस्टमर केयर पर बात करते है तो किसी भी भेजे गये लिंक इत्यादि पर क्लिक ना रें ।  

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साईबर धोखाधडी हो जाते है तो तुरन्त साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और इसके साथ ही साईबर पोर्टल साईट (www.cybercrime.gov.in) पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये इसके अलावा आप नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर बनें साईबर हेल्पडेस्क की मदद ले सकतें है ।

फर्जी प्रधानमन्त्री आवास योजना का मैनेजर बनकर करीब 5.50 लाख रुपये की धोखाधडी करनें वाला आरोपी सलाखो के पीछे

पचंकूला 28 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में स.उप.नि. रामकरण के द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलवानें के नाम पर धोखाधडी करनें वालें आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनिता पत्नी जय प्रकाश वासी अब्दुल्लापुर पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह उपरोक्त मोहित पुत्र प्रेमचंद को वर्ष 2013 से जानती है जो कि दोनो एक कम्पनी में कार्यक्रत थे और वर्ष 2017 में वह शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मिलकर बातचीत के दौरान आरोपी नें बताया कि मै प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मैनेजर तौर पर कार्य कर रहा है जिसके कहा कि 100 गज के फ्लैट नाडा साहिब पचंकूला में दिलवा रहा है और यह 5000/- हजार रुपये गज मिल जायेगा । जिसका मार्किट कीमत 10000/- रुपये गज है औऱ कि यह फलैट सिर्फ महिला के नाम पर अप्लाई करना होगा  तभी आरोपी नें शिकायतकर्ता से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5076/- की राशि शिकायतकर्ता महिला के आधार कार्ड व अन्य कागजात लेकर रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया जिसनें ईमेल के माध्मय से पैसें फर्जी रिसिप्ट भी भेजी और कहा कि मैनें अप्लाई कर दिया । फिर आरोपी नें एक बैंक खाता नम्बर दिया औऱ कहा कि आपका रजिस्ट्रेशन कैन्सल हो जायेगा और पैसें जमा करवा दो जो शिकायतकर्ता नें अलग -2 मात्रा में 12 फरवरी 2018 तक कुल 549536/- लाख रुपये की राशि को अलग -2 किश्तो में जमा करवाया दिया । फिर कुछ दिन बाद जब शिकायतकर्ता नें आरोपी को फलैट दिखाने के लिए कहा तो वह नाडा साहिब मे जाकर बनें फ्लैट दिखाये कहा कि यह फलैट आपको अलांट होगें । कुछ दिन बाद शिकायतकर्ता उन बने फलैट पर पुछताछ कई जो पता चला कि यह फलैट प्रधानमन्त्री आवास योजन के तहत नही है और यह फ्लैट किसी और फर्म के द्वारा बनाये जा रहें है जो सदेन्ह  होनें पर शिकायतकर्ता नें कार्यालय प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत पता किया जिन्होने कहा कि मोहित नाम का कोई भी व्यकित मैनेजर के पद पर कार्यक्रत नही है जिन्होनें प्राप्त रसीदे दिखाई जिन्होनें कहा यह इस कार्यालय के द्वारा नही भेजी गई । फिर उसके उपरान्त शिकायतकर्ता नें आरोपी से पैसो वापिस करनें बारें कहा गया वापिस दे दुँगा फिर दो चैक दिये जिनको लगानें के बाद पता चला कि जिस खाते के यह चैक है उस खातें में बैंक बलैंस कम है जिस धोखाधडी बारे शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर थाना पिन्जौर में धारा 406,419,420,468,471,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधांन करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें 2 खैर लकडी चोरो को किया काबू

