Monday, January 13

ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को भी ई-संजीवनी एप बारे दी जानकारी

पचंकूला 29 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में जिला पचंकूला में ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप बारें में पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को जागरुक किया जा रहा है । जिस एप के बारें दिन प्रतिदिन जिला पचंकूला के पुलिस स्टेशन में जाकर श्री विरन्द्र कुमार के द्वारा जागरुक किया जा रहा है ।  जिसके तहत कल दिनांक 28 मार्च 2022 को महिला थाना पचंकूला , थाना सेक्टर 05, थाना सेक्टर 07 पचंकूला में ई-सजीवनी एप के बारें जागरुक किया गया । इस सम्बन्ध में श्री विरेन्द्र् कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि आप घर पर हो चाहे कार्यालय या कही बाहर डयूटी पर तो अगर आपको स्वास्थय सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या है तो आपके किसी अस्पताल जानें की जरुरत नही है इस एप के माध्यम से आप अपनी समस्या बारें डाक्टर से परामर्श ले सकते है और इस ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप को भारत सरकार स्वास्थय और परिवार कल्याण मन्त्रांलय, द्वारा निर्माण किया गया है ।

इसके साथ ही कहा कि इस एप के माध्यम से आप अपनें किसी भी परिवार सदस्यो की जानकारी इस एप भरनें के बाद कोई बी डाक्टर से विडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर सकता है और प्राप्त फोन में ई-कार्ड के माध्यम से नजदीकी स्वास्थय केन्दर् में जाकर दवाईया भी मुफ्त में प्राप्त कर सकता है ।

 इस वर्कशाप के दौरान प्रंबधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान, प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक बलवन्त सिंह, प्रबंधक थाना 07 निरिक्षक हरिराम , थाना व चौकी (10 एंव 21) के सभी पुलिस कर्मचारी तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी इस वर्कशाप के दौरान मौजूद रहकर इस एप के बारें जानकारी प्राप्त की गई औऱ मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियो नें वर्कशाप के दौरान अपनें मोबाईल में इंस्टाल करके डाक्टर से परामर्श लिया ।

क्राईम ब्रांच -26 नें मोटरसाईकिल चोरी के 2 मामलें में 3 आरोपियो को भेजा जेल

पचंकूला 29 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, डीएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पचंकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 3 आरोपियो को गिऱफ्तारक किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान धीरज पुत्र जितेन्द्र वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर , विकास पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी बिटना कालौनी पिन्जौर तथा अनिल पुत्र रुप वासी गाँव चण्डीकोटला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तीनों आरोपियो नें दिनांक 18 फरवरी 2022 को सैणी मौहल्ला पिन्जौर में स्पलैण्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी को अंजाम दिया था जिस पर थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

इसके अलावा आरोपियो नें दिनांक 16.02.2022 को गाँव नानकपुर पिन्जौर से स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जो शिकायतकर्ता सदींप पुत्र मनजीत सिंह गाँव कोठा बठिंड़ा पजांब की शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया ।

जिन चोरी की वारदातो पर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें दो गैंग का पर्दाफाश करके आरोपियो को गिरप्तार किया गया । जिसके तहत उपरोक्त तीनों आरोपियो को भी उपरोक्त दो चोरी की वारदातों को अंजाम देनें पर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग किया पर्दाफाश, कबाडी सहित 4 काबू

पचंकूला 29 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. जसबीर सिंह के द्वारा ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र् सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमीत सिंह, अभिषेक पुत्र दर्शन कुमार , अभिषेक पुत्र कर्माचंद वासीयान गाँव हगोंला रायपुररानी जिला पचंकूला तथा कबाडी आरोपी उमेश कुमार चौरसिंया पुत्र बाली राम वासी गांव मठिया जिला खुशीनगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी में दिनांक 16 मार्च 2022 को सन्दीप कुमार पुत्र सुरेश पाल वासी गाव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिंनांक 16 मार्च 2022 की रात को किसी अन्जान व्यकित नें खडे ट्रैक्टर की बैट्ररी चुरा ली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी अनुसंधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो में से एक आरोपी उमेश कुमार जो कि कबाडी कार्य करता था उपरोक्त अन्य तीन आरोपियो रायपुररानी क्षेत्र से ट्रैक्टर की बैट्ररिया चोरी करके कबाडी को बेच देते थे । औऱ आरोपियो नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें 18 बैट्ररी चोरी की वारदतों को अन्जाम दिया है और आरोपियो के पास से 4 ट्रैक्टर बैट्ररी को बरामद किया गया जिन आरोपियो को आज पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जाये और आरोपियो के पास से चोरीशुद्वा बैट्ररिया को बरामद किया जा सके ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 3 आरोपियो को किया काबू

                  पचंकूला 29 मार्च :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच कल दिनांक 28 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की मेहरबान पुत्र आजाद वासी गाँव राजली जिला हिसार, आजाद जाँगरा पुत्र कृष्ण कुमार वासी ठसका जिला हिसार तथा संजय कुमार पुत्र मनफूल सिंह वासी भैनी बादशाहपुर जिला हिसार के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में कल दिनांक 28 मार्च को धोखाधडी करनें वाले 3 आरोपी असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।एसआईटी इन्चार्ज श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 75 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया औऱ दर्ज मामलों में आगामी अनुसधांन अमल में लाया जा रहा है दौरानें अनुसधान अन्य सलिप्त आऱोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।