पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटःआज याज्ञवल्क्य जयंती है। महर्षि याज्ञवल्क्य, जिन्हें चारों वेदों, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद तथा अथर्ववेद के ज्ञाता का दर्जा प्राप्त है उनकी जयंती को याज्ञवल्क्य जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कार्तिक शुक्ल की द्वादशी, यानि कि आज 28 फ़रवरी 2020, शुक्रवार के दिन याज्ञवल्क्य जयंती मनाई जाएगी।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः भरणी 29.54 तक है,
योगः ऐन्द्र, रात्रि काल 23.59 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.44, सूर्यास्तः 06.21 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Monday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-07 02:25:292022-03-07 02:26:32पंचांग 07 मार्च 2022
महर्षि याज्ञवल्क्य, जिन्हें चारों वेदों, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद तथा अथर्ववेद के ज्ञाता का दर्जा प्राप्त है उनकी जयंती को याज्ञवल्क्य जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कार्तिक शुक्ल की द्वादशी, यानि कि आज07 मार्च 2022, शुक्रवार के दिन याज्ञवल्क्य जयंती मनाई जाएगी। बताया जाता है कि महर्षि याज्ञवल्क्य आध्यात्म से जुड़ी बातों के एक बेहतरीन वक्ता, होने के साथ-साथ एक महान ज्ञानी, योगी, उच्च कोटि के धर्मात्मा और श्रीराम कथा के वक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ :
भारतीय ऋषि-परंपरा के अनुसार महर्षि याज्ञवल्क्य को ऋषियों-मुनियों में सबसे उच्च दर्जा दिया गया है। इसके अलावा पुराणों में महर्षि याज्ञवल्क्य को ब्रह्मा जी का साक्षात् अवतार भी माना गया है, यही वजह है जिसके चलते महर्षि याज्ञवल्क्य को ब्रह्मर्षि के नाम से भी जाना जाता है। यज्ञ संपन्न कराने में उन्होंने जो महारत हासिल की थी उसके चलते उनका नाम याज्ञवल्क्य पड़ा। महर्षि याज्ञवल्क्य को याज्ञिक सम्राट का दर्जा प्राप्त था। बताया जाता है कि यज्ञ समपन्न कराने में वो इस कदर निपुण हो चुके थे मानो वो उनके बाएं हाथ का खेल हो।
महर्षि याज्ञवल्क्य का जन्म फाल्गुन कृष्ण पंचमी को मिथिला नगरी के निवासी ब्रह्मरथ और सुनंदा के घर हुआ था। श्रीमद्भागवत के अनुसार, इनका जन्म देवराज के पुत्र के रूप में हुआ था। सातवें वर्ष में याज्ञवल्क्य ने अपने मामा वैशंपायन से शिक्षा ग्रहण कर वेद की समस्त ऋचाएं कंठस्थ कर ली थीं। बाद में इन्होंने उद्धालक आरुणि ऋषि से अध्यात्म तो ऋषि हिरण्यनाम से योगशास्त्र की शिक्षा ली। आगे की शिक्षा के लिए वे वर्धमान नगरी के गुरु शाकल्य के आश्रम में ऋग्वेद का विशेष अध्ययन करने के लिए गए। लेकिन वहां के राजा सुप्रिय की अधार्मिक व विलासी प्रवृत्ति और गुरु शाकल्य का उनके प्रति पूज्य भाव देख वे अपने गुरु से विमुख हो गए और आश्रम छोड़ दिया। फिर राजा जनक का शिष्य बन आगे की विद्या प्राप्त की।
युवावस्था में महर्षि याज्ञवल्क्य का विवाह कात्यायनी से हुआ तथा एक पुत्र हुआ कात्यायन। इधर राजा जनक के यहां एक ऋषि मित्र की कन्या मैत्रेयी ने भी मन ही मन याज्ञवल्क्य को पति मान लिया था। जब ऋषि अपनी पुत्री के लिए वर खोजने निकले, तब मैत्रेयी ने बताया कि मैंने मन ही मन याज्ञवल्क्य को पति स्वीकार कर किया है। तब पिता ने पुत्री से कहा कि वे तो विवाहित हैं और एक पुत्र के पिता हैं, तो यह कैसे संभव है। इस पर मैत्रेयी ने कहा कि वे कात्यायनी को बड़ी बहन व पुत्र कात्यायन को सगे पुत्र जैसा ही प्यार देंगी। फिर कात्यायनी की ही इच्छा से याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी का विवाह हुआ।
एक बार राजा जनक ने एक शास्त्रार्थ का आयोजन कराया जिसमें ये शर्त रखी गयी कि जो कोई भी इंसान ब्रह्मविद्या का सर्वोच्च ज्ञानी होगा उसे इनाम में सोने के सींगों वाली एक हज़ार गायें दी जाएँगी। आपको जानकर अचरज होगा कि इस शास्त्रार्थ में महर्षि याज्ञवल्क्य के अलावा और किसी ने भाग तक नहीं लिया। शास्त्रार्थ में महर्षि याज्ञवल्क्य से अनेकों जटिल प्रश्न पूछे गए जिसके जवाब में महर्षि याज्ञवल्क्य एक बार भी नहीं अटके या रुके। और अंत में महर्षि याज्ञवल्क्य इस शास्त्रार्थ में विजयी हुए। इसके परिणामस्वरूप राजा जनक ने उन्हें अपने गुरू और सलाहकार के रूप में अपने साथ ही रख लिया।