पचंकूला 28 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा खैर लकडी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान इमरान उर्फ माना पुत्र हामिद खाना तथा साबर अली पुत्र सितार उर्फ काला वासीयान गाँव आसरेवाली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रामगढ की टीम गस्त पडताल करते हुए दिनांक 25.03.2022 को गाँव मट्टा वाला मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित सरकारी जंगल से खैर की लकडी चुरा बेचनें का काम करते है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें गाँव आसरेवाली के पास नाकाबंदी शुरु कर दी जिस नाकांबदी करते हुए सामनें आनें वाली टाटा पिकअप को काबू किया जिसके अन्दर 95 खैर लकडी के सहित काबू किया और मौका से कार चालक साहिल उर्फ शैन्की पुत्र मनफुल सिह को गिऱप्तार किया गया और आरोपियो के खिलाफ धारा 379/411 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में अन्य दो सलिप्त दो आरोपियो को 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास खैर लकडी काटनें वाला हथियार व गाडी बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया  ।

पुलिस नें बच्ची के साथ हुई सडक दुर्घटना में कार चालक को किया गिरफ्तार

पचंकूला 28 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 05 स.उप.नि. दीदार सिंह के द्वारा कल दिनांक 27 मार्च को बिश्नोई भवन के पास सेक्टर 15 के पास हुई सडक दुर्घटना के मामलें में 9 महिनें की बच्ची की सडक दुर्घटना में मौत हो जानें के मामलें में कार चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान *मोहन चंद पुत्र शम्भू राम, उम्र 51 वासी सेक्टर 19 पचंकूला* के रुप में हुई । जानकारी के मुताबकि तारावती वासी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी पोती मन्नत उम्र 9 महिने की को गोद में लेकर बिश्रनोई भवन सेक्टर 15 में साईड में इंतजार कर रही थी तभी वहा पर गाडी चालक अपनें गाडी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया और सीधा टक्कर शिकायतकर्ता के साथ मारी जिससे गोदी में ली बच्ची सडक पर गिर गई जिसका सिर सडक पर लगा जिसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया जहा डॉक्टर साहब नें बच्ची को मृत घोषित कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 279,337,304A भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कार चालक को गिरफ्तार किया गया ।

4 लाख 12 हजार रुपये के चैक चोरी करके हेराफेरी करनें वालें आरोपी को लिया रिमांड

पचंकूला 28 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 05, इन्सपेक्टर बलवन्त सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी स.उप.नि. नरेन्द्र सिहं के द्वारा 2 लाख रुपयो चैंक बांउस की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मुकूल पुत्र सत्यादेव वासी शर्मा कालौनी बुध विहार फेस-2 रोहिणी दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक जनरल ब्रांच मैनेजर श्री अनिल भारद्वाज बैंक बरोडा सेक्टर 11 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी ब्रांच में औम प्रकाश व्यकित के पक्ष हेतु बॉक्स में 2 लाख रुपये का चैक प्राप्त हुआ था जो किसी दुसरे औम प्रकाश के खातें में ट्रांसफर हुआ है इसके अलावा दुसरा चैक 2 लाख 12 हजार रुपये का चैक किसी दुसरी कम्पनी के नाम पर लगा हुआ है जो करीब 4 लाख 12 हजार रुपयो का चैक टैम्परिंग करके धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379,420,467,468,471 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें मे 2 लाख रुपये का चैक उपरोक्त आरोपी मुकूल के नाम पर ट्रांसफर पाये गये है जिस आरोपी को कल दिनांक 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

PU’s Institute of Forensic Science and Criminology conducted National webinar on FORENSIC INVESTIGATION

Chandigarh March 28, 2022

The Institute of Forensic Science and Criminology, Panjab University, Chandigarh organized a special lecture in the ongoing National webinar lecture series 2021-22 on ‘‘Forensic Investigation’’. The webinar was hosted by Dr. Vishal Sharma [Chairperson at the Institute of Forensic Science and Criminology] in which he laid emphasis on the fact that criminals are getting smarter with the passage of time and their modus operandi has changed. This has become a challenge to the investigator. He said that in order to deal with this spikes in criminal cases both nationally as well as globally, the full potential of forensics needs to be utilize to provide justice. More than 100 delegates participated in the webinar.

