चण्डीगढ़ :
सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन, से. 27 के द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए जिसमें लवलीन कौर को प्रधान चुना गया जबकि दलजीत सिंह को महासचिव व नरेंद्र निझावन को फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। इनके अलावा एचआर ढींगरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंजीत एस बख्शी को उपाध्यक्ष, नरेश गौतम को संयुक्त सचिव तथा ब्रह्मदत्त को ऑडिटर बनाया गया। ये जानकारी संस्था की सांस्कृतिक सचिव एवं पीआरओ शिखा निझावन ने दी।