Monday, January 13

मोहाली संवाददाता, डेमोरेटिक फ्रंट:

आज मोहाली में श्री श्री 1008 जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज के नेतृत्व में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की विशेष बैठक हुई जिसमें सनातन धर्म के उत्थान के लिए मंदिर एक्ट संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया जोकि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के अंतर्गत काम करेगी मंदिर एक संयुक्त मोर्चा का मुख्य उद्देश्य भारत में सभी मंदिर जो के सरकारी नियंत्रण में है उनको सरकार के नियंत्रण से आजाद  करवाना होगा क्योंकि  संविधान में जो समानता का अधिकार हमें मिलता है यह उसके पूर्ण तौर पर खिलाफ है अगर सभी धर्मों को अपने धार्मिक स्थल अपनी आजादी से संचालन करने का अधिकार है तो सनातन धर्म को आज तक इस से वंचित क्यों रखा गया इसलिए श्री पंचानंद गिरी जी ने इस मौके पर स्नेह मोदगिल को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के उत्तर भारत क प्रभारी एवं मंदिर एक्टर संयुक्त मोर्चा का संयोजक नियुक्त किया  स्नेह मोदगिल इससे पहले मोहाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और अब तक वह कांग्रेस के युवा नेता के तौर पर काम कर रहे थे इस मौके मोदगिल ने कहा गुरु जी ने जो मुझे जिम्मेवारी दी है उसे मैं संपूर्ण निष्ठा से निभाऊंगा और मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से आजादी के लिए पूरे भारत में विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे जिसके जरिए हिंदुओं को जागृत किया जाएगा कि हमें आज तक समानता के अधिकार से वंचित क्यों रखा गया इसके अलावा सरकार से मोदगिल ने यह मांग की के जल्द से जल्द सभी श्राइन बोर्ड और धर्मार्थ बोर्ड को सरकार भांग करें और ऐसा प्रावधान बनाए कि मंदिरों का संचालन स्वयं हिंदू कर सकें