Monday, January 13

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को  सेक्टर 29 ,वार्ड 10 में लगा राशनकार्ड कैम्प  आयोजित किया। आप द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम में  14 सीटों  व फिर पंजाब  विधानसभा में 92  सीटों से बम्पर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं व आम आदमी पार्टी जनसाधारण के लिए जन सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रही है । इसी कड़ी में आज सेक्टर 29 2827 के नागरिकों के लिए राशन कार्ड कैंप लगाकर वार्ड 10 से आप के स्टेट युवा नेता  जयदीप मल्होत्रा  ने वार्डवासियों बलदेव सिंह, डिम्पी ,नफीसा ,सरबजीत कौर के साथ  किया जनसेवा का  प्रयास , आपके इलाका नेता जयदीप ने कहा कि बेशक हम वार्ड से चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन नगर निगम में 14 सीटों पर हम काबिज हैं वहल सारे शहर के नागरिकों की सेवा करना हमारा परम धर्म है  ।आम आदमी पार्टी जनमानस की सेवा में ही विश्वास रखती है और लगातार सेवा में लगी रहती है।