Monday, January 13

अवैध अतिक्रमण हटानें टीम पर पत्थरबाजी करनें व कार्य में बाधा पहुँचानें वाला महिला सहित दो आरोपी को किया काबू

पचंकूला 27 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 20 पी.एस.आई गुरपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटानें हेतु सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें व टीम पर पत्थर बाजी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज पुत्र सौदागर वासी गाँव अभयपुर सेक्टर 19 पचंकूला तथा इशरावती देवी पत्नी रमेश पाण्डेय वासी गाँव अभयपुर सेंक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मोहन लाल वासी अमरावती इन्कलेव इन्चार्ज अवैध अतिक्रमण टीम पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25 मार्च 2022 को अवैध अतिक्रमण हटानें हेतु टीम गाँव अभयपुर सेक्टर 19 पचंकूला में गई हुई थी जहा पर ईक्रोचमैन्ट हटाने के लिये 3 गाडीयों व मुलाजमान सहित वहां पर पहुँचें जैसे ही ईक्रोचमैंट हटाने लगे एक व्यकित आया जो जोर-2 बोलनें लगा और सब्जी इत्यादि फैकनें लगा जो सरकारी कार्य में बाधा पहुचानें लगा तभी वह अन्य महिलाओ नें जो टीम के साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की करनें लगी

और कुछ देर पर टीम के ऊपर पत्थर फेकनें लगी जो एक पत्थर शिकायतकर्ता के सिर मे लगा तथा अन्य कर्मचारीयों को भी लगे । इसके अलावा सरकारी गाडी पर पत्थर लगे जिससे गाडी को नुक्सान हो गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 186,332,353,34 भा.द.स तथा पी.डी.पी.पी. एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 26 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा मामलें में महिला आऱोपी को आज दिनांक 27 मार्च को गिऱफ्तार किया गया जिस महिला आरोपी को कल माननीय पेश अदालत किया जायेगा ।

पुलिस नें गोदाम से स्क्रैप प्लास्टिक चोरी करनें वालें आऱोपी  को लिया रिमांड

पचंकूला 27 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना पिन्जौर इन्सपेक्टर हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें प्लास्टिक चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मौ.फारुख पुत्र राजवाली वासी गाँव जुण्डी कला बद्दी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।ष

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मनोज कुमार वासी प्रीतम कालौनी मढावाला नें थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि उसका गाँव खौखरा में कबाड का गोदाम है जिस गोदाम में प्लास्टिक के समान का कट्टो से भर कर रखा हुआ है जो दिनांक 13 व 14 मार्च की रात्रि को किसी अन्जान व्यकित नें वहा से प्लास्टिक स्क्रैप को चोरी कर लिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा  457, 380 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में चोरी करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ नें 20 किलो चुरा पोस्त सहित ट्रक चालक को किया काबू

आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

पचंकूला 27 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 26 मार्च को डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा नशीला पदार्थो 20 किलो 80 ग्राम चुरा पोस्त सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरिपाल पुत्र नराता राम वासी गाँव डण्डारडू चण्डीमन्दिर हाल किरायेदार विश्वकर्मा पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए नजदीक रामगढ के पास मौजूद थी तभी मुखबर नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि नशीला पदार्थ चुरा पोस्त की खरीद फरोकत करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके शहजादपुर की रोड की तऱप से नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक को काबू किया जो ट्रक को काबू किया जो ट्रक चालक नें अपना नाम पति हरीपाल पुत्र नराता राम निवासी गांव ढडारडु थाना चण्डीमन्दिर बतलाया जिस ट्रक की तलाशी लेनें पर ट्रक के अन्दर से 20 किलो 80 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ धारा एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को ट्रक व नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित काबू किया गया । जिस आरोपी को आज पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच 19 नें दो पर्स स्नैचर को लिया रिमांड पर

  • दोनो स्नैचर को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

पचंकूला 27 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक निर्मल सिह के नेतृत्व में स.उप.नि. प्रदीप कुमार के द्वारा दिनांक 17 मार्च 2022 को सेक्टर 09 की मार्किट में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दो स्कूटी सवार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हिमांशु कपुर पुत्र राजेश कपुर वासी शक्ति नगर डेरा बस्सी जिला मौहाली तथा गौरव पुत्र ओमप्रकाश वासी सेक्टर 09 डी चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता चचंल वासी सेक्टर 21 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मार्च 2022 को सेक्टर 09 मार्किट की तरफ से वह अपनें घर पर जा रही थी तभी सेक्टर 10 की ट्रैफिक लाईट पर जैसे ही रुकी तो पीछें दो स्कूटी सवार लडको आयें और हाथ में से पर्स छिन्नकर भाग गये जिसमें पैसें मोबाईल व अन्य समान था । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379- ए. भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौराने तफतीश उफरोक्त मामलें में गहनता से तकनीकी सहायत से तफतीश करते हुए पर्स स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।