The distinguished Chief Guest of the webinar, Prof. Sudhir Kumar, Dean Research, Panjab University, Chandigarh in his inaugural address he said that the roots of forensics that dates ages back. The word forensics and its techniques have been helping crime and justice for years. Panchari, in his book Arthashashtra, described that scientific reason behind death should be probed. He also added that with the progress in science and technology, increase in population and new ways of crime, forensics has been gaining importance.

The speaker of the webinar, Dr. S.K., Shukla, Director, National Forensic Science University, Campus New Delhi in his keynote address explained the importance of forensic scientist in the investigation of crime. He said that Contemporary law enforcement has greatly expanded its ability to solve crimes by the adoption of forensic techniques and procedures. Today, crimes often can be solved by detailed examination of the crime scene and analysis of forensic evidence. He further added that the work of forensic scientists is not only crucial in criminal investigations and prosecutions, but is also vital in civil litigations, major man-made and natural disasters, and the investigation of global crimes. The success of the analysis of the forensic evidence is based upon a system that emphasizes teamwork, advanced investigative skills and tools and the ability to process a crime scene properly by recognizing, collecting and preserving all relevant physical evidence. He also shared various cases that he has solved and the challenges involved during investigation. He also shared his experience during court trials to the students.  He concluded the lecture by saying that there is an emergence to make forensic science even more valuable and to maintain the high quality of justice that this society deserves.

एक साल में हट जाएंगे देशभर के टोल प्लाजा – गडकरी

टोल प्लाजा पर लोगों को निश्चित टैक्स देना पड़ता है लेकिन जल्दी ऐसे नियम बनने वाले हैं जिसके तहत लोगों को उतना ही टैक्स देना होगा जितना उन्होंने हाईवे पर सफर किया है। इसके चलते अब जीपीएस मैपिंग और इमेजिंग के जरिए टोल वसूला जाएगा और लोगों को टोल प्लाजा पर ज्यादा समय तक केवल पैसे देने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही कई टोल प्लाजा भी खत्म किए जा सकेंगे। इस मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस बारें में केंद्र सरकार जल्द ही नए नियमों की गाइडलाइन जारी करेगी जो कि सफर को अधिक आसान कर देंगे।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:

अगले एक साल में देशभर के सभी टोल प्लाजा खत्म हो जाएंगे या फिर हटा लिए जाएंगे. इसका ऐलान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में किया। लेकिन अगर आप इससे ये सोचने लगे हैं कि अब अगले साल से सभी सड़कें टोल फ्री होने वाली हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। टोल प्लाजा के हटने के बाद उनका काम कैमरा करेगा और जीपीएस के जरिए लोगों को अपना टोल टैक्स देना होगा।

इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा के बाद सरकार अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जीपीएस तकनीक से टोल वसूलने की तैयारी में लगी है। टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस सिस्टम लागू होने के बाद टोल नाके हटा दिए जाएंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (MoRTH) मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर अब लोगों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा।

संसद के बजट सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ”सड़कों के मामले में सरकार ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है। इलेक्ट्रोनिक टोल का 97 परसेंट कलेक्शन हो रहा है। अब मैं एक जीपीएस सिस्टम लाना चाहता हूं। टोल ही नहीं रहेंगे। टोल नहीं रहने से मतलब टोल खत्म नहीं होगा। आपकी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा देंगे। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य भी कर दिया गया है। जीपीएस पर रिकॉर्ड होगा कि आपने कहां से एंट्री ली और कहां निकले। और आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाएगा, कोई आपको रोकेगा नहीं, कुछ नहीं।”

नितिन गडकरी ने कहा, “भारत में टोल प्लाजा की जगह पर जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम लाने के लिए नई पॉलिसी लाने की तैयार कर रहे हैं। इसका मतलब टोल टैक्स का कलेक्शन अब जीपीएस के माध्यम से होगा।”

“मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि एक साल के अंदर देश के सभी टोल निकल जाएंगे. इसका मतलब ये है कि टोल नहीं रहेंगे, लेकिन हमारे सड़कों पर कैमरे रहेंगे जो जीपीएस से आपका इमेज कैच करेगा. उतना ही पैसा आपसे कटेगा. आपको कोई नहीं रोकेगा. टोल में पहले चोरियां भी बहुत होती थीं, कोविड के दौर पर हमारा टोल का इनकम 24 हजार करोड़ रुपये साल का था, जो 10 हजार करोड़ कम होना चाहिए था, लेकिन फास्टैग की वजह से ये इनकम इतनी ज्यादा हुई है. अब 93 फास्टैग लागू हो गया.”

नितिन गडकरी ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे पर अब हर 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक ही टोल प्लाजा होगा। एक से अधिक सभी टोल नाकों को हटा दिया जाएगा और यह काम 3 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर के दायरे में एक से अधिक टोल नाके होने गैर कानूनी है।

अब जीपीएस के जरिए टोल टैक्स लोग कैसे चुकाएंगे और जिनकी गाड़ी में जीपीएस की सुविधा नहीं है, वो लोग क्या करेंगे? इन सवालों का जवाब भी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया। उन्होंने बताया कि,

“टोल को लेकर जो जीपीएस लगेगा, वो नई गाड़ियों में लगकर आ रहा है. लेकिन जो पुरानी गाड़ियां हैं, जिनमें जीपीएस नहीं लगा हुआ है, उनमें भी हम फ्री में जीपीएस लगवा देंगे। अब इसमें कोई समस्या नहीं आएगी।”

नितिन गडकरी ने कहा कि टोल नाकों के आसपास के गांव या शहर के लोगों के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे, आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगों को पास इश्यू कराए जाएंगे। इस सिस्टम पर तेजी से काम किया जाएगा।

टोल प्लाजा खत्म होने के ऐलान के अलावा नितिन गडकरी ने एक और ऐलान किया. जिसमें उन्होंने बताया कि स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत अगर आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो न सिर्फ आपको उसमें डिस्काउंट मिलेगा, बल्कि टोल टैक्स में भी छूट दी जाएगी। पुरानी गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट करने के बाद अगर गाड़ी की लाइफ खत्म मानी जाती है तो उसे स्क्रैपिंग के लिए भेजा जाएगा, इसके लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। पुरानी गाड़ी का दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की बजाए स्क्रैपिंग के लए प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही दोबारा रजिस्ट्रेशन की फीस ज्यादा वसूली जाएगी।

दलित व पिछड़े वर्ग के कांग्रेसी पार्षदों से भाजपा की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं : चंद्रमोहन

  • आज पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी सभी कांग्रेस पार्षदों के साथ
  • पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह जी से उनके कार्यालय में मुलाक़ात की ओर कमिश्नर साहब को कहा कि   जो आधी रात में दर्ज धारा 307 लगाईं गईं हैं वो सरकार के दबाव में लगाईं गई है इस धारा को ख़त्म किया जाना चाहिए
  • ओर जेई रोहित के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत कांग्रेस पार्षद को जातिसूचक शब्द का उपयोग किया उस पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की फ़ोरन कार्रवाइ की जाए
  • पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी से कहा मामले की जाँच चल रही है

(पंचकूला न्यूज 28 मार्च 2022)

दलित व पिछड़े वर्ग के कांग्रेसी पार्षदों से भाजपा सरकार की धक्केशाही के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पंचकूला के कांग्रेसी पार्षदों व नेताओ के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात की

 चंद्रमोहन ने कहा,बुधवार तक जेई रोहित  के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा की मोजूदगी में देंगे विशाल धरना
भाई चन्द्रमोहन जी ने भाजपा  सरकार पर आरोप लगाते हुए दलित, पिछड़ों व विपक्ष के पार्षदों के साथ भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैए को उजागर किया है।इसके साथ ही चंद्रमोहन ने प्रशासन व प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 30 मार्च 2022 तक जेई रोहित के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के लिए मामला दर्ज कर कार्यवाही नही की गई तो बुधवार 30 मार्च को एक विशाल धरना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा के नेतृत्व में पंचकूला में दिया जाएगा।