याज्ञवल्क्य को ‘वाजसनी’ भी कहा गया है, क्योंकि प्रतिदिन भोजन, दान के बाद ही अन्नग्रहण करते थे। एक बार याज्ञवल्क्य ने घोर जप-तप कर सूर्यदेव को प्रसन्न किया। सूर्यदेव ने वरदान मांगने को कहा। याज्ञवल्क्य बोले, ‘मुझे आपसे यजुर्वेद का ज्ञान प्राप्त करना है।’ सूर्यदेव के अनुग्रह से मां शारदे आचार्य के मुख में प्रविष्ट हुईं। ऐसा होते ही महर्षि याज्ञवल्क्य के पूरे शरीर में जलन होने लगी और वे पानी में कूद पड़े। तुरंत सूर्यदेव प्रकट हुए और कहा, ‘इस पीड़ा के समाप्त होते ही तुम्हारे मन-मस्तिष्क में समस्त वेद प्रतिष्ठित हो जाएंगे।’ हुआ भी ऐसा ही, याज्ञवल्क्य सम्पूर्ण वेद-पुराण में पारंगत हो गए। याज्ञवल्क्य की कृतियों में शुक्ल यजुर्वेद संहिता, याज्ञवल्क्य स्मृति, याज्ञवल्क्य शिक्षा, प्रतिज्ञा सूत्र, शतपथ ब्राह्मण, योगशास्त्र आदि का विशेष महत्व है। इनकी कृति वृहदारण्यकोपनिषद् के तीन भाग में द्वितीय भाग इन्हीं के नाम पर ‘याज्ञवल्क्य कांड’ के नाम से प्रसिद्ध है। महर्षि याज्ञवल्क्य के सैकड़ों शिष्य हुए, इनमें वेदज्ञ विश्वासु का नाम सबसे प्रमुख है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/images.jpg193261Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-07 02:20:172022-03-07 02:20:36आज महर्षि याज्ञवल्क्य जयंती है
5 मार्च शनिवार को पंचकुला के सेक्टर-5 के होटल पल्लवी में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं एम्पायर मॉडल्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बहुत ही धूम-धाम से किया गया जिसमें पंचकुला की जानी मानी ऐक्टर, मॉडल और समाज सेविका शालू गुप्ता को सम्मानित किया गया। शालू गुप्ता ने बताया कि इस साल हम 111वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं जो दुनियाभर में महिला अधिकारों को लेकर और महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। शालू ने कहा की महिलाओं को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये और उनको सिर्फ़ घर पर सीमित ना रहकर हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए और देश की तरक़्क़ी में अपना योगदान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम का आयोजन सोनिया मनचंदा एवं अदिति भारद्वाज द्वारा करवाया गया जिसमें राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं चेयपर्सन श्रीमती अम्बिका शर्मा और मुख्य अतिथि श्रीमती मनु गर्ग और वी. आई. पी गेस्ट सुरेश गर्ग जी उपस्थित हुए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-06-at-8.31.31-PM.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-06 15:28:462022-03-06 15:30:31राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शालू गुप्ता हुई सम्मानित
प्रदेश में 48 शहरी निकाय नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने संभावन हैं। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान और मेंबर राष्ट्रीय परिषद सुरेंद्र राठी ने की पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राठी ने बताया आम आदमी पार्टी कालका में होने वाले नगर परिषद के चुनाव के लिए जल्दी ही प्रभारी नियुक्त करने जा रही है। चुनाव के मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो कि कालका के हर वार्ड में जाकर आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर चुनाव प्रचार करेगी और दिल्ली में जो आम आदमी पार्टी ने काम किए हैं उनका प्रचार करेगी। क्योंकि आप लोगों ने देखा होगा कि चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव प्रचार किया था और चंडीगढ़ में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी। पिछले दिनों हुए पंजाब इलेक्शन में भी जो सर्वे आए हैं वह सारे आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे हैं। गोवा उत्तराखंड और यूपी में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है जनता को दिल्ली मॉडल बहुत पसंद आ रहा है।
