Monday, January 13

घर बैठे स्वास्थ सलाह व जांच हेतु ई-सजीवनी एप बारे वर्कशाप आयोजित

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, आज दिनांक 26 मार्च 2022 को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पचंकूला में पुलिस कर्मचारियो को ई-संजीवनी एप बारे जागरुक करनें हेतु वर्कशाप आयोजित की गई  ।

 इस एप को स्वास्थय और परिवार कल्याण मन्त्रांलय, भारत सरकार द्वारा निर्माण किया गया है जिस एप के माध्यम से आप घर पर बैठें हो या कही भी पर भी चाहें घर में हो या कार्यालय में अपनें मोबाईल के माध्यम से विडिया कॉल के माध्यम से डाक्टर से साथ निशुल्क मुलाकात करके अपनी बिमारी या स्वास्थ हेतु परामर्श ले सकते है और किसी भी प्रकार से डाक्टर की सलाह प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप ई.सजीवनी एप माध्मय से कार्ड के द्वारा भी नजदीकी स्वास्थय केन्द्र में जाकर दवाईय़ा भी मुफ्त में ले सकते है ।

इस वर्कशाप के दौरान विशेषज्ञ नें बताया कि इस एप के माध्मय से आप 24 घण्टे निशुल्क डाक्टर से परामर्श ले सकते है औऱ अपनें परिवार के किसी सदस्या चाहे बुर्जग हो या बच्चा बारे भी पर बैठे डाक्टर का परामर्श व दवाईया बारें जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

 इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि यह काफी फायदेमंद है इस से पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारी अधिकारी अपनें कार्यालय या किसी भी स्थान से डाक्टर से नि:शुल्क परामर्श ले सकते है । इसके साथ सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि इस सजीवनी एप बारें सभी पुलिस थाना /चौकियें में इस बारें जागरुक किया जायेगा ताकि कोई भी पुलिस कर्मचारी अधिकारी इस ई-सजीवनी ओपीडी का लाभ प्राप्त कर सके ।

अवैध अतिक्रमण हटानें सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने वालें 2 आरोपी काबू

पचंकूला 26 मार्च :-

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक बलवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 21 से स.उप.नि. देशराज सिंह के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटानें वालें सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व.बचना राम तथा दविन्द्र सिंह पुत्र स्व. बचना राम वासियान गाँव रामगढ पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक श्री अजय कुमार साईट इजिंनियर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नें पुलिस चौकी सेक्टर 21 में शिकायत दर्ज करवाई कि अवैध अतिक्रमण को हटानें हेतु गाँव महेशपुर,सेक्टर 21 पचंकूला में आये हुये थें तभी उसी दौरान वहा पर मौजूद सुरेन्द्र सिंह तथा देवेन्द्र कुमार नें सरकारी आदेशा की उल्लंघना करके अवैध अतिक्रमण कार्य के हटानें हेतु बाधा पहुँचाई है । जिस बारें प्राप्त शिकायत पर धारा 186/353 भा.द.स. के तहत मामला थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ दोनो आरोपियो को मौका से गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ नें अवैध  देसी शराब बोतल 120 सहित आरोपी को किया काबू

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल लाते हुए अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र जगीर सिह वासी गाँ खारकुआ पिजौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सुरजपुर के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि अवैध शराब बेचनें का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर के पास नाकाबन्दी करके उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब की 10 पेटी देसी शराब कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

टाटा पिक्अप गाडी चोरी करनें वाला आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा गाडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसबीर उर्फ जस्सी पुत्र स्व. दयाल सिंह वासी अंगत देव कालौनी राजपुरा पजांब के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक दीप चंद पुत्र स्व. रघुवीर सिह नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19.11.2021 की रात्रि को बैरियर कालका से किसी अन्जान व्यकित नें उसकी गाडी टाटा पिकअप को चोरी कर लिया है जिस शिकायत पर थाना कालका में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मामलें में गाडी चोरी की वारदात को अंजाम देनें वालें आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें खैर लकडी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गाडी सहित किया काबू

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर, ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजबीर सिंह नें खैर लकडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल उर्फ सौंकी पुत्र मनफुल वासी गाँव बेहड चण्डीमन्दिर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिह गश्त पडताल करते हुए गाँव मट्टावाला के पास मौजूद थें तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित अपनें साथियो के साथ मिलकर गाँव आसरेवाली के पास सरकारी जगँल से खैर की लकडी काटकर बेचते है जिस बारें सूचना प्राप्त करके गाँव बेहड के पुलिस नें नाकाबंदी करते हुऐ उपरोक्त आरोपी को उपरोक्त आरोपी गाडी सहित काबू किया और गाडी के अन्दर से 99 खैर लकडी के पीस बरामद किये गये और गाडी पिकअप को कब्जा पुलिस में लिया गया । औऱ आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।