Monday, January 13

शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम शहीदों के सपनों का भारत पंचकूला के सरकारी होटल में आयोजित किया गया ,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई प्रज्वलन में पहला दीपक योगेश्वर शर्मा, संजीव भारद्वाज, शालू गुप्ता, अध्यापिका करमजीत शर्मा,ओपी सिहाग, सत्यनारायण गुप्ता, सुमित ने प्रज्वलित किया। शहीद भगत सिंह, शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव व राजगुरु के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ,दिग्गजों सहित मीडिया जगत, शिक्षा जगत, सिने जगत, समाजसेवी ,आम जनमानस सहित पहुंचे सभी देशभक्तों को कार्यक्रम में तिरंगा भेंटकर व पटका पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया, समाचार क्यारी के मुख्य संपादक राजेश कुमार ने सभी उपस्थित जनोका स्वागत किया। इस अवसर पर गवर्नर हरियाणा द्वारा पुरस्कृत करमजीत शर्मा ने शहीदों की याद में अपना प्रसिद्ध गाना खुद की आवाज में सुना कर लोगों से वाहवाही लूटी। कई बार ऐसा अवसर आया कि पूरा पंडाल भावुक हो उठा उपस्थित लोगों ने आत्ममंथन किया। देश हित में जाति ,धर्म, क्षेत्र से ऊपर उठकर जीने की शपथ ली।

  1. क्षेत्रवाद, जातिवाद, धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट बटोरने वाले राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने की शपथ ली गई
  2. जातिवाद, क्षेत्रवाद, धार्मिक उन्माद ,भेद भाव से ऊपर उठकर देश हित में जीने की शपथ ली गई
  3. लगभग डेढ़ सौ लोगों को राष्ट्रध्वज भेंटकर, तिरंगा पटका पहनाकर देशभक्ति की शपथ दिलाई गई।

 पंचकुला :

पंचकूला के सरकारी टूरिस्ट कंपलेक्स में “शहीदी दिवस” के अवसर पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ से सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज, राजनीतिक दिग्गज, सिनेमा जगत, कला जगत, व्यापारिक जगत, शिक्षा जगत के दिग्गजों ने एक स्वर में भारत माता की जय, जय घोष के नारों के साथ कार्यक्रम आरंभ किया ! पंडाल का माहौल इतना भावुक हुआ की सभी ने मिलकर शपथ ली कि सभी धर्मो जाति के लोगों ने एक साथ जातिवाद, क्षेत्रवाद ,धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पार्टियों का बहिष्कार करेंगे ,देश के गद्दारों से मिलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर लगभग 4 घंटे चले इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने खुलकर अपने मन के विचार व्यक्त किए, शहीदों की शहादत पर नमन कर चिंतन किया गया, “शहीदों के सपनों का भारत “की वर्तमान स्थिति पर सभी लोगों ने सुझाव दिए! देश के हालात वर्तमान में जो है, उनको बताया गया आगे बढ़ने की नीतियों पर चर्चा की गई! उनके समाधान बताए गए, सभी लोगों मे एक जो कांमन बात थी इस देश की राजनीतिक दलो पर सवाल उठाए, इस देश की “समस्याओं का एकमात्र जड़ करप्शन” भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ ली गई! 

इस बारे मे जानकारी देते हुए राजेश शर्मा ने बताया कि आज हम जो स्वतंत्र भारत मे सांस ले रहे है इसके लिए ना जाने हमारे कितने ही वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने शहादत दी है तब जाकर हमें स्वतंत्र भारत मे रहने का अधिकार मिला है।ऐसे मे देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो आपसी मनमुटाव को भुलाकर देश के लिए शहीद होने वाले महान क्रांतिकारियों को अपना प्रेरणास्रोत मानकर देश की उन्नति और विकास मे सहयोग करें।

उन्होने ने बताया कि आज हमें आनेवाली पीढी को अच्छे संस्कारों के साथ साथ ये भी बताना जरूरी है कि हमें आजादी कैसे मिली,आजादी को हम कैसे कायम रख सकते है तथा आजादी का हमारे जीवन मे क्या महत्व है।आज हम आजाद है इतना ही काफी नहीं है।बल्कि हमें सोचना होगा कि हम इस आजादी को कैसे हमेशा कायम रख सकते है।आज विश्व मे कई देश ऐसे भी है जो आजादी मिलने के बाद भी अपनी आजादी को कायम नहीं रख पाए जिसका परिणाम आज पूरी दुनिया के सामने है।आज हमें बच्चों को शिक्षा के साथ साथ देश व समाज के प्रति हमारे मौलिक कर्तव्यों को भी समझाना होगा। राजेश शर्मा ने बताया कि इस तरहा के कार्यक्रम समाज मे बहुत कम ही देखने को मिलते है जिनमे एक मंच पर अलग अलग राजनैतिक विचारधारा के लोग बिना किसी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए इकट्ठा हो तथा सभी मे केवल देशभक्ति की भावना देखने को मिले।उन्होंने युवा पीढी से भी देश की एकता, अखंडता,उन्नति एंव विकास के लिए एकजुट होकर आगे आने का आहवान किया।

अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी दिलवाने वाले वीरों का देश रहेगा सदैव ऋणी : संजीव भारद्वाज

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो खुली हवा मे सांस ले रहे है वो केवल ओर केवल हमारे वीर क्रातिकारी देशभक्तों की बदौलत ही संभव हो पाया है।हमारा देश सदैव देश के लिए हसंते हसंते अपनी जान कुर्बान करने वाले इन वीरों का ऋणी रहेगा।प्रजातंत्र मे सभी को साथ लेकर चलने मे कुछ परेशानी जरूर आती है लेकिन हम सभी मिलकर आगे बढेंगे तो देश की सभी समस्याओं का हल जरूर निकलेगा।उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि हमें प्रतिदिन कम से कम एक काम ऐसा करना चाहिए जो हमारे वीर शहीदों और राष्ट्र के प्रति समर्पित हो।

