Monday, January 13

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 29 मार्च 2022:

गंगानगर जिले की रेल समस्याओं को लेकर जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सूरतगढ़ में रेल विकास संघर्ष समिति ने जिला कमेटी के आह्वान का समर्थन करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेल लाइन का दोहरीकरण भटिंडा हनुमानगढ़।
सूरतगढ़ अनूपगढ़ रेल लाइन का घड़साना होते खाजूवाला तक विस्तार किया जाए।

सूरतगढ़ अनूप गढ 35 वर्ष पुराने ब्रॉड गेज लाइन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने गाड़ियों का विस्तार करने

गाड़ी संख्या 12495- 96 बीकानेर-  कोलकाता गाड़ी संख्या 20 471 बीकानेर पुरी जो कि 48 घंटे बीकानेर में खड़ी रहती हैं,का  विस्तार सूरतगढ़ होते श्रीगंगानगर तक करने।
बीकानेर दादर रेल का विस्तार सूरतगढ़ रायसिंहनगर श्रीगंगानगर तक करने,बाड़मेर कालका जो 40 वर्ष पुरानी रेल सेवाएं उसको तत्काल शुरू करने, सूरतगढ़ से बोड़पल जाखडावाली पल्लू रावतसर सरदारशहर तक नई रेल लाइन बिछाने की माग भी हुई।

गाड़ी संख्या 19225- 26 जोधपुर सूरतगढ़ अमृतसर होकर जम्मू जाने वाली रेलगाड़ी का नाम गुरु गोविंद सिंह के शहीद दोनों पुत्रों के नाम से शहीद वीर बाल एक्सप्रेस रखने,
सूरतगढ़ भटिंडा  रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हुए 2 वर्ष हो गए दो बार सीआरएस विजिट हो गई तत्काल इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।