- मृतक कन्हैया के चाचा ने किया खुलासा
- तीन साल पहले उसके बेटे की भी इसी तरह हुई थी मौत
कोशिक खान, यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट:
जयधरी गांव में महिला द्वारा अपने बेटे का गला घोट कर हत्या करने के मामले में मृतक कन्हैया के चाचा ने पुलिस को दिए बयानों में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मृतक बच्चे के चाचा कर्णबीर ने मामले को अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ बताया है। उसने कहा है कि बबली के साथ इस मामले में उसका आशिक भी शामिल हैं जिसके बारे में बबली ही जानती है वह कौन है कहा से है। इससे पहले भी उसके बेटे और पिताजी की भी अचानक मौत हो चुकी है। उसके बेटे की गर्दन पर भी ऐसे ही निशान बने थे। पुलिस सख्ती से जांच करती है तो इस मामले मे ओर भी चौंका देने वाले राज निकलकर सामने आयेंगे।
मृतक कन्हैया के चाचा व शिकायतकर्ता कर्णबीर ने पुलिस को दिए बयानों मे बताया कि उसकी भाभी का चाल चलन शुरू से ही ठीक नहीं था। जिसको पहले कई बार मेरे भतीजे ने गैर मर्द के बातचीत व गलत हरकतें करते देखा है। 2 मार्च को बबली मेरे भतीजे कन्हैया को साथ लेकर पंचकूला दवाई लेने गई थी। वहां पर वह एक युवक से मिली थी दोनों ने कन्हैया के सामने ही शर्मनाक करते की थी। जिसके बारे में मेरे भतीजे ने मुझे अपनी चाची नीतू को सब कुछ रोते हुए बताया था। जब बबली से पूछा कि वह युवक कौन था जिसके बारे में कन्हैया बता रहा है तो वह इतना सुनते ही गुस्से में आग बबूला हो गई ओर अपने बेटे कन्हैया को ही भला बुरा कहते उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उस दिन भी पिटाई करके उसने कन्हैया को अधमरा कर दिया था। परिवार वालों ने बड़ी मुश्किल से उसको छूडाया था। बबली के गलत चाल चलन की वजह से परिवार को कई बाहर बिरादरी व गांव में शर्मिंदा होना पड़ा था। उसको पूरे परिवार ने कई बार समझाया कि इस तरह के कार्य ठीक नहीं और अपने पति व बच्चों के बारे में सोचो इससे परिवार की बदनामी होती है। कर्णबीर ने बताया कि और उसका बड़ा भाई धर्मवीर दोनों मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं। 29 मार्च को हम दोनों काम पर चले गए थे। दोपहर के समय मेरी पत्नी नीतू ने फोन करके मुझे बताया कि कन्हैया घर आया था और वह कह रहा था कि उसकी मम्मी ने जबरदस्ती उसको कुछ पीलाया है और तब से ही उसको उल्टियां ओर बैचेनी लगी हुई है। पत्नी द्वारा सूचना मिलते ही वह काम से घर की तरफ चल पड़ा। घर आकर देखा कि भीड़ इकट्ठी हो रही है और कन्हैया बेड पर लेटा हुआ है। जिसके गले पर निशान बने हुए थे। बच्चे के गले पर बने निशान से साफ जाहिर हो रहा था कि बच्चे का गला दबाया गया है। कर्णबीर ने बताया कि उसको पूरा यकीन है कि आज फिर उनके घर कोई व्यक्ति आया होगा ओर कन्हैया ने उनको कुछ ग़लत करते देख लिया। उनको यह भी पता था कि बच्चा सब कुछ अपनी चाचा चाची को बता देगा। इसलिए ही बच्चे के साथ यह सब कुछ हुआ है। कर्णबीर का कहना है इसके साथ जो भी शामिल हैं। उसके बारे में यही जानती है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
कन्हैया के चाचा कर्णबीर ने बताया कि कन्हैया की गर्दन पर बने निशान देखकर उसको तीन साल पहले का वो दिन याद आ गया। जब अचानक उसके बेटे की कमरे में लेटे लेटे मौत हो गई थी। उस समय हम दोनों भाई इकट्ठे रहते थे। उस समय उसके बेटे हर्ष की उम्र भी छह साल थी। उसके गले पर भी इसी तरह के निशान बने हुए थे। उस समय किसी को भी शख नहीं हूआ कि मौत के क्या कारण हो सकते हैं। अपने बेटे की हत्या करने से इसका पर्दा फाश हो गया है। अब समझ आया कि मेरा बेटा भी इस औरत के काले करतूतों की भेंट चढ़ गया है। एक साल पहले मेरे पिताजी की मौत हुई थी वह भी रात को ठ
ज्ञात हो कि जयधरी गांव में एक महिला ने अपने बेटे को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक कन्हैया के चाचा चरणजीत की शिकायत पर मृतक कन्हैया की मां बबली के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने मृतक कन्हैया का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जिसका चौधरी गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
इस बारे में थाना छछरौली प्रभारी संदीप ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। शिकायतकर्ता मृतक बच्चे के चाचा कर्णबीर ने बबली का चाल चलन सही ना होने की बात कही है। इसके बारे में जांच जारी है महिला किस के संपर्क में काल डिटेल खंगाली जा रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कई टीमें लगा रखी है।