Yogeshwar Sharma who fought on AAP ticket from Panchkula arrested

सरकार नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे आए युवा : योगेश्वर शर्मा

कार्यक्रम मे विचार रखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा के उतरी जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हम देश के वीर शहीदों का बलिदान कभी नहीं भूल सकते।देश इन वीरों की बदौलत ही खुली हवा मे सांस ले रहा है।आज देश के युवाओं को भ्रष्टाचार और मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता के लिए लडाई लडनी होगी।हमें राजनैतिक द्वैषभावना से उपर उठकर सरकार नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन के लिए लडाई लडनी चाहिए तभी देश आगे बढेगा।

बच्चों को पढाई के साथ साथ वीर शहीदों के जीवन के बारे मे दी जाए शिक्षा : ओपी सिहाग

पंचकूला जेजेपी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ हमारे वीर शहीदों के जीवन और उनके बलिदान की कहानियां बताने की जरूरत है ताकि उनमें देशभक्ति की भावना बढे।हमें राजनैतिक विचारधारा से हटकर देशहित मे एक साथ कदम मिलाकर आगे बढना है तभी वीर शहीदों के स्वंतत्रत भारत,खुशहाल भारत का सपना पूरा होगा।


किसी भी राष्ट्र के नागरिक होते है देश का सबसे मजबूत आधार : संजय राठी

 शहीद सम्मानसमारोह मे अपने विचार रखते हुए हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रधान संजय राठी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का सबसे बडा आधार उस देश के नागरिक होते है।यदि देश के नागरिक देश के प्रति समर्पित और निष्ठावान होंगे तो उस देश को महाशक्तिशाली बनने से कोई नहीं रोक सकता।आज हमारे देश ने बहुत उन्नति की है लेकिन अभी भी हमारे वीर शहीदों ने देश के लिए जो सपना देखा था उसको साकार करने मे हमारे युवा पिछड़े हुए है।देश के हर स्तंभ चाहे न्यायपालिका हो,सरकार हो,मीडिया हो या फिर हमारा समाज सबको एक साथ मिलकर देशहित मे सोचना होगा तभी देश के हर नागरिक को सुलभ न्याय और आवश्यक संसाधन उपलब्ध होगे।

भगत सिंह हमारे हीरो थे, हीरो है और हमेशा हीरो रहेंगे : शालू गुप्ता


 कार्यक्रम मे बोलते हुए मिसेज ट्राईसिटी शालू गुप्ता ने कहा कि हमारा देश भारत सबसे बेहतरीन देश है,जिसका श्रेय हमारे महान क्रातिकारियों को जाता है जिन्होंने इस देश के लिए हसतें हसंते अपने प्राणों की आहुति दे डाली।हमें हमारे वीर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए मिलजुल कर कदम बढाना होगा।हर काम के लिए हम सरकार और राजनैतिक लोंगो को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकतें।यदि कोई गलत करता है तो हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए।भगत सिंह इस देश के करोंड़ों युवाओं के हीरो थे,हीरो है और हमेशा हीरो रहेंगे।

आपको बता दे कि पिछले 25 वर्षो से राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार क्यारी समाज मे निर्भिक एव निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हर वर्ग की आवाज को बुलंद कर रहा है।बात चाहे पत्रकारिता की हो,चाहे समाजसेवा या देशभक्ति की समाचार क्यारी हमेशा से ही प्रेरणास्रोत रहा है।समाचार क्यारी परिवार द्वारा देशभक्ति की भावना की जो अंखड मुहिम चलाई जा रही है आने वाले समय मे ये देश व समाज के लिए देशभक्ति की ऐतिहासिक पहल होगी।

ओपी सिहाग जिला अध्यक्ष जेजेपी पंचकूला, योगेश्वर शर्मा सचिव,उतरी हरियाणा जोन,आम आदमी पार्टी, शालू गुप्ता मिसेज ट्राइसिटी, सत्यनारायण गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, डॉक्टर सारिका तिवारी वरिष्ठ संपादक,पत्रकार, संजय राठी प्रधान हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, शेरावत( मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर के नाना) , केसी भारद्वाज (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ),करमजीत शर्मा राज्यपाल से बेहतरीन गायकी के लिए सम्मानित, सुमित पत्रकार, आशीष शर्मा, अमर, प्रिया, पुरनूर (स्वामी मुद्रक डेमोक्रेटिक फ्रंट), सुनील कुमार, हिमांशु, पवन कुमार, कृपाल भुल्लर, दुलीचंद, विशाल मेहरा, ओंकार सिंह, मनजीत सिंह ,कृष्ण गोयल कांग्रेस, इंद्रजीत सिंह, राकेश, प्रवीण हुड्डा ,सुरेंद्र सिंह नंबरदार, राकेश अग्रवाल ,बिट्टू, गोल्डी राणा ,जगजीत सिंह ,विकी, आरती अरोड़ा ,प्रोफेसर सुल्तान सिंह ,ईश्वर सिंह ,रविकांत स्वामी, बंटू, दर्शन, तरसेम ,हितेश, जंगबहादुर धारीवाल, प्रवीण हुड्डा,विशाल महेश्वरी, विकास कपूर, बिट्टू सडाना,औंकार सिंह सैनी, राकेश कुमार, देवराज शर्म, हितेश कथुरिया,राजदेव (बिट्टू),जितेन्द्र (जौनी),मिस्टर भुल्लर‌। आदि उपस्थित रहे।