दिल्ली की शिक्षा नीति हेल्थ बिजली और पानी में जो दिल्ली सरकार ने सुधार किए हैं। इसलिए हरियाणा में भी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव प्रचार करेंगी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-06-at-4.02.36-PM.jpeg9771011Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-06 11:04:172022-03-06 11:05:14आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव: राठी
जिला सोनीपत से दिल दहला देने वाली घटना आयी सामने। पती के अवैध सम्बंध का विरोध करने के कारण महीला को उतरना पड़ा मौत के घाट
डेमोरेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
जी बात यहाँ हो रही है पानीपत की रहनेवाली सोनिया की जो कि मूल रूप से सोनीपत की थी और करीब 10-12 साल पहले उसके परिवार वालों ने उसको पानीपत के जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ शादी के बंधन में बांध दिया था, लेकिन इस बात का उनको ज़रा भी अंदेशा न था कि उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल नही बल्कि अपने ही हाथों से नर्क में धकेल दिया। शादी महज कुछ ही समय बाद सोनिया का अपने पती जितेंद्र से झगड़ा होने लगा कारण था जीतू के अन्य महिलाओं के साथ अवैध सम्बंध यह सब चलता ही रहा पूरे 10 साल तक सोनिया ने इतनी पीड़ा सही और उसको इन सबसे छुटकारा तब मिला जब उसके पति ने खुद अपने ही हाथों उसे मौत के घाट उतार दिया। जीतू का कहना है कि मौत गाड़ी के नहर में गिरने से हुई है उसने कहा कि वह सोनिया के साथ कहीं जा रहा था और रास्ते में गाड़ी का आपा खो देने से गाड़ी नहर में जा गिरी और डूबने से सोनिया की मौत हो गयी । अब सवाल यह उठता है कि अगर गाड़ी गिर गयी जीतू खुद कैसे बचा औऱ अगर अगर जैसे तैसे करके उसने खुद को बचा भी लिया तोह अपनो बीवी को बचाने का प्रयास क्यों नही किया और इस घटना में गौरतलब यह है कि गाड़ी को जब क्रेन की सहायता से नहर जे निकाला गया तब न तो गाड़ी पर कोई स्क्रैच दिख और तोह और गाड़ी की सब खिड़की दरवाज़े एक दम बन्द थे और उसमें सोनिया का शव नही था और यह बात बीबी काफी हैरत अंगेज़ कर देने वाली है कि घटना स्थल से क्रीप 8-9 किलोमीटर दूर जाकर सोनिया का शव वह भी दो दिन बाद पुलिस के हाथ लगता है ।
मामले में सोनिया के भाई सुधीर का आरोप है कि यज कोई घटना नही बल्कि एक सोची समझी साज़िश है क्योंकि जीतने खुद अपने मुंह से एक बार पहले सुधीर से कहा था कि तुम्हारी बहन किसी काम की नबी है एक काम करो इसको गाड़ी में बिठाकर नहर में धक्का देकर मार दो , तोह अब सुधीर का सवाल यह है कि इतना बड़ा इत्तेफाक कैसे हो सकता है कि पहले व्यक्ति पूरी योजना बनाई उसके बाद वैसी ही घटना घट भी जाये ।
सुधीर ने बतायया की इसको साबित करने के लिए उसले पास तमाम सबूत मौजूद हैं उसने बताया उसके पास उसकी बहन की लिखी डायरी बीबी है जिसमे सोनिया ने सब कुछ अपने हाथ से लिखा है और उसमें उसने यह भी लिखा है अगर कल को वह मरती भी ह तोह उसका कातिल को होगा, उसमे उसने अपने पती जितेंद्र और जितेंद्र के भाई नरेंद्र और उसकी पत्नी…..और अपनी नन्द का नाम लिखा
सुधीर ने यह भी बताया कि सारी फ़ोन कॉल रेकॉर्डिंग और विडियो रेकॉर्डिंग और यह डायरी जिनसे साबित होता है कि यह कोई दुर्घटना नही बल्कि सोची समझी चाल है और उनकी बहन का क़त्ल किया गया है फिर भी सोनीपत पुलिस कोई कार्यवाही करना तोह डर उल्टा इनको समझौता करने के लिए दवाब बनाये जा रही है।
सुधीर ने बताया कि बहन की मृत्यु के बाद जो भी रस्म क्रिया थी उसमे सोनिया के ससुराल से कोई भी शामिल न हुआ यहाँ तक कि सोनिया के बच्चे बेटी खुशी और बेटे प्रिंस को भी उनकी माँ के अंतिम दर्शन के लिए नही लाया गया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-06-at-3.52.32-PM.jpeg8991599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-06 10:45:552022-03-06 10:45:58सोनीपत पुलिस के लिए मायने नहीं रखती किसी की जान की कीमत
वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, वॉर-विडो समेत 30अन्य श्रेणियों की रेल किराए में रियायत बहाल हो – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मांग छूट पाने के हक़दार लोगों को उनके हक से वंचित न करे सरकार
हालात सामान्य होने के बावजूद रेलवे का दोहरा मापदंड समझ से परे – दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ़, 5 मार्च:
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, वार-विडो समेत 30 अन्य श्रेणियों में मिलने वाली छूट को कोविड के नाम पर महीनों से रोक कर रखा गया है। उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि समाज के जरूरतमंद तबके को राहत देने वाली वाली यह छूट तत्काल प्रभाव से बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है, दूसरी तरफ सरकार राहत देने की बजाय जरूरतमंद लोगों को उनके हक से वंचित कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय से लागू बंदिशें अब भी जारी हैं। जबकि ट्रेन सेवाओं के सामान्य होने के मद्देनजर रेलवे ने भी अन्य प्रतिबंधों में ढील दी है। बावजूद इसके, जिन श्रेणियों में पहले से रेल किराए में छूट मिलती आ रही थी उन्हें अभी तक बहाल नहीं किया गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेलवे का यह दोहरा मापदंड समझ से परे है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्रीय रेल मंत्री को ट्वीट कर मांग करी कि पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों समेत समेत छूट पाने के हक़दार सभी लोगों को उनके हक दिए जाएँ, क्योंकि इन ज्यादातर तबकों की इनकम का कोई ठोस जरिया नहीं होता है। सरकार इनको मिलने वाले हक से वंचित न करे। इससे पहले किसान और औद्योगिक श्रमिक को कृषि/औद्योगिक प्रदर्शनियों में जाने के लिए द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी में 25%, सरकार द्वारा प्रायोजित विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले किसानों को द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी में 33%, बेहतर फार्मिंग/डेयरी अध्ययन/ प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों का दौरा करने के लिए किसान एवं दुग्ध उत्पादकों को द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी में 50% की छूट मिलती थी।
ज्ञात हो कि रेलवे में यात्रा के लिए तकरीबन 30 से अधिक काटेगरी में आने वाले लोगों को छूट मिल रही थी। फिलहाल सीनियर सिटीजंस, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, युवाओं, किसानों, दूधियों, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत सेवा दल, रिसर्च स्कॉलर्स, पदक विजेता शिक्षकों, सर्वोदय समाज, स्काउट-गाइड, वॉर विडो, आर्टिस्ट व खिलाड़ियों सहित 30 से ज्यादा कैटेगरी के लोगों को टिकटों पर मिलने वाली छूट अभी भी बंद है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/09/260288-deepender-hooda.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-05 14:37:522022-03-05 14:38:11समाज के जरूरतमंद तबके से पूरा किराया वसूलना न्याय संगत नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा
6th March every year is celebrated as the ” National Dentist Day “. To commemorate this day , celebrations were held in Dr. Harvansh Singh Judge Institute of dental sciences and hospital, Panjab University , Chandigarh. Various activities centered around the theme ” Dentistry” , like photography competition, soap carving competition and caption writing competition were held for undergraduate as well as postgraduate students to celebrate the spirit of dentistry. An appreciation board was also put up where everyone could pin up appreciation posts for their favourite seniors / teachers .
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-3-photos-3.jpeg1280914Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-05 14:32:312022-03-05 14:32:34National Dentist Day marked at HSJ DENTAL COLLEGE, Panjab University, Chandigarh.
