Police Files, Panchkula – 31 March – 22
पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती में फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू
- एसआईटी द्वारा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में 77 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है
पचंकूला 31 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 30 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय पुत्र शमशेर सिह वासी गाँव नेहला जिला फतेहाबादके रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद तथा अन्य पदो पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इसके अलावा एसआईटी इन्चार्ज सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागों में फर्ती फर्जीवाडा को लेकर 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है जिन मामलों में अब तक 77 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगामी कार्यवाही अभी लगातार की जा रही है ।
पुलिस शांति समिति, कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक हुई
- मीटिंग के दौरान नशा तस्करी व बिक्री करनें वालो की सूचना देनें हेतु की अपील
पचंकूला 31 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मार्च 2022 पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार के द्वारा थाना पिन्जौर व कालका में शांति समिति और कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना और आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना था । उन्होंने शांति समिति बनाने का उद्देश्य बताया और सहयोग की अपील की । उन्होंने कहा कि इससे जनता और अधिकारियों के बीच फासले को खत्म किया जा सकता है । उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना जरूरी है । पुलिस शांति समिति न्याय और शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता और पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शांति समिति में जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है और जिला पुलिस के साथ आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य से पीस कमेटी बनाई गई हैं । वे आपराधिक मामलों, अवैध शराब बेचने वालों, नशा करने और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों की सूचना संबंधित थाना प्रबंधक और एसीपी या पंचकूला पुलिस के द्वारा जारी किया गया ड्रग फ्री इन्फो लाईन न. 7087081100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचना दें ।
इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि आज साईबर क्राईम के प्रति जागरुक रहे किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर कोई किसी भी प्रकार का ओटीपी या बैंक सम्बन्धी जानकारी ना दें अगर कोई साईबर सम्बन्धी सम्स्या आती है तो वह थाना में बनें साईबर हेल्प डैस्क की मदद ले सकते है ।
एसीपी ने कम्युनिटी लायसन ग्रुप के बारे में कहा कि इस ग्रुप का गठन क्षेत्र में होने वाले पारिवारिक झगड़ों, पति पत्नी विवाद व लेन देन के मामलों को पंचायती स्तर पर करने के लिए किया गया है । जिसमें क्षेत्र के मौजिज लोगों को सदस्य बनाया गया है । इस ग्रुप ने पति पत्नी विवाद, आपसी लेन देन के मामले और छोटे मोटे आपसी झगड़ों को बहुत पंचायती तरीके से निपटाया है । इस प्रकार मामले हल किए जाने से लोगों का आपसी भाईचारा कायम रहेगा और सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा ।
इस मौके पर प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार , प्रबंधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरवेन्द्र सिहं व कालका पिन्जोर क्षेत्र से कम्युनिटी लायसन ग्रुप के सदस्य कुलविन्द्र उर्फ सन्टी, सोमनाथ, मोहन लाल, भुपेन्द्र कुमार, राजकुमार शेखावत, चरणप्रीत, भुषण दिक्षित, सरदार हरभजन, चेतन अग्निहोत्री, सदींप गर्ग, नरेश मगंला, आन्नद सिंह तथा विनय गोयल मौजूद रहे ।
क्राईम ब्रांच -26 नें हवाई फायर करनें के मामलें मे दुसरे आरोपी को लिया रिमाड पर
पचंकूला 31 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. प्रदीप कुमार के द्वारा हवाई फायर करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान विकास उर्फ जोनी पुत्र चिन्ता राम वासी गाँव कढी कोटाहा रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सिन्दर पाल वासी गांव नारायणपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25.02.2022 की रात को जब वह गांव की शादी में अपनें दोस्तो के साथ गया था तबी वहा पर मौजूद अंकित पुत्र महिपाल के साथ दो अन्य लडको नें शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच की और हाथापाई करते हुए तीन हवाई फायर किये और शिकायतकर्ता के सिर मे पिस्टल बट मारें । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 285,323,506,34 भा.द.स एंव 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें मे अकिंत आरोपी को पहले गिऱफ्तार किया जा चुका है और दुसरे आरोपी उपरोक्त को आज दिनांक 31 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
डीसीपी पचंकूला नें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ की हुई बैठक
- थाना स्तर पर पुलिस व डॉक्टर के साथ आयोजित होगी वर्कशाप
आज दिनांक 31 मार्च 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में कार्यालय पुलिस उपायुक्त, सेक्टर 01 पचंकूला में आपसी सहयोग कार्य करनें हेतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन /आईएमए पचंकूला की टीम के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया । जिस मीटिंग के तहत पुलिस व डॉक्टर आपसी सहयोग से मिलकर कार्य करनें हेतु निर्णय लिया गया और इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन /आईएमए पचंकूला के सभी सदस्यो के साथ अहम मुद्दो पर भी बातचीत विचार विर्मश किया गया । इसके अलावा मीटिंग के दौरान डॉ0 सुनील मल्होत्रा नें कहा कि पुलिस विभाग के साथ मिलकर थाना स्तर पर वर्कशाप भी आयोजित की जायेगी ।