दरअसल नगर निगम कार्यालय में कांग्रेस पार्षदों के साथ जेई रोहित द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद एक झूठा मामला कांग्रेसी पार्षद पंकज व अक्षय के खिलाफ प्रदेश सरकार के दबाव में दर्ज किया गया है जिसको लेकर कांग्रेसियों में काफी रोष है।चंद्रमोहन का कहना है कि यह बहुत हैरानी का विषय है कि नगर निगम पंचकूला में भाजपा सरकार ने जिन अधिकारियो को लगाया हुआ है वह जन समस्याओं को निपटाने की बजाए,गुंडागर्दी करते हुए शासनिक प्रभाव दिखा रहे है जिसका साफ उदाहरण हाल ही में जेई रोहित का है। ,

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा नगर निगम पंचकूला कार्यालय में जूनियर इंजीनियर रोहित जोकि अभी सिर्फ प्रोबेशन पीरियड पर है,उसके द्वारा कांग्रेस पार्षद पंकज वाल्मीकि और कांग्रेस पार्षद अक्षय चौधरी को जातिसूचक शब्द से संबोधित करके विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षद की जन समस्या का समाधान न करने बारे कहा गया,इसके साथ ही अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए सीएम सिटी से होने और प्रदेश सरकार के प्रभाव का हवाला दिया जाता रहा।मौके पर शूट की गई वीडियो में भी यह साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से जेई चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ तानाशाही रवैया दिखा रहा है जोकि उसे किसी शासनिक व प्रशासनिक संरक्षण को साफ तौर पर दिखाता है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने यह भी कहा कि हालांकि मामला दोपहर को ही दर्ज हो गया था जबकि सरकार के दबाव में आ कर बाद धारा 307 जानबूझ कर एफआईआर में पुलिस अधिकारियो द्वारा दर्ज की गई जिससे कांग्रेसी पार्षदों को दबाया जा सके।

शशि शर्मा का कहना है कि,यह जांच का विषय है कि एक जेई लेवल का अधिकारी जोकि अभी प्रोबेशन पीरियड ही है, वह न केवल अपनी गुंडागर्दी दिखा रहा है बल्कि कमिश्नर की कुर्सी पर बैठकर ही कांग्रेसी पार्षदों के लिए जातिसूचक शब्द और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है।

सलीम डबकौरी ने कहा है कि जेई रोहित गुंडा प्रवृति का व्यक्ति है जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण हौसले बुलंद है।जानकारी के मुताबिक जेई रोहित का अन्य पार्षदों के साथ भी पहले विवाद हो चुका है।रोहित का यह चौथा झगड़ा है।इससे पहले रोहित एक अन्य जेई प्रवीण मलिक से उलझे थे। इस दौरान दोनों पक्षों को चोट आई थी।

पार्षद गोतम प्रशाद व पार्षद संदीप सोही व पार्षद उषा राणी ने कहा कि जेई रोहित ने इसके साथ ही एक ठेकेदार आरडी शर्मा से भी झगड़ा किया था।सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार आरडी शर्मा और रोहित के बीच हाथापाई हुई थी। गत दिनों भी डीएमसी दीपक सुरा के कमरे में जब बहस शुरू हुई, तो डीएमसी ने रोहित को चुप होने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और पार्षद पंकज को बोला कि तेरे जैसे बहुत पार्षद देखे हैं, तेरा वहम निकाल दूंगा जिसके बाद मामला बढ़ गया।

जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा, हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव, सलीम डबकौरी पार्षद व नेता विपक्ष नगर निगम पंचकूला,गौतम प्रसाद पार्षद,उषा रानी पार्षद,,संदीप सोही पार्षद,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा राम प्रसाद,समेत कांग्रेसी नेताओ के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए

