Monday, January 13

मनीमाजरा ,चंडीगढ़, 26 मार्च 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, चंडीगढ़ प्रदेश की 10 सप्ताह तक चलने वाली “कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का 26 मार्च को माता मनसा देवी (शक्तिपीठ) से पहले सप्ताह में मनीमाजरा तक के लिए विदुषी कथा वाचक कीर्ति किशोरी जी, हरियाणा सरकार के विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी एवं पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल जी, चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भगवान अग्रसेन जी का केसरिया झंडा फहराकर शुभारंभ किया। 

चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप बंसल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा शक्तिपीठ, अग्रोहा में बनने वाले माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के विश्व के पहले एवं विशाल मंदिर के प्रति जन-जन को जोड़ने के लिए यह यात्रा चंडीगढ़ में प्रारम्भ की गई है, इसी प्रकार की 18 यात्रायें पूरे देश मे निकाली जा रही है, जो अग्रवाल समाज को संगठित करने, मंदिर निर्माण में सहयोग करके, अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने एवं सर्वजन के कल्याण हेतु हर नगर, कस्बों में भ्रमण करेंगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ में माँ कुलदेवी की यात्रा का शुभारंभ करना मेरे लिए सोभाग्य की बात है, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी जाति-धर्मों के लोगों को महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, और अग्रोहा नगरी के प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा।

पंचकूला मेयर एवं अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने बताया कि चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आयोजित की जा रही यह यात्रा सम्पूर्ण चंडीगढ़ के विकास एवं चंडीगढ़ वासियों के कल्याण में अहम भूमिका अदा करेगी, अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निकली जा रही इन 18 यात्राओं के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हम 1 करोड़ अग्रवाल परिवारों को अग्रोहा से जोड़ें, और युवा पीढ़ी को समाज के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराएं साथ ही अग्रोहा शक्तिपीठ में बन रहा आद्य महालक्ष्मी जी का विशाल मंदिर की चर्चा सम्पूर्ण देश मे व्यापक रूप से हो सकें अतः हम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के नेतृत्व में इन 18 यात्रओं के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे।
मनीमाजरा में महालक्ष्मी रथयात्रा का महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन के पदाधिकारियों जिसमें चेयरमैन सतबीर गर्ग, नेमचंद गुप्ता, दीप चंद, सुभाष जैन, बलदेव गोयल, रामनिवास कंसल, प्रवीन मित्तल दयाल शरण अग्रवाल आदि अन्य बंधुओ ने सुबह 10:30 बजे भव्य स्वागत किया और पूजा-अर्चना की, साथ ही यात्रा में शामिल सभी बंधुयों को प्रसाद वितरित किया गया। 
यात्रा शुभारंभ में अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ के मुख्य संरक्षक सतप्रकाश अग्रवाल, मुख्य सलाहाकार जगमोहन गर्ग, अशोक जिंदल, अमित जिंदल ,कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग, तरसेम गर्ग ,मीडिया प्रभारी अवनीश बंसल महिला अध्यक्षा डॉक्टर शीनू अग्रवाल, सुशील अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए और माँ कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।