Tuesday, January 28
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

चण्डीगढ़, 28 मार्च :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोवा के दूसरी बार निर्वाचित हुए मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया तथा श्री प्रमोद सावंत को लगातार उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बम्बोलिम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की कि अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में श्री प्रमोद सावंत और बेहतर कार्य करेंगे।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शपथ समारोह में भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े के साथ पहुँचे थे। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।