बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म RRR ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का फर्स्ड डे फर्स्ट शो देख रहे लोग ट्विटर पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए एसएस राजामौली ने लगभग 5 साल के बाद निर्देशक की कुर्सी संभाली है। अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्रिपल आर (RRR Movie Release) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) जैसे बड़े स्टार्स हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी RRR में अहम रोल अदा किया है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोग सोशल मीडिया पर रामचरण की जबरदस्त अदाकारी को देखकर दंग हैं। वहीं जूनियर एनटीआर के साथ उनकी बॉन्डिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोरोना महामारी की पाबंदियां अब नहीं रहीं, एंटरटेनमेंट शुरू हो चुका है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी रौनक दिखने लगी है। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बंपर सफलता के बाद एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म RRR के क्रेज ने फिल्ममेकर्स के चेहरे पर रौनक ला दी है। ये फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फिल्म का फर्स्ट डे फ्रर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक लगातार ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं।
आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय से सजी फिल्म RRR 25 मार्च को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में एक साथ रिलीज हुई है। सिनेमाघर में फिल्म देख लौटें दर्शक ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर्स की तारीफ में जुटे कई फैंस के पास तो प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ गए हैं। साउथ के एक्टर्स की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया है।
आरआरआर है जबरदस्त – एक फैन ने ट्विटर पर आरआरआर देखने के बाद रिव्यू लिखा, उनका कहना है कि आरआरआर जबरदस्त फिल्म है जिसमें राम चरण की परफॉर्मेंस शानदार है।
आरआरआर की कहानी दो क्रांतकारियों के इर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में राणचरण ने सीताराम राजू और जुनियर एनटीआर ने भीमा का रोल निभाया है। सीताराम राजू और भीमा जिगरी यार है। देश के लिए लड़ते हुए दोनों की जिंदगी में कई तूफान भी आते हैं। दोनों के संघर्ष को एसएस राजमौली ने फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है।
ट्विटर पर RRR के नाम से कई हैशटैग वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया है। RRR का शुरुआती हिस्सा देख चुके लोगों ने का कहना है कि रामचरण की दमदार अदाकारी ने फिल्म में जान भर दी है। साथ ही लोगों ने एसएस राजामौली के निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं।
आरआरआर होगी ब्लॉकबस्टर
आरआरआर देख फैंस थिएटर में नाचने लगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 550 करोड़ के आसपास है। एसएस राजमौली ने फिल्म के वीएफएक्स के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। बात की जाए डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की तो यह काफी मंहगे बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी पर रिलीज करने के राइट्स से ही इस फिल्म ने 890 करोड़ की कमाई कर डाली है।