Panchkula Police

Polce Files, Panchkula – 30 March – 22

पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग के 5 वें आरोपी को लिया रिमांड पर

पचंकूला 30 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. जसबीर सिंह के द्वारा ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । जिस सम्बंध में आगे कार्यवाही करते हुए उपरोक्त गैंग के 5 वे आरोपी को कल दिनांक 29 मार्च को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुलखराज पुत्र पीरया वासी भगौली रोड शहजादपुर अम्बाला हाल कबाडी शॉप रायपुररानी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी में दिनांक 16 मार्च 2022 को सन्दीप कुमार पुत्र सुरेश पाल वासी गाव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिंनांक 16 मार्च 2022 की रात को किसी अन्जान व्यकित नें खडे ट्रैक्टर की बैट्ररी चुरा ली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी अनुसंधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया इसके अलावा उपरोक्त मामलें में आगामी कार्यावही करते हुए कल दिनांक 29 मार्च को अन्य सलिप्त आरोपी उपरोक्त मुलखराज जो की कबाडी का कार्य करता था जिस गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिन्होनें बताया कि वे रायपुरपुरानी क्षेत्र से रात को खडे ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करके कबाडियो को बेच देते थें जिन्होनें रायपुररानी क्षेत्र से करीब 18 बैट्र्रिया चोरी की है जिन आरोपियो के पास कुछ बैट्ररिया बरामद की गई है और अभी आगें तफतीश कार्यवाही की जा रही है ताकि आरोपियो के पास अन्य चोरीशुदा बैट्ररिया को बरामद किया जा सके ।

क्राईम ब्रांच- 19 नें हिरोईन तस्कर को लिया पुलिस रिमांड पर

पचंकूला 30 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें हिरोईन तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविकुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए मनसा देवी से सकेतडी की तरफ मौजूद थी तभी वहा पर एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर छुपनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता रविकुमार पुत्र सुरेश कुमार उपरोक्त बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर उस व्यकित के पास से 6.35 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई जो आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

माता मन्सा देवी में नवरात्र  मेले की सुरक्षा को लेकर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध*

  • मेले के दौरान बॉडी कैमरो के द्वारा की जायेगी निगरानी
  • मेले की सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नांका तैनात किय गये
  • मेले की सुरक्षा को देखते हुए करीब 1000 पुलिस कर्मचारी होगें तैनात

पचंकूला 30 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में 02 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नवरात्रो पर माता मनसा देवी मेला में लगता है जहा पर लाखो श्रदालु दर्शन करनें के लिए आते है इस मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखनें व यातायात को सुचारु रुप से चलानें के लिये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए है ।

पुलिस ने माता मन्सा देवी मेला पर कडी सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नाके लगाकर करीब 1000 पुलिस कर्मचारी के साथ सुरक्षा की गई है । सभी नाकों पर 24 घंटे पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे । इसके अलावा माता मनसा देवी मेले मे श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारी तैनात किए गए हैं ।

माता मनसा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है, ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई करेगा । मेले मे विशेषकर एंटी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया, ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर, क्राइसिस मैनेजमेंन्ट टीम, स्ट्राइकिग रिजर्व ,टीयर गैस स्कवाड, बम डिस्पोजल, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड टीमों को भी तैनात किया गया । ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियंत्रित किया जा सके ।

डीसीपी मोहित हांडा भा.पु.से. नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि  मेले में या कही आसपास क्षेत्र में किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिंग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसके साथ छेडछाड इत्यादि ना करें तुरन्त इसकी सूचना मेला कन्ट्रोल रुम आस पुलिस तैनात पुलिस कर्मचारियो को दें ।

इसके साथ मेले के दौरान बॉडी कैमरा के साथ भी पुलिस कर्मचारियो की डयूटी तैनात की गई है जिनके द्वारा हर व्यकित के आनें जाने वालों पर निगरानी की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार से असामजिक घटना ना घट सकें ।

इसके अलावा मेले के दौरान पुलिस राईडर, पी.सी.आर तथा ई.आर.वी वाहन (डॉयल 112) वाहन भी मौजूद रहेगें ताकि किसी प्रकार से श्रदालुओ को किसी भी प्रकार से असुविधा और किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों । इसके अलावा पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों पर कडी निगरानी की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में या कही आसपास सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की सदिंग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दें, तो उसके साथ छेडछाड ना करें तुरन्त उसकी सूचना डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम या तैनात पुलिस कर्मचारी को दें ।

इसके अलावा पुलिस नें काली माता मन्दिर कालका में व माता मन्दिर रायपुररानी क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए सुरक्षा हेतु करीब 300 पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया है ।

पुलिस भर्ती में शारिरिक परिक्षा फर्जी उम्मीदवार से करवानें हेतु, असल उम्मीदवार को किया काबू

  • एसआईटी द्वारा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में 76 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है

                पचंकूला 30 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा 02 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधड के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक शर्मा पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव गोमली जिला महेन्द्रगढ उम्र 27 के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके अलावा एसआईटी इन्चार्ज सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागों में फर्ती फर्जीवाडा को लेकर 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है जिन मामलों में अब तक 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगामी कार्यवाही अभी लगातार की जा रही है ।