Engaging seemingly unrelated disciplines of intellectual enquiry, traditional gaps in terminology, approach, and methodology are gradually getting eliminated. By removing roadblocks to potential collaboration, a true meeting of minds can take place which can give rise to new hybrid disciplines of study. These views were expressed by Prof A D N Bajpeyi, Vice Chancellor, A.B. Vajpayee University, Bilaspur (Chattisgarh). In his expository talk, Prof Bajpeyi made earnest appeal for drawing inspirations from rich reservoir of traditional Indian knowledge systems. Elucidating with numerous commentaries from Indian scriptures, Prof Bajpeyi in his seminal discourse outlined thatsocial sciences revolve around the behavior and societal norms. Social scientists are concerned with cultural and human contexts and try to explain how the world works. Their main aim is to study the complex and ever-changing phenomena that occur in human and social life as well as their interactions with one another.
The celebrated author noted that interdisciplinary research figures high on India’s New Education Policy agenda. As scientific knowledge in a wide range of disciplines has advanced, Indian scholars have become increasingly aware of the need to link disciplinary fields to comprehensively answer critical questions, or to facilitate application of knowledge in socially relevant fields. This recognition has stimulated a steadily growing interest within the academic community in developing new knowledge through research that combines the skills and perspectives of multiple disciplines for reducing socio-economic disparities.
Prof Bajpeyi made a passionate appeal to the academicians on need to produce researchers that not only ensure technological progress, but individuals with a strong background in values and with enough vision to meet new challenges in a sustainable manner.
Prof R C Sobti, Former Vice Chancellor of Panjab University, Chandigarh and Dr BBAU, Lucknow, in his presidential address highlighted that scientific developments have emerged out of human curiosity about the events and processes surrounding the mankind. The origin of the natural world is traceable to the renaissance age, when philosophers and sociologists started investigating how the world functioned and how can we improve quality of life. Society’s moral and ethical systems have always driven the quest towards scientific breakthroughs. Science, in its original concept, is at the service of humanity.
Prof Sobti made an impassioned appeal to adopt such a multi-pronged approach which is essential to the proper functioning of society and the world we live in. It is because of the synergistic contributions of all fields of enquiry to the body of knowledge that helps us understand ourselves better. Most branches of science and technology employ both natural and social science components. He highlighted that we are living in exciting times where knowledge flows and gets shared like never before.
Prof Sudhir Kumar, Dean Research, P.U. emphasised that the academicians have to move out of their colonial mindset and dismantle artificial silos of compartmentalised knowledge. We need to undertake research work that involves ideas and approaches from multiple disciplines of knowledge applied to solve a specific problem through cross fertilization of ideas. Creativity, analytical and problem solving skills, reflections, empathy skills are equally dependent on societal as well as scientific knowledge. It is ability of individuals to relate seemingly unrelated concepts and ideas and to develop a global vision of problems which has ensured that scientific breakthroughs take place.
Prof Manish Sharma, Chairperson, Department of Gandhian and Peace studies, welcoming the participants, highlighted that PU is consistently maintaining its leadership position in higher education and research on account of vibrant academic environment.
Prof Sanjeev Sharma, Coordinator, Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies outlined the changing facets of teaching-learning processes at PU where emphasis is on sensitising students.to develop more global and pluralistic view of the problems. This helps in developing holistic perspective to harness skills to empathize with societal and ethical ramifications.
Dr Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work, P.U. proposed a vote of thanks and acknowledged the contributions of such webinars in shaping the thought processes in the faculty and students. He highlighted that PU is making earnest efforts under the guidance of Prof Raj Kumar to ensure collaboration between different Departments of the university
The webinar was organised by Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Centre for Social Work and Department of Gandhian & Peace studies under the aegis of Indian Science Congress Association (Chandigarh Chapter). It received enthusiastic response from more than 125 academicians and researchers.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-1-Photo.jpeg11001222Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-05 14:28:262022-03-05 14:28:28Webinar : Social Sciences as Cornerstones of Scientific and Technological Breakthroughs
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
05 मार्च 2022:
अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022:
धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022:
बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। अगर कोई छोटा व्यक्ति भी आपको सलाह दे तो उसे सुनें क्योंकि कई बार छोटे लोगों से आपको जीवन को जीने की बड़ी सीख मिल जाती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 मार्च 2022 :
घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/horoscope-1495250386_835x547.jpg465700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-05 02:21:122022-03-05 02:22:23राशिफल, 05 मार्च 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज पंचक 26.29 बजे समाप्त हो रहे है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः तृतीया रात्रि 08.36 तक है,
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रेवती 26.29 तक है,
योगः शुक्ल रात्रि 12.35 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.46, सूर्यास्तः 06.19 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-saturday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-05 02:04:482022-03-05 02:05:46पंचांग 05 मार्च 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.