विजेश शर्मा, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट।कॉम, 27 मार्च :
आम आदमी पार्टी की पंजाब में बंपर जीत के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की लहर चल पड़ी है शहर शहर और गांव गांव में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार हैं आज रामगढ़ गांव में युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि जब से पंजाब में इलेक्शन जीते हैं आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए जनता में होड़ सी लग गई है आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर गांव के युवा काफी जागरूक हैं और वह आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
गांव में आम आदमी पार्टी का बढ़ता परिवार को देखकर जनता कहने लगी बदलाव निश्चित है। इस मौके पर प्रवक्ता वीनस डाका ने युवाओं से आह्वान किया कि आप देश का भविष्य हैं अधिक से अधिक आदमी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े
इस मौके पर राजवीर दलाल फूल कुमार अरुण जैरथ,एडवोकेट पूजन,नागरा दिनेश सत्यवान घनघस, होशियार सिंह पोर जसवीर शुभम विशाल मोहनलाल सुभाष आदि मौजूद थे।