राशन की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ जिसे केंद्र सरकार ने दिल्ली में चलने नहीं दिया वही अब पंजाब में चालू होगी : भगवंत मान

मुख्यमंत्री बनने के बाद से भगवंत मान एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। इससे पहले भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन में बदलाव करने का एलान किया था।  भगवंत मान के मुताबिक, अब से विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगी। अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी. इतना ही नहीं सीएम मान ने विधायक के परिवार को मिलने वाली पेंशन में भी कटौती करने का एलान किया। उन्होंने कहा था कि इस फैसले से जो करोड़ों रुपये बचेंगे, उन्हें गरीब कल्याण में लगाया जाएगा।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी। यानी अगर आप सरकारी राशन के लिए किसी डिपो पर नहीं जाना चाहते हैं तो आपको घर बैठे ये सुविधा दी जाएगी। इस बात का ऐलान आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत उनके ऑफिस से लोगों को फोन किया जाएगा और फिर घर में जब वो उपलब्ध होंगे उसी वक्त उन्हें राशन भेज दिया जाएगा। इतनी ही नहीं भगवंत मान ने कहा कि राशन साफ-सुधरा और बेहतर क्वालिटी का दिया जाएगा। जो अमीर खाते हैं वही राशन गरीबों को दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की योजना अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शुरू की थी लेकिन केंद्र सरकार ने उस पर रोक लगा दी थी।

भगवंत मान ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आजादी के 75 साल बीत गए लेकिन गरीबों को अपने हिस्से का राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। जबकि दुनिया डिजिटल हो गई है। एक फोन पर ऑडर करो तो घर में डिलीवरी हो जाती है। लेकिन लोगों को राशन के लिए लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है।

पंजाब सीएम ने कहा, “कई बार गरीबों को अपने हिस्से का राशन लेने के लिए कई चक्कर लगाना पड़ता है। जो रोज कमाता खाता है, उसे अपनी दिहाड़ी गंवानी पड़ती है। कई बुजुर्गों को राशन बूथों तक जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। लोगों को परेशानी होती है। अपनी चुनी सरकार आम आदमी पार्टी सरकार ने फैसला लिया है कि आप के घर तक राशन पहुंचाएंगे। डोर स्टेप डिलीवरी राशन, बढ़िया साफ खाने योग्य आटा दाल घर पहुंचेगा। साफ राशन होगा। जो अमीर खाते हैं वही राशन दिया जाएगा। लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।”

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी राशन के लाभार्थियों को फोन करके पूछेंगें कि वह कब घर आएं, कितने बजे आएं। सुविधा के अनुसार लोग अपना राशन अपने तय दिन और तय समय पर डिलीवर करवा सकेंगे।

सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोग घर पर ही राशन की डिलीवरी लेने के लिए मजबूर हैं। यह स्कीम ऑप्शनल रखी गई है। जिनका घर राशन बूथ के पास है या जो खुद जाकर राशन लेना चाहते हैं वह वहां जाकर राशन ले सकते हैं। जो घर पर राशन डिलीवर करवाना चाहते हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह स्कीम दिल्ली में शुरू की थी लेकिन बदकिस्मती है कि रोक दी गई। केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसा नहीं कर सकते। लोगों को राशन चाहिए तो खुद लें। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में वह यह स्कीम लागू करके और कामयाब करके दिखाएंगे। सरकार लोगों की मुश्किलों को आसान करने के लिए है उनकी मुसीबतें बढ़ाने के लिए नहीं है।

Rashifal

राशिफल, 28 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

28 मार्च 2022:  

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 मार्च 2022:  

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 मार्च 2022 :  

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 मार्च 2022:  

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 मार्च 2022 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 मार्च 2022 :   

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 मार्च 2022 :   

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 मार्च 2022 : 

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 मार्च 2022 :  

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

28 मार्च 2022 : 

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 मार्च 2022 : 

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 मार्च 2022 : 

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932