नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
Chandigarh March 26, 2022
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में चल रहे सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस शिविर के तीसरे दिन सभी एन.एस.एस स्वयं सेवको के द्वारा चंडीगढ सेक्टर 25 के युवा साथियो को नशे से दूरी बनाकर रखने के लिए एक रैली का अयोजन किया गया। यह रैली पूरे पंजाब विश्विद्यालय का भ्रमण करती हुए सेक्टर 25 के कम्युनिटी सेंटर में पहुंची। जहां पर एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसका मुख्य रूप से लक्ष्य भारत के सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। सेक्टर 25 के सभी स्थनीय निवासियों के द्वारा इस नुक्कड़ नाटक को बड़े ही ध्यान से देखा गया और सभी स्वयं सेवकों की सराहना की गई और नुक्कड़ नाटक के अंत में सभी स्वयं सेवकों के द्वारा सेक्टर 25 के सभी युवा साथियों को नशे से दूर रहने व नशे को समाज से खत्म करने के लिए एक शपथ भी दिलवाई गई। इस रैली के बाद सभी स्वयं सेवकों को पीयू के अंदर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भक्ति की एक फिल्म भी दिखाई गईं ताकि भारत के सभी युवाओं को हमारी आजादी की गाथा के बारे में पता चल सके कि किस तरह से कठिन संघर्ष के बाद हमारा देश आजाद हुआ।
इस शिविर में शाम के समय पर सभी स्वयं सेवकों के लिए एक वाद विवाद प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ.विवेक कपूर, डॉ.रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।