इस बैठक मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन /आईएमए पचंकूला टीम के सदस्य डॉ0 सुनील मलहोत्रा, प्रैजिडेन्ट आई.एम.ए. पचंकूला, डॉ0. सलील अग्रवाल सेक्टरी सेक्टर 25 बाला जी अस्पताल, डॉ0 रिषी नागपाल, आई.एम.ए, डॉo राजीव आर्य, डॉ0 प्रदीप अग्रवाल (पारस अस्पताल) डॉ0 चन्द्रावती (नर्सिंग होम सेक्टर 10) तथा डॉ. मगंला वाईस प्रैजिडैंट मौजूद रहें ।
डीसीपी नें कहा कि आज रिटायर्ड पार्टी के दिन मै नही बल्कि रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी ही मुख्य अतिथि है
- सीपी व डीसीपी पचंकूला नें सभी रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियो को दी बधाई
पचंकूला 31 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मार्च 2022 को पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के निर्देशानुसार
पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुये पुलिस कर्मचारियो के लिए रिटायर्ड पार्टी समारोह का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. रहे । जिस कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त नें पहुँचकर अपनें शब्दो में कहा कि आज के दिन मै नही बल्कि रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी ही मुख्य अतिथि है जिन्होने आज पुलिस परिवार के साथ मिलकर अहम योगदान दिया है और कहा कि समाज के लिए पुलिस की सेवा सबसे अहम होती है क्योकि पुलिस तुरन्त मौका पर जो निर्णय लेकर कार्य करती है तो वह उस व्यकित जिन्दगी मे अच्छा परिवर्तन करता है चाहे पुलिस जब दुर्घटना के समय घायल व्यकित की जान बचाती है या किसी शिकायत पर कार्यवाही करती है ।
इसके साथ ही आज दिनांक 31 मार्च 2022 को पुलिस कमीश्रर श्री सौरभ सिंह नें भी पुलिस कमीश्नेरट पचंकूला से रिटायर्ड सभी पुलिस कर्मचारियो को दी बधाई ।
इसके अलावा कहा कि एक वर्दीधारी पुलिस की वजह से समाज खुद को सुरक्षित महसूस करते है अगर किसी भी व्यकित को रास्ता भी पुछना है तो वही एक खडे वर्दीधारी पुलिस से ही पुछते है ना किसी अन्य से , क्योकि पुलिस को होता देखकर सुरक्षित महसूस करते है इसके अलावा आपके परिवार व अन्य समाज के लोग भी आपसे सुझाव लेनें के लिए आते है क्योकि आप एक पुलिस परिवार के हिस्सा हो ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें सभी रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियो को बधाई देते हुए कहा कि आपके पास अनुभव है जिस अनुभव से आप अपनें परिवार, समाज के साथ सांझा करे कि इस जिन्दगी में फाल्तू में शिकायत बाजी में अपना समय बर्बाद ना करें इसके कही अच्छे काम के लिए लगायें ।
इसी दौरान इन्सपेक्टर क्रिपाल सिंह रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी नें अपना अनुभव साँझा करते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभायेगें तो आम जनता की नजरो बहुत सम्मान मिलता है क्योकि जब सडक दुर्घटना के समय पुलिस घायल व्यकित को समय पर अस्पताल पहुँचाकर उसकी जिन्दगी को बचाती तो पुलिस एक भगवान रुप के सम्मान होती है ।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री राजकुमार रंगा, सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सुरेन्द्र कुमार ,रीडर उप.नि. मागें राम, हेड क्लर्क उप.नि. कशमीरी लाल, पुलिस विभाग से रिटायर हुये पुलिस कर्मचारी, इन्सपेक्टर क्रिपाल सिंह, इन्सपेक्टर रमेश कुमार, इन्सपेक्टर प्रीतम सिंह, लेडी इन्सपेक्टर दलीप कौर, उप.नि. सतपाल सिंह, उप.नि. सुरेश कुमार, उप.नि. रणवीर सिंह, उप.नि. भगवान दास, उप.नि. राजबीर सिंह. श्री मति कमलेश तथा रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियो के परिवार के सदस्यो के अलावा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला के सभी कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहें ।
घर में घुसकर हमला करनें वालें मुख्य आरोपी को किया काबू
पचंकूला 31 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरवेन्द्र सिह के द्वारा उप.नि. जिले सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी मढावाला के द्वारा घर में घुसकर लडाई झगडा मारपिटाई हमला करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप सिंह पुत्र काका सिंह वासी गाँव शाहपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता काका सिंह पुत्र श्री गुरदयाल सिंह वासी गांव शाहपूर, थाना पिंजौर नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास एक लडका संदीप सिंह और लडकी है, जो दोनो ही शादीशुदा है । शिकायतकर्ता व उसका बेटा परिवार में अलग-2 रहते है इसके अलावा घर में दो कमरे अलग से किराये पर दिये हुए है और सदीप व उसकी पत्नी जो कि कोई काम नही करते और खर्चा शिकायतकर्ता से मांगते है जिन्होने कमरो को दिये हुए किराये के बारें भी झगडा किया है जो शिकायतकर्ता की पत्नी जो नायब कौर किसी काम से अपनें घर गाँव किरतपुर गई हुई थी और डर के मारे अपनें साथ तरसेम कौर व हरबंस कौर अपने घर लेकर आ गई तभी उसी दौरान करीब 10 बजे सुबह शिकायतकर्ता का बेटा संदीप व उसके साथ गुरजंट सिंह, अमन अन्य तीन-चार लडके मोटरसाईकिलों पर घर पर आए और घर के अंदर घुसते ही उन्होनें शिकायतकर्ता के ऊपर डंडो से हमला कर दिया और घर के अंदर इंटे मारी, जिससे मेरे घर के अंदर रखे वांशिंग मशीन व कूलर को तोड दिया । उसके उपरान्त शौर मचानें के उपरान्त मोटरसाईकिलो पर सवार होकर भाग गए और जाते समय शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे कर गए जिस बारे चौकी में प्राप्त शिकायत पर थाना पिन्जोर में धारा 148,149,323,452,427,506, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 30 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।