आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सेक्टर 29 ,वार्ड 10 में लगा राशनकार्ड कैम्प आयोजित किया। आप द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम में 14 सीटों व फिर पंजाब विधानसभा में 92 सीटों से बम्पर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं व आम आदमी पार्टी जनसाधारण के लिए जन सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रही है । इसी कड़ी में आज सेक्टर 29 2827 के नागरिकों के लिए राशन कार्ड कैंप लगाकर वार्ड 10 से आप के स्टेट युवा नेता जयदीप मल्होत्रा ने वार्डवासियों बलदेव सिंह, डिम्पी ,नफीसा ,सरबजीत कौर के साथ किया जनसेवा का प्रयास , आपके इलाका नेता जयदीप ने कहा कि बेशक हम वार्ड से चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन नगर निगम में 14 सीटों पर हम काबिज हैं वहल सारे शहर के नागरिकों की सेवा करना हमारा परम धर्म है ।आम आदमी पार्टी जनमानस की सेवा में ही विश्वास रखती है और लगातार सेवा में लगी रहती है।
Trending
- पंचांग, 13 जनवरी 2025
- राम ही रचयिता,राम ही गौरव,राम ही सृष्टि : गजेंद्र सलूजा
- राजस्व अधिकारी 14जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ
- भोला शर्मा लगातार 10वीं बार बने शेख फरीद प्रेस क्लब जैतो के अध्यक्ष
- लोहड़ी धीयां दी’– ‘जन्म और पहचान मां की देन,इसलिए धीयां को जन्म दीजिए’
- आईडब्ल्यूडीसी ने राष्ट्रीय जलमार्गों पर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए कदम उठाए
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उम्मीदवार ने किया दर्जनों गांवों का दौरा